ETV Bharat / state

Mallikarjun Kharge: 24 साल बाद कांग्रेस को मिला पहला गैर गांधी अध्यक्ष, बयानबाजी का दौर भी शुरू

Bjp attacks on Mallikarjun Kharge मल्लिकार्जुन खड़गे के नए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस मजबूत होगी. तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मल्लिकार्जुन खड़के पर तंज कसते हुए कहा कि पर्दे के पीछे से या पर्दे के बाहर से एक परिवार ही पूरे कांग्रेस को चलाता है. छग पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तो खड़गे को गांधी परिवार का मुखौटा बताया है.

The era of rhetoric started on Kharge
खड़गे पर बयानबाजी का दौर शुरू
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 5:15 PM IST

रायपुर/बिलासपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में अध्यक्ष पद का चुनाव सम्पन्न हो गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़के को कांग्रेस ने अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. देशभर में हुए मतदान में 9385 वोट डाले गए. जिसमें करीब 8 हजार वोटों से खड़के ने शशि थरूर को राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में मात दी. इस जीत पर जहां कांग्रेस में खुशियां मनाई जा रही है और फटाखे फोड़े गए है. मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने पर छत्तीसगढ़ में पक्ष विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर चल पड़ा है. politics high in chhattisgarh

खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस होगी मजबूत: छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया प्रभारी सुशील आनंद ने कहा " निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी ने साबित कर दिया कि लोकतंत्र की जड़ें कहीं पर मजबूत है, तो कांग्रेस में मजबूत है. मल्लिकार्जुन खड़के को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भरपूर समर्थन दिया. अधिकतर डेलीगेट्स ने मल्लिकार्जुन खड़के के पक्ष में मतदान किया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस उन्हें बधाई देती है. उनके नेतृत्व में कांग्रेस और मजबूत होगी. 2024 का चुनाव हम उनके नेतृत्व में फतह करेंगे. 2023 विधानसभा चुनाव में भी एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी."

यह भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने, 7897 वोट मिले, थरूर को 1072 वोट

पर्दे के पीछे से या पर्दे के बाहर, एक परिवार पूरे कांग्रेस को करता है कंट्रोल: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़के पर तंज कसते हुए कहा "कांग्रेस पार्टी एक परिवार की पार्टी है. पर्दे के पीछे से या पर्दे के बाहर से एक परिवार ही पूरे कांग्रेस को चलाता है. इसलिए कांग्रेस को इससे कोई लाभ होने वाला नहीं है. Bjp attacks on Mallikarjun Kharge

केवल मुखौटा बनकर न रह जाएं खड़गे: पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि "नए अध्यक्ष केवल मुखौटा बनकर न रह जाएं. गांधी परिवार का मुखौटा बनने से कांग्रेस को कोई लाभ नहीं होने वाला है. कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो चुका है. जिस तरह चुनाव पर्यवेक्षकों का बयान आया था, अध्यक्ष कोई भी बने पार्टी में गांधी परिवार का जोर रहेगा. ऐसे में आगे देखना होगा नए अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी में जोर किसका चलता है." Bjp attacks on Mallikarjun Kharge

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के मतदान की प्रक्रिया 17 अक्टूबर को पूरी की गई थी. आज मतगणना पूरी होने के तुरंत बाद मल्लिकार्जुन खड़के के निवास पर छत्तीसगढ़ की ओर से मोहन मरकाम और चावला ने उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. छत्तीसगढ़ में 17 अक्टूबर को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेशभर से 311 कांग्रेसी मतदाताओं ने मतदान किया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित तमाम मंत्री, विधायक, पदाधिकारी और प्रदेश कांग्रेस के डेलीगेट वोटिंग में शामिल थे.

रायपुर/बिलासपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में अध्यक्ष पद का चुनाव सम्पन्न हो गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़के को कांग्रेस ने अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. देशभर में हुए मतदान में 9385 वोट डाले गए. जिसमें करीब 8 हजार वोटों से खड़के ने शशि थरूर को राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में मात दी. इस जीत पर जहां कांग्रेस में खुशियां मनाई जा रही है और फटाखे फोड़े गए है. मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने पर छत्तीसगढ़ में पक्ष विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर चल पड़ा है. politics high in chhattisgarh

खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस होगी मजबूत: छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया प्रभारी सुशील आनंद ने कहा " निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी ने साबित कर दिया कि लोकतंत्र की जड़ें कहीं पर मजबूत है, तो कांग्रेस में मजबूत है. मल्लिकार्जुन खड़के को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भरपूर समर्थन दिया. अधिकतर डेलीगेट्स ने मल्लिकार्जुन खड़के के पक्ष में मतदान किया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस उन्हें बधाई देती है. उनके नेतृत्व में कांग्रेस और मजबूत होगी. 2024 का चुनाव हम उनके नेतृत्व में फतह करेंगे. 2023 विधानसभा चुनाव में भी एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी."

यह भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने, 7897 वोट मिले, थरूर को 1072 वोट

पर्दे के पीछे से या पर्दे के बाहर, एक परिवार पूरे कांग्रेस को करता है कंट्रोल: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़के पर तंज कसते हुए कहा "कांग्रेस पार्टी एक परिवार की पार्टी है. पर्दे के पीछे से या पर्दे के बाहर से एक परिवार ही पूरे कांग्रेस को चलाता है. इसलिए कांग्रेस को इससे कोई लाभ होने वाला नहीं है. Bjp attacks on Mallikarjun Kharge

केवल मुखौटा बनकर न रह जाएं खड़गे: पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि "नए अध्यक्ष केवल मुखौटा बनकर न रह जाएं. गांधी परिवार का मुखौटा बनने से कांग्रेस को कोई लाभ नहीं होने वाला है. कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो चुका है. जिस तरह चुनाव पर्यवेक्षकों का बयान आया था, अध्यक्ष कोई भी बने पार्टी में गांधी परिवार का जोर रहेगा. ऐसे में आगे देखना होगा नए अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी में जोर किसका चलता है." Bjp attacks on Mallikarjun Kharge

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के मतदान की प्रक्रिया 17 अक्टूबर को पूरी की गई थी. आज मतगणना पूरी होने के तुरंत बाद मल्लिकार्जुन खड़के के निवास पर छत्तीसगढ़ की ओर से मोहन मरकाम और चावला ने उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. छत्तीसगढ़ में 17 अक्टूबर को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेशभर से 311 कांग्रेसी मतदाताओं ने मतदान किया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित तमाम मंत्री, विधायक, पदाधिकारी और प्रदेश कांग्रेस के डेलीगेट वोटिंग में शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.