रायपुर: कक्षा 10वीं के छात्र ने एक ऐसे सैंडल का अविष्कार किया है. जो महिला सुरक्षा को लेकर कारगार साबित होगा. दरअसल इस फुटवेयर में ऐसी डिवाइस फिट की गई है, जिससे इसे पहनने वाली महिला आसानी से किसी को भी बिजली के झटके दे सकती है. मुसीबत के वक्त अपनी रक्षा कर सकती.
GPS से ट्रैकिंग
यह तो इस खास सैंडल की सिर्फ एक खूबी है. आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि, इलेक्ट्रिक डिवाइस के साथ ही सेंडल में जीपीएस डिवाइस भी फिट है और इसकी वजह से आप मुसीबत के वक्त में अपनों तक संदेश भेज सकते हैं. इसी सैंडल से आपको हमेशा ट्रैक भी किया जा सकता है.
ज्यादा खर्च भी नहीं
इस शानदार गैजेट का अविष्कार करने वाले बाल वैज्ञानिक का नाम क्रिस्टीन एडविन हैं. जो बिलासपुर भारत माता स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र है. दिलचस्प बात यह है कि इस जूनियर साइंटिस्ट ने इस हाईटेक सैंडल को बनाने में महज एक हजार रुपये खर्च किए हैं.
पहल का इंतजार
अब सरकार को चाहिए कि इस जूनियर साइंटिस्ट को प्लेटफॉर्म मुहैया कराए, ताकि होनहार की कला को बाजार मिलने के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा हो सके.