रायपुर: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Election 2023) के दौरान महिलाओं के आरक्षण को लेकर कांग्रेस की दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाने लगा है. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40% सीटों के लिए टिकट देने का कांग्रेस ऐलान किया है जिसका छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वागत किया है.
लेकिन जब छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष में 40% महिलाओं को टिकट देने की बात की गई. तो इस पर सीएम बघेल ने चुप्पी साध ली उन्होंने कहा कि अभी उत्तर प्रदेश में चुनाव हो रहा है, वहां इसका स्वागत है, जब बाद में छत्तीसगढ़ में चुनाव होगा तो इस पर सवाल कीजिएगा.
40% टिकट देना है चुनावी हथकंडा: शालिनी राजपूत
सीएम बघेल के इस बयान को भाजपा ने लपक लिया है. भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा, प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर कह रही है कि महिलाओं को 40% आरक्षण दिया जाएगा. लेकिन 60 साल में कांग्रेस ने महिलाओं के लिए क्या किया. इस आरक्षण पर विचार क्यों नहीं किया. जबकि भाजपा सरकार लगातार महिलाओं के हित में काम कर रही है. शालिनी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा चुनाव के दौरान कई बड़े वादे करती है लेकिन बाद में उसे पूरा नहीं करती है और उसी कड़ी में कांग्रेस के इस निर्णय को भी देखा जा रहा है.
2018 में सबसे ज्यादा महिला विधायक पहुंची विधानसभा
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में सबसे ज्यादा महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. यह संख्या 13 थी जो कि राज्य गठन के बाद पहली बार देखने को मिली. प्रथम विधानसभा सत्र में 6 महिला सदस्य विधायक बनी थी. वह दूसरे विधानसभा 2003 में भी 6 महिला सदस्यों ने जीत हासिल की थी. इसके बाद तीसरे विधानसभा 2008 में 12 और चतुर्थ विधानसभा 2013 में 10 महिला सदस्य विधानसभा पहुंची थी. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान 13 महिला विधायकों ने जीत हासिल की. जिसमें 10 कांग्रेस की एक भाजपा की, एक जोगी कांग्रेस एवं एक बहुजन समाजवादी पार्टी की महिला विधायक है.
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 12 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को उतारा था. जिसमें से 10 महिलाओं ने जीत हासिल की थी. केवल दंतेवाड़ा में देवती कर्मा और राजनंदगांव से करुणा शुक्ला को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि बाद में हुए उपचुनाव में देवती कर्मा ने जीत हासिल करते हुए विधायक की कुर्सी पर अपना कब्जा जमा लिया था.
कांग्रेस ने 12% से अधिक महिलाओं को टिकट दिया. जिसमें से 83% से अधिक महिलाओं ने जीत हासिल की. भाजपा की बात की जाए तो 14 महिला उम्मीदवारों को उतारा गया था. इनमें से केवल 1 महिला उम्मीदवार ने ही जीत हासिल की. बहुजन समाज पार्टी से पांच और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से 3 महिला उम्मीदवार मैदान में थे.
यूपी पैटर्न हुआ लागू, तो छत्तीसगढ़ में 36 महिलाओं को कांग्रेस देगी टिकट
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 40% टिकट महिलाओं को देने का ऐलान किया है. वर्तमान में उत्तर प्रदेश विधानसभा में 403 सीट है. इसके हिसाब से 40% सीट यानी कि 161 महिला प्रत्याशियों को कांग्रेस टिकट देने जा रही है. यदि इसी फार्मूले को छत्तीसगढ़ में अपनाया गया तो यहां पर वर्तमान में 90 विधानसभा सीटें हैं और इस फार्मूले के अनुसार यहां पर 36 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को उतारना होगा.