रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. राजधानी रायपुर में भी दिनों-दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शासन प्रशासन का कहना है कि कोरोना को लेकर लोग जागरूक नहीं हैं और सोशल डिस्टेंसिंग सहित इसके लिए अपनाने वाले जरूरी नियमों का पालन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. इसपर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है.
मुख्यमंत्री निवास में हरेली के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री रविंद्र चौबे, अमरजीत भगत और शिव कुमार डहरिया भी मौजूद थे. इसके अलावा बच्चे-बूढ़े सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत की. इसपर बीजेपी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों का पालन नहीं किया गया.
VIDEO: मुख्यमंत्री ने मनाई हरेली, गेड़ी चढ़कर, लट्टू नचाकर दी शुभकामनाएं
नहीं किया गया नियमों का पालन: बीजेपी
बीजेपी का कहना है कि जो मुख्यमंत्री लोगों से फिजिकल डिस्टेंस रखने की अपील करते हैं, वही मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. इस कार्यक्रम को देखकर लग ही नहीं रहा था कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है. यह लोग आम दिनों की तरह कार्यक्रम में शामिल हुए. विभिन्न तरह के आयोजन किए गए. यहां तक कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परिवार सहित अन्य लोगों के साथ झूला झूलते भी नजर आए.
'कोरोना के नियंत्रण में नाकाम रही है सरकार'
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं है. विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं और यहीं वजह है कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार कोरोना को रोकने में सरकार नाकाम रही है.