ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में विकास कार्यों पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, पलटवार में सत्तापक्ष ने कहा,- कहां गया 15 सालों का विकास - politics on development works in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार को तीन साल हो चुके हैं. ऐसे में विपक्ष लगातार सरकार के विकास कार्यों को लेकर हमलावर बना हुआ है. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं किया है. बल्कि प्रदेश की भोली भाली को 'चूना' लगाया है. वहीं बीजेपी के सवालों पर कांग्रेस ने भी सादगी से जबाव दिया है. कांग्रेस का कहना है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की 15 साल सरकार थी, उस समय का विकास कहां है?

politics on development works in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में विकास कार्यों पर राजनीति
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 1:32 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 1:37 PM IST

रायपुर: एक के बाद एक आ रही कोरोना की लहर छत्तीसगढ़ सरकार के लिए अवरुद्ध पैदा कर रही है. लगातार कोरोना की वजह से छत्तीसगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर, बड़े निर्माण कार्य थम गए हैं या फिर उसकी गति धीमी पड़ गई है. रायपुर की बात की जाए तो रायपुर में एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य, स्काईवॉक का निर्णय, गोगांव अंडर ब्रिज, गुढ़ियारी अंडर ब्रिज को उखाड़कर दोबारा बनाने का काम सहित तमाम बड़े-बड़े निर्माण कार्य प्रभावित हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में विकास कार्यों पर राजनीति

कहीं उल्टा ना पड़ जाए पांसा

जिस तरह से कोरोना बढ़ता जा रहा है उसका असर कहीं ना कहीं कांग्रेस सरकार की सेहत पर भी पड़ सकता है. क्योंकि कोरोना की वजह से प्रभावित हो रहा है इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास कार्य कहीं ना कहीं आने वाले समय में कांग्रेस के राजनीतिक भविष्य पर उलटा असर डाल सकता है. साथ ही छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को भी प्रभावित कर सकता है.

जिनकी जमीन से रोशन कोयला पावर प्लांट, भूमिपुत्रों का जीवन अंधकारमय? नौकरी के इंतजार में जवानी कटी

ओमिक्रोन की दस्तक ने बढ़ाई चिंता

छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है. इसका पहला मरीज बिलासपुर में मिला है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में आ गया है. सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके अलावा विभिन्न आयोजनों पर भी रोक लगाई गई है. नाइट कर्फ्यू लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं, साथ ही कई और कोरोना गाइडलाइन जारी की गई है. हालांकि वर्तमान में आर्थिक गतिविधियों पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है. बावजूद इसके संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में यह भी कोरोना से प्रभावित हो सकते हैं.

विकास के पहिए हुए जाम

जबकि सरकार पहले ही कह चुकी है कि कोरोना महामारी की वजह से कई निर्माण कार्य रोक दिए गए थे या फिर कुछ की गति धीमी हो गई है. जैसे-तैसे कुछ दिनों पहले पुनः निर्माण कार्यों को शुरू किया गया था. लेकिन ओमिक्रोन वेरिएंट मिलने के बाद दोबारा यही स्थिति निर्मित होती दिख रही है.

chhattisgarh Road Accidents 2021: पिछले साल सड़क हादसों में 5 हजार से ज्यादा की गई जान

बीजेपी पर भूपेश सरकार पर सीधा हमला

हालांकि निर्माण कार्य पर रोक लगने या फिर उसकी गति धीमी होने को लेकर भाजपा ने सीधे तौर पर कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने का कहना है कि कोरोना की वजह से देश में विकास के कार्य पर कोई रोक नहीं लगाई गई है और न ही यह किसी तरह से प्रभावित हुआ है. लगातार केंद्र सरकार शिलान्यास और लोकार्पण कर रही हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ में यह पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है. बीजेपी नेता का आरोप है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार रमन सरकार के दौरान निर्मित कार्यों को भी पूरा नहीं कर सकी है और पूरे हुए कार्यों का लोकार्पण भी अब तक नहीं हो सका है. नए काम शुरू करने की बात तो दूर की है.

कहां उड़ गई विकास की चिड़िया?

उपासने का कहना है कि अब कांग्रेस के विकास की चिड़िया कहां उड़ गई है. जो वह भाजपा शासनकाल में ढूंढते थे. 15 साल के विकास की चिड़िया तो दिख रही है. लेकिन कांग्रेस की विकास की चिड़िया नजर नहीं आ रही है. उपासने ने कहा कि सरकार के पास विकास की कोई कार्य योजना ही नहीं है. इन्होंने पिछले 3 साल के अपने कार्यकाल में सिर्फ कर्ज लिया है.

भूपेश सरकार में सक्षम हुआ किसान और आम आदमी

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ठाकुर का कहना है कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने लोगों को रोजगार देने का काम किया था. इस तरह से सीएम ने लोगों को मजबूत बनाने पर जोर दिया था. साथ ही किसानों को मजबूत किया है. मनरेगा के माध्यम से सभी सबसे ज्यादा रोजगार मुहैया कराए गए हैं. इसके अलावा भी बहुत से कार्य सरकार की ओर से किया गया है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जब कोरोना की वजह से देश के अन्य राज्य आर्थिक मंदी से गुजर रहे थे. उस दौरान छत्तीसगढ़ की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर थी.

कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार

आज कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने उल्टे बीजेपी पर सवाल दागते हुए पूछा है कि पहले भाजपा यह बताएं कि इन 7 सालों में नरेंद्र मोदी की सरकार ने क्या काम किया है. मोदी के 7 साल के कार्यकाल में सिर्फ सड़कों का नाम बदला है. कांग्रेस सरकार के समय बने सरकारी संपत्तियों को बेचने का काम मोदी सरकार कर रही है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, ट्रेन टेलीफोन विभाग सहित सरकारी उपक्रम को मोदी सरकार बेच रहे हैं.

खेत में नर कंकाल: टावर लोकेशन के आधार पर मोबाइल नंबर से सुराग लगा रही पुलिस

बीजेपी की सरकार में क्यों अटके पड़े थे विकास कार्य

बीजेपी को बताना चाहिए कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 7 साल में क्या भिलाई स्टील प्लांट की तर्ज पर कोई प्लांट बनाया है या फिर कांग्रेस सरकार के द्वारा बनाए गए संयंत्र की तर्ज पर कोई अन्य संयंत्र स्थापित किया है. भाजपा नेताओं को इसके बारे में जानकारी देना चाहिए नरेंद्र मोदी द्वारा जो भी शिलान्यास और लोकार्पण किया जा रहा है, वह तो मनमोहन सरकार के समय के स्वीकृत या बने हुए हैं.

कांग्रेस को हो सकता है नफा नुकसान

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा 15 साल के वनवास के बाद कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की है. 5 सालों में बेहतर काम कर प्रदेश की जनता के दिलों में अपनी जगह बनाना चाहती है. 3 साल कांग्रेस सरकार के बीत चुके हैं और अब 2 साल ही शेष रह गए हैं. जिसमें से अंतिम साल चुनावी प्रक्रिया और आचार संहिता में गुजर जाएगा. कांग्रेस सरकार को काम करने के लिए महज 1 साल का ही समय बचा है. लेकिन अब देखने वाली बात है कि इस समय में कांग्रेस प्रदेश की जनता के दिलों में अपने विकास कार्यों की वजह से जगह बनाने में कामयाब होती है या फिर उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है, यह समय ही बताएगा.

रायपुर: एक के बाद एक आ रही कोरोना की लहर छत्तीसगढ़ सरकार के लिए अवरुद्ध पैदा कर रही है. लगातार कोरोना की वजह से छत्तीसगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर, बड़े निर्माण कार्य थम गए हैं या फिर उसकी गति धीमी पड़ गई है. रायपुर की बात की जाए तो रायपुर में एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य, स्काईवॉक का निर्णय, गोगांव अंडर ब्रिज, गुढ़ियारी अंडर ब्रिज को उखाड़कर दोबारा बनाने का काम सहित तमाम बड़े-बड़े निर्माण कार्य प्रभावित हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में विकास कार्यों पर राजनीति

कहीं उल्टा ना पड़ जाए पांसा

जिस तरह से कोरोना बढ़ता जा रहा है उसका असर कहीं ना कहीं कांग्रेस सरकार की सेहत पर भी पड़ सकता है. क्योंकि कोरोना की वजह से प्रभावित हो रहा है इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास कार्य कहीं ना कहीं आने वाले समय में कांग्रेस के राजनीतिक भविष्य पर उलटा असर डाल सकता है. साथ ही छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को भी प्रभावित कर सकता है.

जिनकी जमीन से रोशन कोयला पावर प्लांट, भूमिपुत्रों का जीवन अंधकारमय? नौकरी के इंतजार में जवानी कटी

ओमिक्रोन की दस्तक ने बढ़ाई चिंता

छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है. इसका पहला मरीज बिलासपुर में मिला है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में आ गया है. सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके अलावा विभिन्न आयोजनों पर भी रोक लगाई गई है. नाइट कर्फ्यू लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं, साथ ही कई और कोरोना गाइडलाइन जारी की गई है. हालांकि वर्तमान में आर्थिक गतिविधियों पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है. बावजूद इसके संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में यह भी कोरोना से प्रभावित हो सकते हैं.

विकास के पहिए हुए जाम

जबकि सरकार पहले ही कह चुकी है कि कोरोना महामारी की वजह से कई निर्माण कार्य रोक दिए गए थे या फिर कुछ की गति धीमी हो गई है. जैसे-तैसे कुछ दिनों पहले पुनः निर्माण कार्यों को शुरू किया गया था. लेकिन ओमिक्रोन वेरिएंट मिलने के बाद दोबारा यही स्थिति निर्मित होती दिख रही है.

chhattisgarh Road Accidents 2021: पिछले साल सड़क हादसों में 5 हजार से ज्यादा की गई जान

बीजेपी पर भूपेश सरकार पर सीधा हमला

हालांकि निर्माण कार्य पर रोक लगने या फिर उसकी गति धीमी होने को लेकर भाजपा ने सीधे तौर पर कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने का कहना है कि कोरोना की वजह से देश में विकास के कार्य पर कोई रोक नहीं लगाई गई है और न ही यह किसी तरह से प्रभावित हुआ है. लगातार केंद्र सरकार शिलान्यास और लोकार्पण कर रही हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ में यह पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है. बीजेपी नेता का आरोप है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार रमन सरकार के दौरान निर्मित कार्यों को भी पूरा नहीं कर सकी है और पूरे हुए कार्यों का लोकार्पण भी अब तक नहीं हो सका है. नए काम शुरू करने की बात तो दूर की है.

कहां उड़ गई विकास की चिड़िया?

उपासने का कहना है कि अब कांग्रेस के विकास की चिड़िया कहां उड़ गई है. जो वह भाजपा शासनकाल में ढूंढते थे. 15 साल के विकास की चिड़िया तो दिख रही है. लेकिन कांग्रेस की विकास की चिड़िया नजर नहीं आ रही है. उपासने ने कहा कि सरकार के पास विकास की कोई कार्य योजना ही नहीं है. इन्होंने पिछले 3 साल के अपने कार्यकाल में सिर्फ कर्ज लिया है.

भूपेश सरकार में सक्षम हुआ किसान और आम आदमी

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ठाकुर का कहना है कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने लोगों को रोजगार देने का काम किया था. इस तरह से सीएम ने लोगों को मजबूत बनाने पर जोर दिया था. साथ ही किसानों को मजबूत किया है. मनरेगा के माध्यम से सभी सबसे ज्यादा रोजगार मुहैया कराए गए हैं. इसके अलावा भी बहुत से कार्य सरकार की ओर से किया गया है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जब कोरोना की वजह से देश के अन्य राज्य आर्थिक मंदी से गुजर रहे थे. उस दौरान छत्तीसगढ़ की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर थी.

कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार

आज कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने उल्टे बीजेपी पर सवाल दागते हुए पूछा है कि पहले भाजपा यह बताएं कि इन 7 सालों में नरेंद्र मोदी की सरकार ने क्या काम किया है. मोदी के 7 साल के कार्यकाल में सिर्फ सड़कों का नाम बदला है. कांग्रेस सरकार के समय बने सरकारी संपत्तियों को बेचने का काम मोदी सरकार कर रही है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, ट्रेन टेलीफोन विभाग सहित सरकारी उपक्रम को मोदी सरकार बेच रहे हैं.

खेत में नर कंकाल: टावर लोकेशन के आधार पर मोबाइल नंबर से सुराग लगा रही पुलिस

बीजेपी की सरकार में क्यों अटके पड़े थे विकास कार्य

बीजेपी को बताना चाहिए कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 7 साल में क्या भिलाई स्टील प्लांट की तर्ज पर कोई प्लांट बनाया है या फिर कांग्रेस सरकार के द्वारा बनाए गए संयंत्र की तर्ज पर कोई अन्य संयंत्र स्थापित किया है. भाजपा नेताओं को इसके बारे में जानकारी देना चाहिए नरेंद्र मोदी द्वारा जो भी शिलान्यास और लोकार्पण किया जा रहा है, वह तो मनमोहन सरकार के समय के स्वीकृत या बने हुए हैं.

कांग्रेस को हो सकता है नफा नुकसान

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा 15 साल के वनवास के बाद कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की है. 5 सालों में बेहतर काम कर प्रदेश की जनता के दिलों में अपनी जगह बनाना चाहती है. 3 साल कांग्रेस सरकार के बीत चुके हैं और अब 2 साल ही शेष रह गए हैं. जिसमें से अंतिम साल चुनावी प्रक्रिया और आचार संहिता में गुजर जाएगा. कांग्रेस सरकार को काम करने के लिए महज 1 साल का ही समय बचा है. लेकिन अब देखने वाली बात है कि इस समय में कांग्रेस प्रदेश की जनता के दिलों में अपने विकास कार्यों की वजह से जगह बनाने में कामयाब होती है या फिर उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है, यह समय ही बताएगा.

Last Updated : Jan 6, 2022, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.