रायपुर : दिल्ली में शनिवार को हुई बीजेपी की संसदीय चुनाव बोर्ड बैठक के बाद अब 18 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इसमें हिस्सा लेने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन महामंत्री पवन साय शनिवार की शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जीत के दावों को दोहराते हुए कहा कि जो नाम तय होने है, वे सब सर्वे के आधार पर होने हैं. केंद्रीय चुनाव समिति फिल्टर करके ऐसे नाम तय करेगी, जो फिर से चुनाव जीतकर आएंगे. इसके बाद संसदीय चुनाव समिति अंतिम फैसला लेगी.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण यानी 11 अप्रैल को प्रदेश की बस्तर लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. जानकारी के अनुसार पहले चरण में होने वाले चुनाव को लेकर कैंडिडेट के नाम का ऐलान हो सकता है. 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 91 सीट पर चुनाव होना है. जिसमें छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा भी शामिल है. माना जा रहा है बीजेपी पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ के बस्तर सीट से भी प्रत्याशी का नाम शामिल हो सकता है. वर्तमान में बस्तर से बीजेपी के दिनेश कश्यप सांसद हैं.