रायपुर: पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर राजनीति जगत में शोक की लहर है. छत्तीसगढ़ की राजनीतिक हस्तियों ने जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया है. ट्विटर पर लिखे अपने शोक संदेश में साहू ने कहा कि 'भारत के पूर्व वित्तमंत्री श्री अरुण जेटली जी के निधन का समाचार सुनकर दुःख हुआ, ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिवार को यह दुःख सहन करने का साहस प्रदान करें.