रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपने प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में शामिल नहीं होने के फरमान जारी किया है, इस पर पार्टी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि, 'डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ताओं के द्वारा गलत भाषा शैली और दुर्व्यवहार को देखते हुए ये फैसला लिया गया है'.
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ की राजनीति में कांग्रेस के द्वारा राजनीति से परे हमारी धार्मिक आस्था जो हमारी परंपरा है उसे आहत किया जा रहा है. जिस तरह से भगवान राम को लेकर हमारे राम-तुम्हारे राम. गांधी जी 150वीं जयंती पर सत्र बुलाकर गोडसे और तमाम प्रकार के सवाल कर के गांधी जी को विवादित करने का प्रयास किया जा रहा है'.
उन्होंने कहा कि, 'डिबेट के अंदर कांग्रेस के प्रवक्ताओं द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार, गलत भाषा शैली को मद्देनजर रखते हुए हमारे प्रदेशाध्यक्ष के द्वारा ये निर्देश जारी किया गया है कि कोई भाजपा प्रवक्ता डिबेट में शामिल नहीं होगा'.