आज असम दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज असम के दौरे पर रहेंगे. वे दिल्ली से सीधे असम के लिए रवाना होंगे. भूपेश बघेल यहां कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही असम के कांग्रेस नेताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे.
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के गुजरात दौरे का तीसरा दिन
आज छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के गुजरात दौरे का तीसरा दिन है. तीन दिवसीय गुजरात प्रवास पर ताम्रध्वज साहू 15 फरवरी को रवाना हुए थे. 17 फरवरी को वह विभिन्न स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 2.40 बजे विमान से प्रस्थान कर 6.40 बजे रायपुर पहुंचेंगे. उन्हें गुजरात निकाय चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किया गया है.
सड़क सुरक्षा माह का आज समापन
रायपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा था. बुधवार को इस अभियान का समापन होगा. एक महीने से जिले में यातायात व्यवस्था और ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान हेलमेट पहनने के लिए लोगों से अपील की गई है.
बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद अलर्ट पर प्रशासन
सरगुजा में बर्ड फ्लू वायरस H-5 N-1 की पुष्टि हुई है. पशु चिकित्सा विभाग ने इसे इंसानों के लिए खतरनाक बताया है. 1 किलोमीटर की परिधि में विशेष टीम गठित कर सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया है. इसे देखते हुए आज जरूरी दिशा-निर्देश और गाइडलाइन जारी हो सकती है. अन्य जिलों को भी अलर्ट किया जा सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे NASSCOM के सम्मेलन का उद्घाटन
आईटी उद्योग की संस्था नैसकॉम के इस साल के एनटीएलएफ वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. कोविड-19 महामारी के बाद ये डिजिटल भविष्य और जिम्मेदार तकनीक के महत्व पर केंद्रित सम्मेलन है.
पीएम मोदी तमिलनाडु में तेल एवं गैस की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तमिलनाडु में तेल और गैस क्षेत्र की कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही कई परियोजनाओं की आधारशिला भी प्रधानमंत्री रखेंगे.
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का पुडुचेरी दौरा
राहुल गांधी 2021 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए पुडुचेरी का दौरा करेंगे. उनके दौरे से ठीक पहले पार्टी के 4 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. फिलहाल सरकार संकट में नजर आ रही है.
एमजे अकबर मानहानि मामले में आज आ सकता है फैसला
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट आज पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ पूर्व मंत्री एमजे अकबर की ओर से दायर की गई मानहानि केस पर फैसला सुना सकता है. 15 अक्टूबर 2018 को प्रिया रमानी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था. उन्होंने प्रिया रमानी द्वारा अपने खिलाफ यौन प्रताड़ना का आरोप लगाने के बाद ये आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया है.
जम्मू-कश्मीर का जायजा लेने जाएंगे यूरोप और अफ्रीका के राजनयिक
जम्मू-कश्मीर का जायजा लेने के लिए यूरोप और अफ्रीका के राजनयिक पहुंचेंगे. वे डीडीसी के चुने गए सदस्यों से मुलाकात भी करेंगे. राजनयिकों का दौरा दो दिनों का है.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के जन्मदिन पर मेगास्टर चिरंजीवी करेंगे वृक्षारोपण
तेलंगाना सीएम कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव (केसीआर) के जन्म दिन पर मेगास्टर चिरंजीवी पौधरोपण करेंगे. केसीआर आज 67 साल पूरा करेंगे. उनका जन्म साल 1954 में हुआ था.