ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ और देश की टॉप न्यूज, जिसके बारे में आपको जरूर पढ़ना चाहिए - हिमाचल सीएम का उम्मीदवार

कल और आज की बड़ी खबरों (big news) के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें. आज की वो खबरें जिन पर सबकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ETV भारत की एक्सक्लूसिव और एक्सप्लेनर के बारे में जानें.

big-news-of-chhattisgarh-and-india-the-top-events-of-the-india-today
छत्तीसगढ़ और देश की टॉप न्यूज
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 6:47 AM IST

आज छत्तीसगढ़ और देश की वो खबरें जिन पर बनी रहेगी नजर


कोयला मंत्रालय आज से शुरू करेगा वृक्षारोपण अभियान

1- कोयला मंत्रालय का 'वृक्षारोपण अभियान-2021' गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्‍सव समारोह के एक हिस्‍से के रूप में आरंभ किया जाएगा. कोयला मंत्रालय की कोयला/लिग्‍नाइट पीएसयू ने इस वर्ष के दौरान बायो-रिक्लेमेशन/प्लांटेशन के अंतर्गत 2,385 हेक्‍टेयर क्षेत्र को कवर करने के लिए 'ग्रो ग्रीनिंग' अभियान के तहत एक महत्‍वकांक्षी लक्ष्‍य निर्धारित किया है. click here

चुनाव बाद हिंसा मामला : कलकत्ता हाई कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

2-कलकत्ता उच्च न्यायालय पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद की कथित हिंसा की निष्पक्ष जांच की मांग वाली कई जनहित याचिकाओं पर आज फैसला सुनाएगा. उच्च न्यायालय द्वारा बुधवार को जारी 'सूची' के अनुसार, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ मामले पर फैसला सुनाएगी. click here

देश और छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें, जो बनी सुर्खियां

छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलने के फैसले पर क्यों अभिभावक उठा रहे सवाल ?

1-छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से स्कूल खोल दिये गये हैं. हालांकि कुछ स्कूल तो अभी खुले भी नहीं हैं. इस बीच कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बच्चों के अभिभावक उन्हें स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं. वहीं कुछ बच्चे ऑनलाइन तो कुछ ऑफलाइन कक्षा को बेहतर बता रहे हैं. click here

छत्तीसगढ़ की दो महिला सांसदों के क्यों छलक पड़े आंसू ?

2-कांग्रेस का आरोप है कि मानसून सत्र के दौरान उनकी दो सांसद फूलो देवी नेताम और छाया वर्मा के साथ सदन में बदसलूकी हुई. इस दौरान दोनों सांसद खुद को 42 मार्शलों से बचाती रहीं. इस दौरान धक्का-मुक्की में उन्हें चोटें भी आई है. दोनों महिला सांसदों का आरोप है कि उन्हें राज्यसभा के अंदर 42 मार्शलों ने घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की हुई. ये बताते बताते दोनों महिला सांसदों की आंखें छलक पड़ी click here

बलौदाबाजार में जिला सहकारिता अधिकारी की गाड़ी से मिला पीडीएस का चावल, मचा हड़कंप

3-जिले के कसडोल तहसील अंतर्गत पीसीद सहकारी समिति में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विभाग के ही सहकारिता विस्तार अधिकारी डी के भारद्वाज दुकान संचालक से चावल की घूस मांगते दिखे Click Here

कोरिया में नदी के अंदर चट्टान पर फंसे बच्चों का किया गया रेस्क्यू

4-विशाल बोरा नदी में आई बाढ़ के कारण फंसे चार बच्चों का रेस्क्यू कर लिया गया है. चार बच्चों के सकुशल बाहर आने के बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली है. मनेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन के पास विशाल बोरा नाम की एक पहाड़ी नदी बहती है, जो हल्की बारिश में उफान मारने लगती है. Click Here

एक तो सूखा उस पर खाद की किल्लत, फसल उत्पादन के लिए किसान परेशान

5-इस वर्ष बरसात की कमी के चलते खेतों में पानी की कमी व सूखे के कारण स्थानीय किसान खेतों की जुताई नहीं कर पा रहे हैं. वहीं फसल की रोपाई भी प्रभावित हो रहा है. इससे फसल के उत्पादन को लेकर किसानों में मायूसी छायी है. इतना ही नहीं मौसम की मार झेल रहे किसान यूरिया व डीएपी खाद (fertilizers) की किल्लत भी झेल रहे हैं. इस समय किसानों को यूरिया व डीएपी की सख्त जरूरत है, लेकिन शासन-प्रशासन की अनदेखी के चलते किसान यूरिया व डीएपी खाद से भी वंचित हैं. Click Here

सोना बाई के भित्तिचित्र ने देश-विदेश में सरगुजा को दिलाई पहचान

6-सोना बाई के नाम के चर्चे न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी होते हैं. सोना बाई द्वारा बनाये गये भित्तिचित्र का संग्रहालय अमेरिका में बनाया गया है. इसी लिए तो इनके हाथ के हुनर का लोहा विश्व के अलग-अलग देश के लोगों ने भी माना है. इतना ही नहीं इनसे प्रेरित होकर एक अमेरिकन ने तो सोना बाई पर किताब तक लिख दी है. लेकिन विडंबना तो देखिए अपने ही राज्य, अपने ही गांव में सोना बाई की माटी कला मिट्टी में मिल गई है. संस्कृति विभाग हो या फिर अन्य प्रशासनिक तंत्र किसी को भी इस विरासत को संजोने की फुरसत ही नहीं है. आलम चह है कि सोना बाई के निधन के बाद उनकी स्मृति में बना संग्रहालय साल 2015 से ही उद्घाटन की बाट जोह रहा है. Click Here

बिलासपुर में मालगाड़ी के इंजन के डिरेल हो जाने के मामले में शंटर सस्पेंड

7-बिलासपुर के तारबाहर रेलवे फाटक के पास शंटिंग के दौरान मालगाड़ी के इंजन के सड़क पर दौड़ जाने के मामले में रेल प्रशासन ने शंटर को सस्पेंड कर दिया है. हालांकि इस मामले में अभी जांच चल रही है, लेकिन तत्काल की गई जांच में शंटर की ही गलती सामने आई है. रेल प्रशासन ने इस मामले में जांच कमेटी बिठाई है. इस घटना में रेलवे को करोड़ों की क्षति पहुंची है. Click Here

बिजली विभाग के संविदा कर्मियों ने जमीन पर लेटकर क्यों किया प्रदर्शन ?

8-छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ 3 सूत्रीय मांग को लेकर 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. बिजली विभाग में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों ने बुधवार को सड़क पर लेटकर सरकार और प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया. इन संविदा कर्मचारियों का कहना है कि जब तक इनकी 3 सूत्रीय मांग सरकार के द्वारा पूरी नहीं की जाती. तब तक हड़ताल जारी रहेगी Click Here

पिंजरे में कैद मैना को निगलने के बाद खुद फंस गया कोबरा

9-कोरबा में एक अजीबोगरीब घटना सामने आइ है, जिसमें एक कोबरा पहाड़ी मैना के ही पिंजरे में बंद होकर रह गया. शिकार करने में विफल रहे कोबरा को पूरी रात पहाड़ी मैना के पिंजरे में ही गुजारनी पड़ी. गजब तो तब हुआ जब सुबह जब घरवालों ने यह नजारा देखा. देखने वालों को यकीन ही नहीं आया कि रात को पिंजरे में बंद मैना, सुबह सांप कैसी बन गई? हालांकि कोबरा के फूले हुए पेट पर नजर पड़ते ही पूरा मामला स्पष्ट हो गया. Click Here

MUST READ :

EXPLAINER :

उत्तरप्रदेश में अलीगढ़ बनेगा हरिगढ़, शहरों का नाम बदलना जरूरी है या सियासी मजबूरी है

1-उत्तरप्रदेश में अलीगढ़ शहर के नाम बदलने के प्रस्ताव से राजनीति गरमाने लगी है. योगी आदित्यनाथ के शासन में यह बदलाव वाला चौथा शहर होगा, जिसमें मुस्लिम नाम जुड़ा है. क्या बीजेपी इस बदलाव के साथ राजनीति प्रयोग कर रही है ? वैसे देश में शहरों के नाम बदलने की परंपरा पुरानी है. क्यों और कैसे बदले जाते हैं नाम ? click here

EXCLUSIVE :

कांग्रेस की ओर से कौन होगा हिमाचल सीएम का उम्मीदवार, ईटीवी भारत के साथ इंटरव्यू में किया खुलासा

1- हिमाचल प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस और भाजपा चुनावी मोड में आ गई है. कांग्रेस की सत्ता में कैसे होगी वापसी. सीएम का चेहरा कौन होगा और किन प्रत्याशियों पर दांव लगाया जाएगा, इस पर विचार मंथन जारी है. ईटीवी भारत ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से इन विषयों पर विशेष बातचीत की है. click here

SPECIAL :

जानिए कैसे हुआ सुनंदा पुष्कर और शशि थरूर की प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत

1- सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में शशि थरूर आरोप मुक्त हो चुके हैं. थरूर के लिए राहत की खबर है, लेकिन पुलिस की तफ्तीश पर बड़ा प्रश्न चिन्ह भी है. आइए जानते हैं दोनों की कैसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी और फिर कैसे हुआ इस कहानी का अंत. click here

आज छत्तीसगढ़ और देश की वो खबरें जिन पर बनी रहेगी नजर


कोयला मंत्रालय आज से शुरू करेगा वृक्षारोपण अभियान

1- कोयला मंत्रालय का 'वृक्षारोपण अभियान-2021' गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्‍सव समारोह के एक हिस्‍से के रूप में आरंभ किया जाएगा. कोयला मंत्रालय की कोयला/लिग्‍नाइट पीएसयू ने इस वर्ष के दौरान बायो-रिक्लेमेशन/प्लांटेशन के अंतर्गत 2,385 हेक्‍टेयर क्षेत्र को कवर करने के लिए 'ग्रो ग्रीनिंग' अभियान के तहत एक महत्‍वकांक्षी लक्ष्‍य निर्धारित किया है. click here

चुनाव बाद हिंसा मामला : कलकत्ता हाई कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

2-कलकत्ता उच्च न्यायालय पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद की कथित हिंसा की निष्पक्ष जांच की मांग वाली कई जनहित याचिकाओं पर आज फैसला सुनाएगा. उच्च न्यायालय द्वारा बुधवार को जारी 'सूची' के अनुसार, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ मामले पर फैसला सुनाएगी. click here

देश और छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें, जो बनी सुर्खियां

छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलने के फैसले पर क्यों अभिभावक उठा रहे सवाल ?

1-छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से स्कूल खोल दिये गये हैं. हालांकि कुछ स्कूल तो अभी खुले भी नहीं हैं. इस बीच कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बच्चों के अभिभावक उन्हें स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं. वहीं कुछ बच्चे ऑनलाइन तो कुछ ऑफलाइन कक्षा को बेहतर बता रहे हैं. click here

छत्तीसगढ़ की दो महिला सांसदों के क्यों छलक पड़े आंसू ?

2-कांग्रेस का आरोप है कि मानसून सत्र के दौरान उनकी दो सांसद फूलो देवी नेताम और छाया वर्मा के साथ सदन में बदसलूकी हुई. इस दौरान दोनों सांसद खुद को 42 मार्शलों से बचाती रहीं. इस दौरान धक्का-मुक्की में उन्हें चोटें भी आई है. दोनों महिला सांसदों का आरोप है कि उन्हें राज्यसभा के अंदर 42 मार्शलों ने घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की हुई. ये बताते बताते दोनों महिला सांसदों की आंखें छलक पड़ी click here

बलौदाबाजार में जिला सहकारिता अधिकारी की गाड़ी से मिला पीडीएस का चावल, मचा हड़कंप

3-जिले के कसडोल तहसील अंतर्गत पीसीद सहकारी समिति में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विभाग के ही सहकारिता विस्तार अधिकारी डी के भारद्वाज दुकान संचालक से चावल की घूस मांगते दिखे Click Here

कोरिया में नदी के अंदर चट्टान पर फंसे बच्चों का किया गया रेस्क्यू

4-विशाल बोरा नदी में आई बाढ़ के कारण फंसे चार बच्चों का रेस्क्यू कर लिया गया है. चार बच्चों के सकुशल बाहर आने के बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली है. मनेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन के पास विशाल बोरा नाम की एक पहाड़ी नदी बहती है, जो हल्की बारिश में उफान मारने लगती है. Click Here

एक तो सूखा उस पर खाद की किल्लत, फसल उत्पादन के लिए किसान परेशान

5-इस वर्ष बरसात की कमी के चलते खेतों में पानी की कमी व सूखे के कारण स्थानीय किसान खेतों की जुताई नहीं कर पा रहे हैं. वहीं फसल की रोपाई भी प्रभावित हो रहा है. इससे फसल के उत्पादन को लेकर किसानों में मायूसी छायी है. इतना ही नहीं मौसम की मार झेल रहे किसान यूरिया व डीएपी खाद (fertilizers) की किल्लत भी झेल रहे हैं. इस समय किसानों को यूरिया व डीएपी की सख्त जरूरत है, लेकिन शासन-प्रशासन की अनदेखी के चलते किसान यूरिया व डीएपी खाद से भी वंचित हैं. Click Here

सोना बाई के भित्तिचित्र ने देश-विदेश में सरगुजा को दिलाई पहचान

6-सोना बाई के नाम के चर्चे न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी होते हैं. सोना बाई द्वारा बनाये गये भित्तिचित्र का संग्रहालय अमेरिका में बनाया गया है. इसी लिए तो इनके हाथ के हुनर का लोहा विश्व के अलग-अलग देश के लोगों ने भी माना है. इतना ही नहीं इनसे प्रेरित होकर एक अमेरिकन ने तो सोना बाई पर किताब तक लिख दी है. लेकिन विडंबना तो देखिए अपने ही राज्य, अपने ही गांव में सोना बाई की माटी कला मिट्टी में मिल गई है. संस्कृति विभाग हो या फिर अन्य प्रशासनिक तंत्र किसी को भी इस विरासत को संजोने की फुरसत ही नहीं है. आलम चह है कि सोना बाई के निधन के बाद उनकी स्मृति में बना संग्रहालय साल 2015 से ही उद्घाटन की बाट जोह रहा है. Click Here

बिलासपुर में मालगाड़ी के इंजन के डिरेल हो जाने के मामले में शंटर सस्पेंड

7-बिलासपुर के तारबाहर रेलवे फाटक के पास शंटिंग के दौरान मालगाड़ी के इंजन के सड़क पर दौड़ जाने के मामले में रेल प्रशासन ने शंटर को सस्पेंड कर दिया है. हालांकि इस मामले में अभी जांच चल रही है, लेकिन तत्काल की गई जांच में शंटर की ही गलती सामने आई है. रेल प्रशासन ने इस मामले में जांच कमेटी बिठाई है. इस घटना में रेलवे को करोड़ों की क्षति पहुंची है. Click Here

बिजली विभाग के संविदा कर्मियों ने जमीन पर लेटकर क्यों किया प्रदर्शन ?

8-छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ 3 सूत्रीय मांग को लेकर 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. बिजली विभाग में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों ने बुधवार को सड़क पर लेटकर सरकार और प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया. इन संविदा कर्मचारियों का कहना है कि जब तक इनकी 3 सूत्रीय मांग सरकार के द्वारा पूरी नहीं की जाती. तब तक हड़ताल जारी रहेगी Click Here

पिंजरे में कैद मैना को निगलने के बाद खुद फंस गया कोबरा

9-कोरबा में एक अजीबोगरीब घटना सामने आइ है, जिसमें एक कोबरा पहाड़ी मैना के ही पिंजरे में बंद होकर रह गया. शिकार करने में विफल रहे कोबरा को पूरी रात पहाड़ी मैना के पिंजरे में ही गुजारनी पड़ी. गजब तो तब हुआ जब सुबह जब घरवालों ने यह नजारा देखा. देखने वालों को यकीन ही नहीं आया कि रात को पिंजरे में बंद मैना, सुबह सांप कैसी बन गई? हालांकि कोबरा के फूले हुए पेट पर नजर पड़ते ही पूरा मामला स्पष्ट हो गया. Click Here

MUST READ :

EXPLAINER :

उत्तरप्रदेश में अलीगढ़ बनेगा हरिगढ़, शहरों का नाम बदलना जरूरी है या सियासी मजबूरी है

1-उत्तरप्रदेश में अलीगढ़ शहर के नाम बदलने के प्रस्ताव से राजनीति गरमाने लगी है. योगी आदित्यनाथ के शासन में यह बदलाव वाला चौथा शहर होगा, जिसमें मुस्लिम नाम जुड़ा है. क्या बीजेपी इस बदलाव के साथ राजनीति प्रयोग कर रही है ? वैसे देश में शहरों के नाम बदलने की परंपरा पुरानी है. क्यों और कैसे बदले जाते हैं नाम ? click here

EXCLUSIVE :

कांग्रेस की ओर से कौन होगा हिमाचल सीएम का उम्मीदवार, ईटीवी भारत के साथ इंटरव्यू में किया खुलासा

1- हिमाचल प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस और भाजपा चुनावी मोड में आ गई है. कांग्रेस की सत्ता में कैसे होगी वापसी. सीएम का चेहरा कौन होगा और किन प्रत्याशियों पर दांव लगाया जाएगा, इस पर विचार मंथन जारी है. ईटीवी भारत ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से इन विषयों पर विशेष बातचीत की है. click here

SPECIAL :

जानिए कैसे हुआ सुनंदा पुष्कर और शशि थरूर की प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत

1- सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में शशि थरूर आरोप मुक्त हो चुके हैं. थरूर के लिए राहत की खबर है, लेकिन पुलिस की तफ्तीश पर बड़ा प्रश्न चिन्ह भी है. आइए जानते हैं दोनों की कैसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी और फिर कैसे हुआ इस कहानी का अंत. click here

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.