रायपुर: भाजपा ने छत्तीसगढ़ की मौजूदा कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी का आरोप है कि सरकार किसानों को छोड़कर शराब पर ध्यान दे रही है.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार शराब से ध्यान हटाकर किसानों की समस्याओं पर ध्यान दें. प्रदेश की जनता को आज ऐसा महसूस हो रहा है कि, सरकार का ध्यान शराब पर ज्यादा है. धान खरीदी की अंतर राशि भी किसानों के खाते में नहीं पहुंची है, जबकि कांग्रेस ने अप्रैल महीने तक भेजने का वादा किया था.
खेतों और बाड़ी में सब्जियां खराब हो रही हैं
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि 'आज किसानों को सब्जियों की सही कीमत नहीं मिल रही है, साथ ही खपत कम होने से सब्जियों का उठाव भी नहीं हो पा रहा है, जिसकी वजह से खेतों और बाड़ी में सब्जियां खराब हो रही हैं'. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि 'सरकार का पूरा ध्यान केवल शराब की दुकान खोलने में है. इसलिए बीते दिनों पहले इसके लिए कमेटी का गठन किया गया था, लेकिन विरोध के कारण सरकार को वापस लेना पड़ा.
किसानों को लगभग 700 करोड़ रुपए का हो चुका है नुकसान
वहीं संजय श्रीवास्तव ने कहा कि किसान संगठनों के मुताबिक लॉकडाउन के कारण किसानों को अभी तक लगभग 700 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.