ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में नया राशन कार्ड नहीं बन रहा, पुराने का हो रहा है नवीनीकरण: खाद्य विभाग - Food department

छत्तीसगढ़ सरकार ने पुराने राशन कार्ड को बदल नया राशन कार्ड बनाने का आदेश दिया है. लोगों में नये राशन कार्ड को लेकर भ्रम की स्थिति है, जबकि खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी नए राशन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं, बल्कि पुराने राशन कार्ड को ही नए तरीके से बना कर उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है.

राशन कार्ड
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 2:11 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड नवीनीकरण के आदेश के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गया है. भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि राशन कार्ड का नवीनीकरण सिर्फ मुख्यमंत्री की तस्वीर कार्ड पर छापने के लिए किया जा रहा है. वहीं कांग्रेस इसे बीजेपी की कुंठित मानसिकता बता रही है.

छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड पर सियासत

दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने पुराने राशन कार्ड को बदल नया राशन कार्ड बनाने का आदेश दिया है. लोगों में नये राशन कार्ड को लेकर भ्रम की स्थिति है, जबकि खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी नए राशन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं, बल्कि पुराने राशन कार्ड को ही नए तरीके से बना कर उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है.


नया राशन कार्ड नहीं बन रहा
रायपुर के खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया कहते हैं राशन कार्ड को लेकर लोगों में कई तरह के भ्रम हैं, हालांकि अभी नए राशन कार्ड नहीं बनाया जा रहे हैं, पुराने कार्डों को ही नया बना कर दिया जा रहा है. रायपुर में कुल 3 लाख 63 हजार 393 राशन कार्ड जारी है, जिससे 14 लाख 6 हजार 73 सदस्य लाभांवित हो रहे हैं. नये राशन कार्ड के लिए वर्तमान में 3 लाख 63 हजार 393 राशन कार्ड के बदले 1 लाख 41 हजार 217 आवेदन अभी तक मिले हैं.

मुख्यमंत्री की तस्वीर के लिए राशन कार्ड नवीनीकरण
इधर, राशन कार्ड नवीनीकरण को लेकर लोगों में भ्रम के चलते कई तरह की परेशानी आ रही है. भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नए राशन कार्ड सिर्फ राशन कार्ड के ऊपर मुख्यमंत्री की तस्वीर लगाने के लिए बनाया जा रहा है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया को राशन कार्ड के फार्म जमा करने के लिए अपनाई जा रही प्रक्रिया को देखना चाहिए. इससे उन्हें गरीबों को हो रही परेशानियों का पता चल गाएगा.

बीजेपी नेता सत्ता के लिए परेशान
वहीं कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पूर्व सरकार के मंत्री के तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने अनाज और राशन के नाम पर हजारों करोड़ का नान घोटाला किया है. इतना ही नहीं राशन कार्ड के नाम पर मनमाने तरीके से अलग-अलग रंगों के राशन कार्ड चुनाव के पहले बनाए जाते थे और चुनाव के बाद इन राशन कार्डों को अपात्र कर दिया जाता था. उन्होंने कहा कि 15 साल की सत्ता जाने के बाद भाजपा के नेता सत्ता के लिए परेशान हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड नवीनीकरण के आदेश के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गया है. भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि राशन कार्ड का नवीनीकरण सिर्फ मुख्यमंत्री की तस्वीर कार्ड पर छापने के लिए किया जा रहा है. वहीं कांग्रेस इसे बीजेपी की कुंठित मानसिकता बता रही है.

छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड पर सियासत

दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने पुराने राशन कार्ड को बदल नया राशन कार्ड बनाने का आदेश दिया है. लोगों में नये राशन कार्ड को लेकर भ्रम की स्थिति है, जबकि खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी नए राशन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं, बल्कि पुराने राशन कार्ड को ही नए तरीके से बना कर उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है.


नया राशन कार्ड नहीं बन रहा
रायपुर के खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया कहते हैं राशन कार्ड को लेकर लोगों में कई तरह के भ्रम हैं, हालांकि अभी नए राशन कार्ड नहीं बनाया जा रहे हैं, पुराने कार्डों को ही नया बना कर दिया जा रहा है. रायपुर में कुल 3 लाख 63 हजार 393 राशन कार्ड जारी है, जिससे 14 लाख 6 हजार 73 सदस्य लाभांवित हो रहे हैं. नये राशन कार्ड के लिए वर्तमान में 3 लाख 63 हजार 393 राशन कार्ड के बदले 1 लाख 41 हजार 217 आवेदन अभी तक मिले हैं.

मुख्यमंत्री की तस्वीर के लिए राशन कार्ड नवीनीकरण
इधर, राशन कार्ड नवीनीकरण को लेकर लोगों में भ्रम के चलते कई तरह की परेशानी आ रही है. भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नए राशन कार्ड सिर्फ राशन कार्ड के ऊपर मुख्यमंत्री की तस्वीर लगाने के लिए बनाया जा रहा है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया को राशन कार्ड के फार्म जमा करने के लिए अपनाई जा रही प्रक्रिया को देखना चाहिए. इससे उन्हें गरीबों को हो रही परेशानियों का पता चल गाएगा.

बीजेपी नेता सत्ता के लिए परेशान
वहीं कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पूर्व सरकार के मंत्री के तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने अनाज और राशन के नाम पर हजारों करोड़ का नान घोटाला किया है. इतना ही नहीं राशन कार्ड के नाम पर मनमाने तरीके से अलग-अलग रंगों के राशन कार्ड चुनाव के पहले बनाए जाते थे और चुनाव के बाद इन राशन कार्डों को अपात्र कर दिया जाता था. उन्होंने कहा कि 15 साल की सत्ता जाने के बाद भाजपा के नेता सत्ता के लिए परेशान हैं.

Intro:cg_rpr_02_rasan_card_reneval_spl_7203517


(राजेश मूणत की बाईट खबर के साथ अटैच है, और बाकी दो बाईट, पीटीसी और विजुअल लाइव यू से भेजी है)

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से राशन कार्ड बनाने को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाने लगी है। दरअसल राज्य सरकार की ओर से राशन कार्डों के नवीनीकरण का काम चल रहा है, इससे अब लोगों को परेशानी के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। विपक्ष में बैठी भाजपा ने आरोप लगाया है कि राशन कार्ड का नवीनीकरण केवल मुख्यमंत्री की तस्वीर छपाकर कार्ड बांटने के लिए किया जा रहा है । वहीं कांग्रेस ने इसे भाजपा के कुंठित मानसिकता करार दिया है. Body:

वीओ -1

धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश में पूरी राजनीति धान और किसान के इर्द-गिर्द घूमती है । अब किसानों की तमाम समस्याओं के निराकरण के बाद राशन कार्ड के नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन इस राशन कार्ड नवीनीकरण करने को लेकर आरोपों और राजनीतिक सियासत का दौर शुरू हो चुका है। दरअसल राज्य सरकार की ओर से प्रदेशभर में पुराने राशन कार्ड को बदल कर नया राशन कार्ड बनाने का काम चल रहा है। इसे लेकर कई तरह की विसंगतियां भी है, लोगों को इस तरह के भ्रम है कि नया राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं जबकि खाद्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो अभी नए राशन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं, बल्कि पुराने राशन कार्ड को ही नए तरीके से बना कर उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। रायपुर की बात की जाए तो रायपुर में कुल 3 लाख 63 हजार 393 राशन कार्ड है, इनमें 14 लाख 6 हजार 73 सदस्य शामिल है। कुल 3 लाख 63 हजार 393 राशन कार्ड में 1 लाख 41 हजार 217के आवेदन प्राप्त हो चुके है। और बचे हुए उपभोक्ताओं को भी आवेदन के लिए समय दिया जा रहा है । रायपुर के खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया ने ईटीवी भारत को बताया कि राशन कार्ड को लेकर लोगों को कई तरह के भ्रम है फिलहाल अभी किसी तरह के नए राशन कार्ड नहीं बनाया जा रहे हैं केवल पुराने कारणों को ही नया बना कर दिया जा रहा है। जो लोग आवेदन से चूक गए हैं या नहीं दे पाए हैं। उनके आवेदन दे जरूर स्वीकार किए जाएंगे लोगों को इसके लिए समय दिया जाएगा।

बाइट अनुराग भदौरिया, खाद्य नियंत्रक, रायपुर

वीओ 2

वही राशन कार्ड के नवीनीकरण को लेकर लोगो मे भ्रम होने के चलते कई तरह की परेशानी आ रही है। भारतीय जनता पार्टी ने तो सरकार पर आरोप लगाया है कि नए राशन कार्ड केवल इसलिए बनाए जा रहे हैं कि इन राशन कार्ड ऊपर मुख्यमंत्री की तस्वीर चस्पा हो सके। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा है कि राशन कार्ड नवीनीकरण के नाम पर प्रदेश भर के गरीबों का हाल बेहाल वह भी सिर्फ इसलिए कि राशन कार्ड पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो लग जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया को राशन कार्ड के फार्म और जमा करने तथा उस पर अपनायी जा रही प्रक्रिया को एक बार देख लें। तो शायद उन्हें गरीबों को हो रहे दिक्कतों थे जमीनी स्तर पर अंदाजा हो जाय। वे कहते है कि पिछली सरकार में राशन कार्ड में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का फोटो नही होता था। ऐसा भी नहीं था फिर राशन का नवीनीकरण क्यों किया जा रहा है इस बात जवाब प्रदेश की जनता को देना चाहिए। राशन कार्ड नवीनीकरण का यह खेल क्यों और किस लिए समझ से परे है। जबकि नये कार्ड छपवाने के लिए प्रदेश की जनता की गाढ़ी पसीने की कमाई लगेगी। सिर्फ अपनी फोटो छपवाने के लिए यदि यह प्रक्रिया अपनाई गई है तो भारतीय जनता पार्टी इसका पूरजोर विरोध करती है और प्रदेश सरकार से यह मांग करती है कि छत्तीसगढ़ वासियों की पसीने की कमाई को अपना फोटो छपवाने में बरबाद न करे।

बाईट- राजेश मूणत, पूर्व मंत्री, छत्तीसगढ़

वीओ 2

वही कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पूर्व सरकार के मंत्री के तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने अनाज और राशन के नाम पर हजारों करोड़ का नाम घोटाला तक कर दिया है। इतना ही नहीं राशन कार्ड के नाम पर मनमाने तरीके से अलग-अलग रंगों के राशन कार्ड चुनाव के पहले बनाए जाते थे और चुनाव के बाद इन राशन कार्डों को अपात्र कर दिया जाता था। 15 साल की सत्ता सरकार छीन जाने के बाद अब भाजपा के मंत्री रहे तमाम नेताओं की खीज निकल रही है।

बाईट- सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी

Conclusion:फाइनल वीओ
इस तरह से राशन कार्ड नवीनीकरण का काम तो जोर शोर से चल रहा है जिसमें प्रदेश भर में पुराने राशन कार्ड को बदलकर नए राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। लेकिन कहीं ना कहीं इसमें लोगों को यह भ्रम है कि अभी नए राशन कार्ड बनाए जाने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं, यही वजह है कि लोग राशन कार्ड के नवीनीकरण में ही नए हितग्राही जोड़ने के लिए भीड़ बढ़ा रहे हैं। साथ ही राशन कार्ड पर हो रही राजनीति में देखा जाए तो इसके बहाने ही सही आने वाले नगरी निकाय चुनाव में राशन कार्ड एक बड़ा मुद्दा जरूर हो सकता है। यही वजह है कि इस मुद्दे को विपक्ष भी हाथ से जाने नहीं देना चाहता।

पीटीसी

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.