भूपेश सरकार आज विधानसभा में पेश करेगी कृषि विधेयक
सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी कानून में संशोधन को मंजूरी दे दी गई. भूपेश सरकार अब इस विधेयक को विधानसभा में पेश करेगी. इसके लिए विधानसभा में 27 और 28 अक्टूबर को 2 दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है.
विधानसभा में दिवंगत नेताओं को दी जाएगी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ सरकार विधानसभा में आज छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक पेश करेगी. विधानसभा में पहले दिन आज सुबह 11 बजे दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व मंत्री चनेशराम राठिया, अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य लुईस बेक, डॉ. चन्द्रहास साहू, डॉ. राजेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी, माधव सिंह ध्रुव, शशिप्रभा देवी को सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी.
पीएम मोदी भ्रष्टाचार विरोधी राष्ट्रीय सम्मेलन को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह' के दौरान सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे. मोदी शाम 5 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और इसका लाइव वेबकास्ट होगा. सभी संगठनों को सलाह दी गई है कि वे कोविड-19 की रोकथाम के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें. इसमें मास्क पहनना, दो गज की दूरी रखना और अपने हाथों को धोना शामिल है. इसके अलावा सभी संगठनों को वित्त मंत्रालय ने उपायों का सख्ती से पालन कराने के लिए निर्देशित किया है.
आज होगी 'टू प्लस टू वार्ता'
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री टी एस्पर 'टू प्लस टू' वार्ता के लिए भारत पहुंच गए हैं. आज टू प्लस टू वार्ता होगी. वार्ता में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. एस्पर और पोम्पिओ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. अमेरिका-भारत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के बारे में सरकारी और कारोबारी जगत के अगुवाओं से भी बात करेंगे. साथ ही भारत और अमेरिका के बीच होने वाली वार्ता में भारत की सीमा सुरक्षा से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से उठने की संभावना है.
मंत्री राजनाथ सिंह आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को करेंगे संबोधित
भारत सीमा पर चीन से चल रही तनातनी के बीच सोमवार से आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस शुरू हुआ है. थलसेना प्रमुख की अगुवाई में चार दिनों तक चलने वाले इस सम्मलेन में कॉलेजिएट-प्रणाली के जरिए सेना के सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर पॉलिसी तैयार जा रही है. खुद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस सहित वायुसेना प्रमुख और नौसेनाध्यक्ष भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पहली बार अंडमान-निकोबार कमान के प्रमुख भी इस सम्मलेन में शिरकत करेंगे. एक दिन बॉर्डर पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए निश्चित किया गया है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फिर से शुरू होगी सुनवाई
बिलासपुर हाईकोर्ट में आज से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फिर से सुनवाई शुरू होगी. नवरात्रि और दशहरा के कारण 21 से 26 अक्टूबर तक हाईकोर्ट बंद था.
'सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2020' आज से होगा शुरू
केंद्र सरकार के केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2020' का 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजन किया जा रहा है. कलेक्टर कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार 'सतर्क भारत समृद्ध भारत' विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन होगा. जागरूकता सप्ताह के प्रथम दिन यानी आज सुबह 11 बजे से कोरोना वायरस के नियंत्रण और रोकथाम को लेकर अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाई जाएगी.
सीएम मनोहर लाल खट्टर करेंगे बस स्टैंड का उद्घाटन
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर राष्ट्रीय राजमार्ग जींद बाईपास पर बने बस स्टैंड का वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे. बस स्टैंड का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसमें वर्कशॉप का कार्य शेष है और वह भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद नए बस स्टैंड की सौगात जनता को मिल जाएगी. इस बस स्टैंड के निर्माण पर 20 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है. बस स्टैंड की इमारत दो मंजिला बनाई गई है. इसमें प्रथम तल पर महाप्रबंधक कार्यालय, ड्राइवरों के लिए डोरमेटरी जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
हाथरस गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट आज दोपहर 12 बजे हाथरस गैंगरेप, हत्या मामले की जांच और न्यायिक सुनवाई को लेकर फैसला सुनाएगा. चीफ जस्टिस की अगुआई वाली बेंच अपने फैसले से ये तय कर सकती है कि मामले का ट्रायल उत्तर प्रदेश से दिल्ली किया जाए या नहीं किया जाए. कोर्ट इस बाबत भी फैसला देगा कि गवाहों और पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर क्या अतिरिक्त आदेश देने की जरूरत है या नहीं. सुप्रीम कोर्ट में पीड़ित परिवार ने अपील की है कि इस मामले का ट्रायल दिल्ली में हो.
आज से चलेगी माता वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन
जबलपुर से नागपुर जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है. रेलवे ने जबलपुर से नई दिल्ली से होते हुए कटरा जाने के लिए माता वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया है. यह ट्रेन आज से जबलपुर से अपने निर्धारित समय पर चलेगी. वहीं सात महीने से बंद अमरावती एक्सप्रेस को रेलवे फिर से चलाने जा रहा है. ट्रेन के समय और कोच संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि इसे नियमित से स्पेशल बना दिया गया है. इसका नंबर बदलकर 02159-60 हो गया है.