रायपुर: भाजपा नेताओं पर लगातार हो रही एफआईआर को लेकर भाजपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. राजनांदगांव में भाजपा नेता और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और मधुसूदन यादव के खिलाफ मामला दर्ज होने को लेकर भाजपा ने नाराजगी जताई है. भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार बदले की भावना से जानबूझकर एफआईआर करवा रही है.
बदलापुर की कर रहे राजनीति- गौरीशंकर श्रीवास
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि जबरिया एफआईआर को सरकार सिद्ध नहीं कर पा रही है. अब राज्य की कांग्रेस सरकार बदलापुर की राजनीति कर रही है.
चिदंबरम पर कार्रवाई से बौखलायी कांग्रेस- श्रीवास
श्रीवास ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम पर कारवाई से बौखला कर कांग्रेस एक बार फिर से राजनांदगांव में हमारे युवा नेता और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और महापौर मधुसूदन यादव को प्रताड़ित करने के लिए एफआईआर दर्ज करवा जा रही है.
जनता सब समझ रही है- श्रीवास
गौरीशंकर ने कहा कि इन सब कार्रवाई को प्रदेश की जनता भी समझ रही है. किसके दबाव में ये हो रहा है, ये भी जनता अच्छे से समझ रही है. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव में लोगों ने इनको करारा तमाचा मारा है. उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं, आने वाले नगरीय निकाय के चुनावों में साफ हो जाएगा.