ETV Bharat / state

कांग्रेस 20 और भाजपा ने की 21 घोषणाएं, किसका घोषणा पत्र है मजबूत? इस रिपोर्ट में देखिए

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले बीजेपी फिर सत्ताधारी कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. जिसके बाद कांग्रेस-भाजपा के बीच घोषणा पत्र को लेकर कंपटीशन शुरु हो गया है कि किसका घोषणा पत्र ज्यादा मजबूत है और किसका कमजोर है. किसने ज्यादा घोषणाएं की है, किसने कम की है. किसकी घोषणाएं असरदार हैं और किसकी नहीं. तो आइए एकव नजर डालते हैं दोनों पार्टीयों के घोषणापत्र पर और जानने की कोशिश करते हैं कि किसके दावे में है दम.

कांग्रेस और बीजेपी का घोषणा पत्र
कांग्रेस और बीजेपी का घोषणा पत्र
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 6, 2023, 2:38 PM IST

रायुपर: छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में 20 घोषणाएं की हैं. वहीं भाजपा के घोषणा पत्र में 21 घोषणाएं की गई हैं. इन दोनों राजनीतिक दलों द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर राजनीति भी शुरु हो गई है. दोनों दलों के नेता जनसभाओं में अपने घोषणाओं को दूसरे दलों से बेहतर बताने की कोशिश कर रहे हैं.

भाजपा और कांग्रेस के बीच कंपटीशन: शराबबंदी मामले को लेकर राजनीतिक जानकार एवं वरिष्ठ पत्रकार रवि भोई ने कहा, "शराबबंदी संभव नहीं है. चाहे भले ही यह लोग कितना भी बोले, क्योंकि रिवेन्यू का यह बहुत बड़ा सोर्स है. इन घोषणाओं से राज्य पर आर्थिक भार बढ़ेगा, उसके लिए कहीं ना कहीं से धन की व्यवस्था करनी पड़ेगी. दोनों दलों के बीच कंपटीशन चल रहा है. कोई कम कर रहा है, तो कोई उसे बढ़ा रहा है. ऐसे में फैसला जनता को करना है. वर्तमान स्थिति को स्थिति को देखा जाए, तो दोनों ही पार्टियों बराबर पर नजर आ रहीं हैं.

"दोनों पार्टियों के बीच घोषणा पत्र को लेकर कंपटीशन चल रहा है. हर कोई अपने घोषणा पत्र में दूसरे पार्टी से ज्यादा देने की कोशिश कर रहा है. लेकिन कांग्रेस के घोषणा पत्र में थोड़ा ज्यादा देने की कोशिश की गई है. दोनों ने महिलाओं और मजदूरों के लिए घोषणा की है. दोनों ही दल की घोषणा पत्र का केंद्र बिंदु धान और किसान रहा है." - रवि भोई, वरिष्ठ पत्रकार

सोशल मीडिया पर महादेव सट्टा ऐप के कथित संचालक का बड़ा दावा, 'भूपेश बघेल ने मुझे दुबई जाने की सलाह दी'
Mahadev app scam छत्तीसगढ़ चुनाव में नक्सलवाद और महादेव एप पर घमासान, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने सीएम बघेल को घेरा
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म, बस्तर से लेकर राजनांदगांव तक सुरक्षा कड़ी, बस्तर में थ्री लेयर सिक्योरिटी में होगी वोटिंग

बीजेपी ने 2 साल का बोनस का चला दांव: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया. भाजपा के घोषणा पत्र में 20 घोषणाएं की गई हैं. जिसमें किसानों के लिए 21 क्विंटल धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल में लेने का वादा किया गया है. भाजपा ने ऐलान किया है कि 25 दिसंबर को वह किसानों के 2 साल का बकाया बोनस का भुगतान करेगी. यह बकाया बोनस पहले के भाजपा सरकार का है, जिसे कांग्रेस ने देने का वादा अपने जन घोषणा पत्र 2018 में किया था. लेकिन सत्ता में आने के बाद वह पूरा नहीं किया. अब उसे भाजपा ने पूरा करने का वादा किया है. इस तरह भाजपा ने इस विधानसभा चुनाव के लिए कुल 21 घोषणाएं की हैं.

भारतीय जनता पार्टी की ओर से "मोदी की गारंटी":
1. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी 3100 रुपये में की जाएगी.
2. प्रदेश की प्रत्येक विवाहित महिला को 12000 रुपये वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाएगी.
3. एक लाख रिक्त शासकीय पदों पर समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से भर्ती किया जाएगा.
4. 18 लाख प्रधानमंत्री आवास एवं घर-घर निर्मल जल अभियान.
5. तेदुपत्ता संग्रहण को 5500 रुपए प्रति मानक बोरा, अतिरिक्त संग्रहण को 4500 रुपए तक बोनस और चरण पादुका एवं अन्य सुविधाएं.
6. भूमिहीन खेतिहर मजदूर को ₹10000 प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता देने का वादा किया.
7. 5 लाख से 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा, 500 नए जन औषधि केंद्र पर सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराया जाएगा.
8. पीएससी घोटाले की जांच, प्रमुख परीक्षाओं की प्रक्रिया को यूपीएससी की तर्ज पर कराया जाएगा.
9. युवाओं को 50 फीसदी सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण दी जाएगी.
10. नेशनल कैपिटल रीजन, दिल्ली (NCR) की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) की स्थापना किया जाएगा. रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और भिलाई नगर क्षेत्र का समन्वित एवं संतुलित विकास किया जाएगा.
11. नया रायपुर को सेंट्रल भारत का इनोवेशन हब बना कर राज्य में 6 लाख रोज़गार के अवसर दिया जाएगा.
12. रानी दुर्गावती योजना' की शुरुआत कर BPL वर्ग की बालिकाओं के जन्म पर ₹1,50,000 का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी.
13. गरीब परिवारों की महिलाओं को ₹500 में गैस सिलिंडर प्रदान करेंगे.
14. छात्रों को कॉलेज आने-जाने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से मासिक ट्रेवल अलॉवंस प्रदान किया जाएगा.
15.भ्रष्ट्राचार के खिलाफ आयोग गठित, शिकायत निवारण और निगरानी के लिए वेब पोर्टल, सीएम कार्यालय में एक सेल का गठन किया जाएगा.
16. हर संभाग में एम्स की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (CIMS) और हर लोकसभा क्षेत्र में आईआईटी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (CIT) का निर्माण किया जाएगा.
17. इन्वेस्ट इंडिया के तर्ज पर इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ आयोजित करेंगे और वार्षिक वैश्विक स्तरीय सम्मलेन कर देशी-विदेशी कंपनियों से निवेश आमंत्रित किया जाएगा.
18. "सरकार तुहर दुवार" योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर 1.5 लाख बेरोज़गार युवकों को भर्ती कर प्रभावी घर पहुंच सार्वजनिक सेवा शुरु किया जाएगा.
19. 1000 किलोमीटर लंबी शक्ति पीठ परियोजना' की शुरुआत कर छत्तीसगढ़ के पांच शक्ति पीठों को उत्तराखंड की चार धाम परियोजना की तर्ज पर विकसित ककिया जाएगा.
20. प्रदेशवासियों को श्रीरामलला के दर्शन कराने हेतु अयोध्या लेकर जाएंगे.
21. 2 साल का बकाया बोनस 25 दिसंबर को प्रदेश के किसानों को भाजपा देगी.

कांग्रेस का कर्जमाफी और 3200 में धान खरीदी का दांव: कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र एक बार फिर कर्जमाफी का ऐलान कर मास्टरस्ट्रोक खेला है. इसके साथ ही 3200 में 20 क्विंटल धान खरीदी, फ्री में केजी से लेकर स्कूल और कॉलेज में स्नाकोत्तर तक की पढ़ाई, भूमिहीनों को मिलेंगे 10,000रु प्रतिवर्ष समेत 20 बड़ी घोषणाएं कीं हैं.

कांग्रेस पार्टी की ओर से "भरोसे का घोषणा पत्र" की 20 घोषणाएं:
1. पहले की तरह इस बार भी किसानों का कर्ज माफ करेगी.
2. 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की जाएगी.
3. सभी सरकारी स्कूलों / कॉलेजों में KG से लेकर PG तक शिक्षा मुफ्त होगी.
4. तेंदूपत्ते का प्रति बोरा 6000 रू और 4000रु सालाना बोनस दिया जाएगा.
5. भूमिहीनों को मिलेंगे 10,000 रुपये सालाना दिया जाएगा.
6. 3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदेगी सरकार.
7. 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी.
8. गैस सिलेंडर पर 500 रुपए सब्सिडी मिलेगी.
9. 17.5 लाख गरीब परिवार को हम आवास दिया जाएगा.
10. लघु वनोपजों की MSP पर अतिरिक्त 10 रु प्रति किलो दिया जाएगा.
11. 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे.
12. दुर्घटनाओं होने पर पीड़ित का इलाज मुफ्त किया जाएगा.
13. तिवरा भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा.
14. परिवहन व्यावसायियों के कर और कर्ज माफ किये जाएंगे.
15. 700 नए RIPA का निर्माण किया जाएगा.
16. अब सभी सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूल में बदला जाएगा.
17. स्व-सहायता समूह का भी कर्जा माफ किया जाएगा.
18. जातिगत जनगणना कराई जाएगी.
19. युवाओं को उद्योग व्यवसाय ऋण में 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी.
20. अंत्येष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध मुफ्त होगा.

रायुपर: छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में 20 घोषणाएं की हैं. वहीं भाजपा के घोषणा पत्र में 21 घोषणाएं की गई हैं. इन दोनों राजनीतिक दलों द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर राजनीति भी शुरु हो गई है. दोनों दलों के नेता जनसभाओं में अपने घोषणाओं को दूसरे दलों से बेहतर बताने की कोशिश कर रहे हैं.

भाजपा और कांग्रेस के बीच कंपटीशन: शराबबंदी मामले को लेकर राजनीतिक जानकार एवं वरिष्ठ पत्रकार रवि भोई ने कहा, "शराबबंदी संभव नहीं है. चाहे भले ही यह लोग कितना भी बोले, क्योंकि रिवेन्यू का यह बहुत बड़ा सोर्स है. इन घोषणाओं से राज्य पर आर्थिक भार बढ़ेगा, उसके लिए कहीं ना कहीं से धन की व्यवस्था करनी पड़ेगी. दोनों दलों के बीच कंपटीशन चल रहा है. कोई कम कर रहा है, तो कोई उसे बढ़ा रहा है. ऐसे में फैसला जनता को करना है. वर्तमान स्थिति को स्थिति को देखा जाए, तो दोनों ही पार्टियों बराबर पर नजर आ रहीं हैं.

"दोनों पार्टियों के बीच घोषणा पत्र को लेकर कंपटीशन चल रहा है. हर कोई अपने घोषणा पत्र में दूसरे पार्टी से ज्यादा देने की कोशिश कर रहा है. लेकिन कांग्रेस के घोषणा पत्र में थोड़ा ज्यादा देने की कोशिश की गई है. दोनों ने महिलाओं और मजदूरों के लिए घोषणा की है. दोनों ही दल की घोषणा पत्र का केंद्र बिंदु धान और किसान रहा है." - रवि भोई, वरिष्ठ पत्रकार

सोशल मीडिया पर महादेव सट्टा ऐप के कथित संचालक का बड़ा दावा, 'भूपेश बघेल ने मुझे दुबई जाने की सलाह दी'
Mahadev app scam छत्तीसगढ़ चुनाव में नक्सलवाद और महादेव एप पर घमासान, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने सीएम बघेल को घेरा
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म, बस्तर से लेकर राजनांदगांव तक सुरक्षा कड़ी, बस्तर में थ्री लेयर सिक्योरिटी में होगी वोटिंग

बीजेपी ने 2 साल का बोनस का चला दांव: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया. भाजपा के घोषणा पत्र में 20 घोषणाएं की गई हैं. जिसमें किसानों के लिए 21 क्विंटल धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल में लेने का वादा किया गया है. भाजपा ने ऐलान किया है कि 25 दिसंबर को वह किसानों के 2 साल का बकाया बोनस का भुगतान करेगी. यह बकाया बोनस पहले के भाजपा सरकार का है, जिसे कांग्रेस ने देने का वादा अपने जन घोषणा पत्र 2018 में किया था. लेकिन सत्ता में आने के बाद वह पूरा नहीं किया. अब उसे भाजपा ने पूरा करने का वादा किया है. इस तरह भाजपा ने इस विधानसभा चुनाव के लिए कुल 21 घोषणाएं की हैं.

भारतीय जनता पार्टी की ओर से "मोदी की गारंटी":
1. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी 3100 रुपये में की जाएगी.
2. प्रदेश की प्रत्येक विवाहित महिला को 12000 रुपये वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाएगी.
3. एक लाख रिक्त शासकीय पदों पर समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से भर्ती किया जाएगा.
4. 18 लाख प्रधानमंत्री आवास एवं घर-घर निर्मल जल अभियान.
5. तेदुपत्ता संग्रहण को 5500 रुपए प्रति मानक बोरा, अतिरिक्त संग्रहण को 4500 रुपए तक बोनस और चरण पादुका एवं अन्य सुविधाएं.
6. भूमिहीन खेतिहर मजदूर को ₹10000 प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता देने का वादा किया.
7. 5 लाख से 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा, 500 नए जन औषधि केंद्र पर सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराया जाएगा.
8. पीएससी घोटाले की जांच, प्रमुख परीक्षाओं की प्रक्रिया को यूपीएससी की तर्ज पर कराया जाएगा.
9. युवाओं को 50 फीसदी सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण दी जाएगी.
10. नेशनल कैपिटल रीजन, दिल्ली (NCR) की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) की स्थापना किया जाएगा. रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और भिलाई नगर क्षेत्र का समन्वित एवं संतुलित विकास किया जाएगा.
11. नया रायपुर को सेंट्रल भारत का इनोवेशन हब बना कर राज्य में 6 लाख रोज़गार के अवसर दिया जाएगा.
12. रानी दुर्गावती योजना' की शुरुआत कर BPL वर्ग की बालिकाओं के जन्म पर ₹1,50,000 का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी.
13. गरीब परिवारों की महिलाओं को ₹500 में गैस सिलिंडर प्रदान करेंगे.
14. छात्रों को कॉलेज आने-जाने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से मासिक ट्रेवल अलॉवंस प्रदान किया जाएगा.
15.भ्रष्ट्राचार के खिलाफ आयोग गठित, शिकायत निवारण और निगरानी के लिए वेब पोर्टल, सीएम कार्यालय में एक सेल का गठन किया जाएगा.
16. हर संभाग में एम्स की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (CIMS) और हर लोकसभा क्षेत्र में आईआईटी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (CIT) का निर्माण किया जाएगा.
17. इन्वेस्ट इंडिया के तर्ज पर इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ आयोजित करेंगे और वार्षिक वैश्विक स्तरीय सम्मलेन कर देशी-विदेशी कंपनियों से निवेश आमंत्रित किया जाएगा.
18. "सरकार तुहर दुवार" योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर 1.5 लाख बेरोज़गार युवकों को भर्ती कर प्रभावी घर पहुंच सार्वजनिक सेवा शुरु किया जाएगा.
19. 1000 किलोमीटर लंबी शक्ति पीठ परियोजना' की शुरुआत कर छत्तीसगढ़ के पांच शक्ति पीठों को उत्तराखंड की चार धाम परियोजना की तर्ज पर विकसित ककिया जाएगा.
20. प्रदेशवासियों को श्रीरामलला के दर्शन कराने हेतु अयोध्या लेकर जाएंगे.
21. 2 साल का बकाया बोनस 25 दिसंबर को प्रदेश के किसानों को भाजपा देगी.

कांग्रेस का कर्जमाफी और 3200 में धान खरीदी का दांव: कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र एक बार फिर कर्जमाफी का ऐलान कर मास्टरस्ट्रोक खेला है. इसके साथ ही 3200 में 20 क्विंटल धान खरीदी, फ्री में केजी से लेकर स्कूल और कॉलेज में स्नाकोत्तर तक की पढ़ाई, भूमिहीनों को मिलेंगे 10,000रु प्रतिवर्ष समेत 20 बड़ी घोषणाएं कीं हैं.

कांग्रेस पार्टी की ओर से "भरोसे का घोषणा पत्र" की 20 घोषणाएं:
1. पहले की तरह इस बार भी किसानों का कर्ज माफ करेगी.
2. 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की जाएगी.
3. सभी सरकारी स्कूलों / कॉलेजों में KG से लेकर PG तक शिक्षा मुफ्त होगी.
4. तेंदूपत्ते का प्रति बोरा 6000 रू और 4000रु सालाना बोनस दिया जाएगा.
5. भूमिहीनों को मिलेंगे 10,000 रुपये सालाना दिया जाएगा.
6. 3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदेगी सरकार.
7. 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी.
8. गैस सिलेंडर पर 500 रुपए सब्सिडी मिलेगी.
9. 17.5 लाख गरीब परिवार को हम आवास दिया जाएगा.
10. लघु वनोपजों की MSP पर अतिरिक्त 10 रु प्रति किलो दिया जाएगा.
11. 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे.
12. दुर्घटनाओं होने पर पीड़ित का इलाज मुफ्त किया जाएगा.
13. तिवरा भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा.
14. परिवहन व्यावसायियों के कर और कर्ज माफ किये जाएंगे.
15. 700 नए RIPA का निर्माण किया जाएगा.
16. अब सभी सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूल में बदला जाएगा.
17. स्व-सहायता समूह का भी कर्जा माफ किया जाएगा.
18. जातिगत जनगणना कराई जाएगी.
19. युवाओं को उद्योग व्यवसाय ऋण में 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी.
20. अंत्येष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध मुफ्त होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.