रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (chhattisgarh board of secondary education) ने कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है. 12वीं की परीक्षा में कोरोना पॉजिटिव छात्रों (corona positive students) को शामिल होने की अनुमति दे दी है. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट जमा करने पर छात्र को अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
'एग्जाम फ्रॉम होम' के पैटर्न पर होगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं बोर्ड परीक्षा 'एग्जाम फ्रॉम होम' (exam from home) के पैटर्न से लेने का फैसला लिया है. 1 जून से 5 जून तक विद्यार्थी अपने तय केंद्र से उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र लेकर वापस केंद्र में जमा करेंगे. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि 12वीं की परीक्षा में किसी भी छात्र का साल बर्बाद न हो इसे ध्यान में रखा जाएगा. यदि कोई छात्र कोरोना संक्रमित होता है तो उसके लिए भी व्यवस्था की जाएगी.
छात्र को देनी होगी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि यदि कोई छात्र कोरोना संक्रमित होता है तो वह आवेदन के साथ अपनी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट लगाएगा.उसके बाद ऐसे छात्र को विशेष रूप से समय दिया जाएगा.व हीं छात्रों को किसी प्रकार से कोई परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा. 1 जून से सभी परीक्षा केंद्रों में उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र का वितरण शुरू हो जाएगा.
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड रिजल्ट: 96.81% छात्र फर्स्ट डिवीजन पास, नहीं जारी हुई मेरिट लिस्ट
'एग्जाम फ्रॉम होम' के पैटर्न के लिए जरूरी बातें
- 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 1 जून से 5 जून के बीच छात्रों को चुने गए प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका लेनी होगी.
- प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका निर्धारित केंद्रों में मिलेंगे.
- इस दौरान प्रश्नों के उत्तर लिखने के बाद उत्तर पुस्तिका 5 दिनों के समय सीमा में जमा करना होगा.
- 5 दिन में उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करने पर छात्रों को अनुपस्थित माना जाएगा.
- उत्तर पुस्तिका के पहले पेज पर रोल नंबर विषय विषय कोर्ड, हस्ताक्षर और दिनांक लिखना अनिवार्य है.
- उत्तर पुस्तिका जमा करते समय उपस्थित पत्रक में हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा.
- छात्र जितनी उत्तर पुस्तिका केंद्र से प्राप्त करेंगे. सभी उत्तर पुस्तिकाएं केंद्र में वापस जमा करना होगा.
- पोस्ट से भेजी गई उत्तर पुस्तिका स्वीकार नहीं की जाएगी.
- उत्तर पुस्तिका लेने और जमा करने के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा.