रायपुर में आज से लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. यह लॉकडाउन आज से 19 अप्रैल तक यानी कुल 11 दिनों तक लागू रहेगा. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि अगर हालात नहीं सुधरते हैं, तो रायपुर के अलावा और जिलों में भी लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
दुर्ग में आज से 6 दिनों तक बैंकों में लटका रहेगा ताला
दुर्ग जिला प्रशासन ने पहले बैंकों को लॉकडाउन में खोलने की अनुमति दी थी, लेकिन कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ने के बाद कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आदेश में बदलाव करते हुए सभी बैंकों को बंद करने के लिए कहा है. जिले के सभी बैंक 9 अप्रैल से 6 दिनों के लिए बंद रहेंगे.
मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस सुभाष रेड्डी की पीठ उनकी याचिका पर सुनवाई करेगी. अफशां अंसारी ने पेशी के दौरान मुख्तार को सुरक्षा देने की गुहार लगाई है.
पीएम मोदी ओडिशा इतिहास के हिंदी अनुवाद का करेंगे विमोचन
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्कल केसरी हरेकृष्ण महताब की लिखी गई किताब ओडिशा इतिहास का हिंदी अनुवाद जारी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, हरेकृष्ण महताब फाउंडेशन की ओर से अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किए जा रहे एक समारोह के दौरान पीएम मोदी इस किताब का विमोचन करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कटक से बीजू जनता दल के सांसद भर्तृहरि महताब भी मौजूद रहेंगे.
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपी) में ऑनलाइन सेमेस्टर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट आज तक की है. यूनिवर्सिटी ने एक हफ्ते का समय स्टूडेंट्स के लिए बढ़ाया था. आईपी यूनिवर्सिटी ने पहले सेमेस्टर के स्टूडेंट्स से कहा है कि वे 9 अप्रैल तक हर हाल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दें.
तेजस एक्सप्रेस आज से बंद
देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच रेलवे ने लखनऊ-नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का संचालन बंद करने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को आज से बंद किया जा रहा है. लखनऊ-नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस अगले आदेश तक पूरी तरह से बंद रहेगी.
सचिन वाजे की एनआईए ने आज तक बढ़ाई हिरासत
मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे की एनआईए हिरासत 9 अप्रैल तक बढ़ा दी है. वाजे को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एक वाहन मिलने और व्यवसायी मनसुख हिरन की मौत मामलों में गिरफ्तार किया गया था. वाहन में जिलेटिन की छड़ें रखी थीं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वाजे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया था.
आज से शुरू हो रहा IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन इस साल देश के छह शहरों में आज यानी 9 अपैल से शुरू हो रहा है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने जो कार्यक्रम तैयार किया है, उसके अनुसार मैचों का आयोजन अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में किया जाएगा. पहला मैच चेन्नई में आज मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा, जबकि फाइनल 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
राज कुंद्रा की वेब सीरीज आज होगी रिलीज
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के डिजिटल प्लेटफॉर्म बॉलीफेम पर 9 अप्रैल को वेब सीरीज 'रिक्शा' रिलीज होने जा रही है. इस वेब सीरीज में बॉलीवुड के सीनियर एक्टर बृजेन्द्र काला रिक्शेवाला का किरदार निभा रहे हैं, जबकि इसे डायरेक्ट किया है सिंगर पलक मुछाल के भाई और म्यूजिक डायरेक्टर रहे पलाश मुछाल ने.