टॉप खबरेंः-
- 3 दिन के दिल्ली दौरे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल. कांग्रेस के समर्थन में कर रहे प्रचार...दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर साधा निशाना- कहा- शाहीन बाग क्यों नहीं गए धरनावीर केजरीवाल. दिल्ली के हालात देख 'ए और बी टीम लगती है AAP-BJP.
- मुख्यमंत्री बघेल के दिल्ली से लौटते ही कैबिनेट मिनिस्टर्स के साथ बैठक रखी जाएगी बजट का अंतिम लेआउट.सीएम ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की जनता से मांगे सुझाव पर बना है बजट.छत्तीसगढ़ियों की हर मांग होगी पूरी.
- छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने की समय सीमा बढ़ी.अब राशनकार्ड धारक 31 मार्च तक करा सकेंगे आधार से लिंक.छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे प्रदेश में लागू किया है नया राशन कार्ड.एपीएल को भी मिल रहा है इसका लाभ.
- खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में अबतक 16 लाख किसान बेच चुके हैं अपना धान.19 लाख 52 हजार 736 किसानों ने कराया है पंजीयन.15 फरवरी तक होने हैं प्रदेश में धान खरीदी.
- छत्तीसगढ़ के जल्द मिलेगा दो नये जेल की सौगात. ETV भारत से खास बातचीत में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू कहा- राज्य के जेलों को सुधार गृह के तौर पर किया जाएगा विकसित.रायपुर और बिलासपुर में बनाये जाएंगे दो नए केंद्रीय जेल.बेमेतरा में भी बनेगा ओपन जेल.कैदियों को दी जाएगी अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा..
- नवगठित जिला पेंड्रा-गौरेला-मरवाही के उद्घाटन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी.10 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे नये जिले का लोकार्पण.नए जिला मुख्यालय और एसपी कार्यालय के लिए गुरुकुल खेल परिसर का किया गया है चयन.पेंड्रा आईटीआई कॉलेज को बनाया जाएगा पुलिस लाइन.
- आज पीएम मोदी करेंगे द्विवार्षिक रक्षा प्रदर्शनी 'डिफएक्सपो' का उद्घाटन.लखनऊ में पांच दिनों तक चलेगी प्रदर्शनी.1 हजार से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय रक्षा कम्पनियां ले रही है हिस्सा.
- दिल्ली उच्च न्यायालय में आज निर्भया केस की होगी सुनवाई...चार दोषियों की फांसी पर रोक को चुनौती देने वाली केंद्र की याचिका पर आज आ सकता है फैसला.केंद्र और दिल्ली सरकार ने निचली अदालत के फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगाने के फैसले को दी है चुनौती.
- भारत ने पाकिस्तान को अंडर-19 विश्व कप में 10 विकेट से दी मात.35.2 ओवर में भारत ने हासिल किया जीत का लक्ष्य.भारत ने सातवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में बनाई है जगह...पाकिस्तान ने 173 रनों का दिया था लक्ष्य.
- हैमिल्टन में आज खेला जा रहा है न्यूजीलैंड और भारत का पहला एकदिवसीय मैच.पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल कर रहे हैं वनडे मैच में डेव्यू. केदार जाधव को भी मिली है टीम में जगह. तीन मैचों की है सीरीज.