रायपुर: शहर के वार्ड नंबर 32 माहर्षि वाल्मिकी वार्ड में पुनर्मतदान की प्रक्रिया जारी है. इस बीच मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता मतदान केंद्र के बाहर भिड़ गए हैं.
मतदान प्रक्रिया जारी
नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 32 के मतदान केंद्र क्रमांक 399 में सोमवार को पुनर्मतदान जारी है. सुबह 8 से शाम पांच बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी. वार्ड में रहने वाले मतदाताओं के लिए अवकाश की भी घोषणा की गई है. 24 दिसंबर को सभी 2 हजार 840 वार्डो के लिए होगी मतगणना.
बता दें कि मतदान के दौरान हुई गड़बड़ी के कारण वार्ड में फिर से मतदान कराया जा रहा है.