बिलासपुर: सीपत एनटीपीसी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां के यूनिट 5 का बॉयलर ब्लास्ट हुआ है. जिससे 500 मेगावाट का यूनिट ठप्प हो गया है और जनरेशन का बड़ा नुकसान हुआ है. हादसे में पेंट हाउस का छत भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. शिफ्ट चेंज ओवर के समय हादसा होना बताया जा रहा है. प्रबंधन पर मामले को दबाने का आरोप लग रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक सीपत एनटीपीसी के 500 मेगावाट की यूनिट 5 की दूसरी इकाई में शिफ्ट चेंज ओवर के समय यह हादसा हुआ है. जिसमें ड्रम का राइजर फटने से बायलर में बड़ा ब्लास्ट होना बताया जा रहा है. इसके साथ ही 500 मेगावाट यूनिट ठप हो गया है और उत्पादन बाधित हो गया है. घटना से जनरेशन का भी बड़ा लॉस होना बताया जा रहा है. हालांकि शिफ्ट चेंज ओवर के समय हादसा होने के कारण कोई जनहानि की खबर नहीं है.