रायपुर: शाहीन बाग में 30 जनवरी को हुई फायरिंग की घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि 'शाहीनबाग में हुई घटना 30 जनवरी 1948 की याद दिलाती है.'
दिल्ली दौरे पर रवाना होने के पहले सीएम ने पत्रकारों से चर्चा की. जिसमें उन्होंने कहा कि 'शाहीन बाग में 30 जनवरी को गोली चली, ये तो 30 जनवरी 1948 की याद दिला रही है. जो भी शांति के रास्ते पर चलेंगे उसे मिटा दिया जाएगा, उसे गोलियों से भून दिया जाएगा.' बता दें कि 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.