CM भूपेश बघेल करेंगे 'गोधन न्याय योजना' का शुभारंभ
छ्त्तीसगढ़ में आज 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत होगी. हरेली पर्व के मौके पर सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास में हरेली पूजा के साथ CM भूपेश बघेल गोधन न्याय योजना की सौगात प्रदेश को देंगे. इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में गौठानों के जरिए 2 रुपये किलो की दर पर गोबर खरीदा जाएगा. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के गौठानों में योजना के शुभारंभ को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. योजना की शुरुआत को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, संसदीय सचिव, विधायक, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ में पारंपरिक हरेली तिहार आज
छत्तीसगढ़ में आज हरेली तिहार मनाया जाएगा. इसे लेकर गांव और जिले में पूरी तैयारी कर ली गई है. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर इस बार इस पर्व में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा.
AIIMS में शुरू होगा COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल
एम्स दिल्ली में स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल आज से शुरू हो जाएगा. शनिवार को दिल्ली AIIMS की एथिक्स कमेटी ने कोरोना वैक्सीन COVAXIN के ह्यूमन फेज-1 ट्रायल को मंजूरी दी थी
सावन का तीसरा सोमवार आज
आज सावन का तीसरा सोमवार है. देशभर के मंदिरों और शिवालयों में भारी संख्या में भक्त सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा-अर्चना करेंगे.
उत्तराखंड BJP के साथ जेपी नड्डा करेंगे वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग
आज BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड BJP के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग करने जा रहे हैं. नड्डा शाम 4:30 बजे प्रदेश के पदाधिकारियों से वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. जिसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
राजस्थान में सियासी संकट
सोमवार को राजस्थान में पायलट समर्थक विधायकों की ओर से दायर याचिका पर उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी. सुनवाई सुबह 10 बजे से शुरू होगी. इसके अलावा फोन टैपिंग मामले में सीएस और एसीएस होम मिनिस्टरी को जवाब देंगे.
ओडिशा में टेलीमेडिसिन सेवा
ओडिशा सरकार आज से टेलीमेडिसिन सेवा शुरू करने वाली है. सरकार के फैसले के अनुसार आरजीएच के संबंधित नंबर पर आम जनता अपनी बीमारी से जुड़ी जानकारी और सूचना व्हाट्सएप पर देकर परामर्श ले सकेंगे. दो मोबाइल पर दो चिकित्सक उपलब्ध होंगे.
आगर जाएंगे भीम आर्मी चीफ
भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर रावण आज एमपी के आगर जाएंगे. आगर जिला अस्पताल का नाम डॉ अम्बेडकर के नाम पर किए जाने को लेकर भीम आर्मी आमरण अनशन कर रही है.
उत्तराखंड में आज राजकीय महाविद्यालय का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत आज कोटद्वार में राजकीय महाविद्यालय खैरासैंण के भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
देश में कोरोना संकट पर रहेगी नजर
कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण देशभर में लगभग 27 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. अलग-अलग राज्यों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 3.73 लाख से अधिक कोरोना केस एक्टिव हैं. संक्रमण रोज नए रिकॉर्ड दर्ज कर रहा है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड -19 के 38,900 से अधिक मामले को दर्ज किए गए हैं. देश में कोरोना संक्रमित केसों की संख्या बढ़कर 10.77 लाख के आंकड़े को पार कर गई है.