ETV Bharat / state

Bilaspur online fraud बिलासपुर के कोनी में मोबाइल पर लिंक भेजकर ठग लिए हजारों रुपये - Bilaspur news

बिलासपुर में ठगी के मामले कुछ ज्यादा ही बढ़ गए हैं. इसमें भी ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों की संख्या ज्यादा है. शनिवार को कोनी में रहने वाले एक व्यक्ति के मोबाइल पर लिंक भेजकर उसके खाते से आरोपियों ने रुपये निकाल लिए. Bilaspur news

Bilaspur online fraud
मोबाइल में लिंक भेजकर ठगी
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 11:07 AM IST

बिलासपुर: कोनी थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलोनी में रहने वाले लीलसिंह सिदार ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत थाने में की है. लीलसिंह ने बताया की 22 फरवरी को दोपहर में करीब 3:00 से 4:00 बजे के बीच उसके मोबाइल फोन पर एसबीआई का योनो लिंक आया. लिंक को उसने ओपन किया. जिसके बाद उसमें ओटीपी अपडेट करने कहा गया. ओटीपी अपडेट करते ही तीन बार में उसके खाते से पैसे कट गए.

तीन बार में कट गए 50 हजार से ज्यादा रुपये: लीलसिंह ने बताया "पहली बार में 250 रुपये कट गए. इसके बाद दूसरे बार में 23600 और तीसरे बार में 29500 रुपये अकाउंट से कट गए. इसी तरह कुल 53350 रुपए उसके अकाउंट से कट गये. जिसके बाद ठगी होने की आशंका पर कोनी के एसबीआई बैंक में जाकर रुपये कटने की जानकारी ली. तब बैंक वालों ने बताया की उसके खाते से 53350 रुपये की रकम कट गई है." बैंक से जानकारी लेने के बाद लीलसिंह सीधे कोनी थाने पहुंचा और अनजान ठगों के खिलाफ शिकायत की.

online Fraud in Bilaspur : महिला टीटीई से लाखों की ठगी, एप इंस्टाल करवाकर लगाया चूना

गुरुवार को बिलासपुर में महिला टीटीई से क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर 32 लाख रुपये की ठगी कर ली गई.ऑनलाइन खरीदे हुए कॉइन को वॉलेट में विड्रोल कर दोगुने और तीन गुने में कन्वर्ट करने का युवती को झांसा दिया गया. इसी तरह सरकंडा इलाके में रहने वाले एक सिंचाई विभाग के पटवारी से नवंबर 2022 के समय लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई. ठगों ने उनसे क्रेडिट कार्ड बंद कराने का झांसा देते हुए फोन कर उससे निजी जानकारी हासिल कर ली थी. जिसके बाद उनके फोन पर आया ओटीपी पूछकर करीब 1 लाख 1 हजार 408 रुपए की खरीदारी कर ठगी की.

fraud in land purchase: बिलासपुर में पैसे लेने के बाद दूसरे के नाम से कर दी जमीन रजिस्ट्री

बिलासपुर: कोनी थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलोनी में रहने वाले लीलसिंह सिदार ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत थाने में की है. लीलसिंह ने बताया की 22 फरवरी को दोपहर में करीब 3:00 से 4:00 बजे के बीच उसके मोबाइल फोन पर एसबीआई का योनो लिंक आया. लिंक को उसने ओपन किया. जिसके बाद उसमें ओटीपी अपडेट करने कहा गया. ओटीपी अपडेट करते ही तीन बार में उसके खाते से पैसे कट गए.

तीन बार में कट गए 50 हजार से ज्यादा रुपये: लीलसिंह ने बताया "पहली बार में 250 रुपये कट गए. इसके बाद दूसरे बार में 23600 और तीसरे बार में 29500 रुपये अकाउंट से कट गए. इसी तरह कुल 53350 रुपए उसके अकाउंट से कट गये. जिसके बाद ठगी होने की आशंका पर कोनी के एसबीआई बैंक में जाकर रुपये कटने की जानकारी ली. तब बैंक वालों ने बताया की उसके खाते से 53350 रुपये की रकम कट गई है." बैंक से जानकारी लेने के बाद लीलसिंह सीधे कोनी थाने पहुंचा और अनजान ठगों के खिलाफ शिकायत की.

online Fraud in Bilaspur : महिला टीटीई से लाखों की ठगी, एप इंस्टाल करवाकर लगाया चूना

गुरुवार को बिलासपुर में महिला टीटीई से क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर 32 लाख रुपये की ठगी कर ली गई.ऑनलाइन खरीदे हुए कॉइन को वॉलेट में विड्रोल कर दोगुने और तीन गुने में कन्वर्ट करने का युवती को झांसा दिया गया. इसी तरह सरकंडा इलाके में रहने वाले एक सिंचाई विभाग के पटवारी से नवंबर 2022 के समय लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई. ठगों ने उनसे क्रेडिट कार्ड बंद कराने का झांसा देते हुए फोन कर उससे निजी जानकारी हासिल कर ली थी. जिसके बाद उनके फोन पर आया ओटीपी पूछकर करीब 1 लाख 1 हजार 408 रुपए की खरीदारी कर ठगी की.

fraud in land purchase: बिलासपुर में पैसे लेने के बाद दूसरे के नाम से कर दी जमीन रजिस्ट्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.