रायपुर: कोरोना काल के समय नगर पालिक निगम द्वारा रायपुर स्मार्ट लिमिटेड के खर्चे पर बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया गया था. जिस पर भाजपा सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के सह मीडिया प्रभारी आलोक शर्मा द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जांच के लिए पत्र भेजा है.
उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए निगम ने जितने चीजे किराए पर लिया था उतने में 3 से 4 गुना ज्यादा खरीदे जा सकते हैं. कोविड केयर सेंटर निगम ने एसी, कुलर, बल्ब, गद्दा, सीसीटीवी कैमरा, सॉन्ग सिस्टम सभी चीजों को किराए पर लिया गया था. यहां तक कि एलईडी बल्ब को भी नहीं छोड़ा. रायपुर नगर निगम ने सीसीटीवी कैमरा और साउंड सिस्टम के लिए कुल 59 लाख रुपये खर्च किए गए. इंटरकॉम के लिए 11 लाख खर्च किए गए.
पीएम मोदी को लिखा पत्र
आलोक शर्मा ने कहा कि सिर्फ भ्रष्टाचार करने के लिए ही उन्होंने इस तरीके का प्लान बनाया है. इस वजह से हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. उनसे निवेदन किया है कि रायपुर में कोविड केयर सेंटर बनाया गया था और उसमें जो उन्होंने पैसे खर्च किए उसकी पूरी जांच की जाए.