LAC और LoC के दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने अग्रिम मोर्चे पर तैनात जवानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश का स्वाभिमान हमारी पूंजी है. कोई ताकत हमसे एक इंच जमीन भी नहीं छीन सकती है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगामी तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा के लिए आज अमरनाथ जाएंगे.
बिहार में JDU की वर्चुअल रैली
बिहार की सत्ता पर बैठी JDU की वर्चुअल मैराथन रैली आज से शुरू होगी. 31 जुलाई तक चलने वाले इस सम्मेलन को पार्टी के कई प्रमुख नेता संबोधित करेंगे. इसमें 20 लाख लोगों तक को जोड़ने की योजना है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक आज
राम मंदिर निर्माण में तेजी लाने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आज एक बड़ी बैठक करने जा रहा है. इस बैठक में भूमिपूजन समेत मंदिर निर्माण से जुड़े दूसरे अहम बिंदुओं पर चर्चा होनी है.
राजस्थान में सियासत चरम पर, हो सकते हैं अहम खुलासे
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार गिराने की साजिश को लेकर वायरल हुए ऑडियो टेप मामले में एसओजी ने जयपुर के संजय जैन को गिरफ्तार कर लिया है. एसओजी की टीम पहले संजय जैन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी, शुक्रवार देर रात जैन को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले पर अहम खुलासे हो सकते हैं.
राजस्थान में सियासी घमासान जारी, रहेगी सबकी नजर
राजस्थान के ऑडियो टेप मामले में बीजेपी ने कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अशोक नगर थाने में भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कांग्रेस के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है. दूसरी ओर SOG भी लगातार कार्रवाई कर रही है. आज भी गिरफ्तारी, पूछताछ का दौर चल सकता है.
उत्तराखंड के कुछ जिलों में 2 दिन का लॉकडाउन
उत्तराखंड के चार जिलों में आज और कल रहेगा लॉकडाउन. चार जिलों में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर शामिल हैं. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए फैसला लिया गया है.
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल
राजधानी रायपुर में आज डीजल का रेट 79.29 और पेट्रोल 79.18 प्रति लीटर हो गया है. पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आक्रोश है. रायपुर में डीजल का रेट पेट्रोल से भी ज्यादा हो गया है, जिससे लोग परेशान हैं.
कोरोना संक्रमण का रोज टूट रहा रिकॉर्ड
कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण भारत के 28 राज्यों और 9 केंद्र शासित प्रदेशों में पैर पसार चुका है. अलग-अलग राज्यों में 25,602 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 35 हजार 756 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं. शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर 34 हजार 956 कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए. आज भी लोगों के सैंपल लिए जाने का काम कई राज्यों में होगा. साथ ही कई जांच रिपोर्ट भी आज आनी है.
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
संसदीय सचिव रेखचंद जैन पहुचेंगे बस्तर
बस्तर के नवनिर्वाचित निगम मंडल अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार और संसदीय सचिव रेखचंद जैन आज पहुचेंगे बस्तर. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने निगम, मंडल, आयोग में अध्यक्ष उपाध्यक्षों की नियुक्ति की है. साथ ही मंदलवार को संसदीय सचिवों का भी ऐलान किया गया था.