छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के 164 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि एक मरीज की मौत हुई है. कुल 327 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. छत्तीसगढ़ का रिकवरी रेट 98 फीसदी से ज्यादा हो गया है.
CG LIVE BREAKING: बुधवार को प्रदेश में 164 नए कोरोना मरीजों की पहचान, 1 की हुई मौत - देश की बड़ी खबर
23:06 July 28
बुधवार को प्रदेश में 164 नए कोरोना मरीजों की पहचान, 1 की हुई मौत
23:01 July 28
बीजापुर में रोड ब्लॉक करने वाला नक्सली रमेश वाचम गिरफ्तार
बीजापुर में रोड ब्लॉक करने वाले नक्सली रमेश वाचम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शहीदी सप्ताह के दौरान यह नक्सली छोटेकरकेली और बंदेपारा के बीच रोड को 40 जगह पर काट कर ब्लॉक कर रहा था. नक्सली को कोर्ट में पेश किया गया
16:12 July 28
धमतरी के सिहावा में नक्सलियों की दस्तक, बैनर पोस्टर लगाकर फैलाई दहशत
धमतरी के सिहावा में नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी का संकेत दिया है. यहां के कारीपानी इलाके के मेनरोड में नक्सलियों ने पोस्टर लगाए थे. जिसमें नक्सलियों के शहीदी सप्ताह का जिक्र है. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने इस पोस्टर को हटा दिया है.
15:11 July 28
नक्सलियों ने बीजापुर और भोपालपट्टनम मार्ग पर लगाया बैनर पोस्टर
नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान कर दिया है. बीजापुर के ग्रामीण इलाकों में दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने बीजापुर और भोपालपट्टनम मार्ग पर बैनर पोस्टर लगाया है. नक्सलियों के बैनर पोस्टर से इलाके में दहशत का माहौल है.
13:06 July 28
कांकेर के बड़गांव में दिखा नक्सली बंद का असर
कांकेर के बड़गांव में दिखा नक्सली बंद का असर. बड़गांव में व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद. नहीं खुली है एक भी दुकानें. नक्सली शहीद सप्ताह का आज पहला दिन. 28 से 3 अगस्त तक नक्सली मनाएंगे शहीद सप्ताह.
12:45 July 28
रायपुर: टीएस सिंहदेव से मिलने भारी संख्या में पहुंच रहे समर्थक
रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने शासकीय आवास में मौजूद
समर्थकों के आवास पहुंचने का सिलसिला जारी
काफी संख्या में टीएस से मिलने पहुंच रहे समर्थक
12:13 July 28
इनामी नक्सली गिरफ्तार
दंतेवाड़ा में नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के पहले दिन 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार किया गया है. सर्चिंग के दौरान कुआंकोंडा क्षेत्र के जियकोड़ता के जंगलों से डीआरजी के जवानों ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किा. गिरफ्तार नक्सली हत्या, लूटपाट जैसे आधा दर्जन अपराधों में शामिल था.
11:44 July 28
जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली को किया गिरफ्तार
दंतेवाड़ा: नक्सली बंद के दौरान मुखबिर की सूचना पर डीआरजी के जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली को घेराबंदी कर पकड़ा. कुआंकोंडा थाना क्षेत्र का मामला.
11:28 July 28
निलंबित आईपीएस जीपी सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज
दुर्ग: निलंबित आईपीएस जीपी सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज. व्यापारी से झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख वसूलने और लगातार धमकी देने का मामला हुआ दर्ज. सुपेला थाना क्षेत्र के स्मृति नगर चौकी का मामला. पुलिस मामले की जांच में जुटी.
10:41 July 28
शहीदी सप्ताह मनाने का आह्वान
दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाकर 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का आह्वान किया. वहीं दूसरी ओर शहीद सप्ताह के पहले दिन सर्चिंग पर निकले डीआरजी के जवानों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र रैवाली ग्राम में नक्सलियों के द्वारा बनाए गए शहीद स्मारक को धवस्त किया. नक्सली शहीद सप्ताह को देखते हुए पुलिस-प्रशासन द्वारा जिले में सुरक्षा की दृष्टि से सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है.
09:51 July 28
कांकेर: नक्सलियों ने लगाए बैन
कांकेर: नक्सलियों ने लगाए बैनर, फेंके पर्चे, आंदोलन को तेज करने की अपील की. भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के भीरागांव इलाके में पर्चे मिले. रावघाट एरिया कमेटी ने पर्चे जारी किए. नक्सली शहीदी सप्ताह का पहला दिन आज. 28 जुलाई से 3 अगस्त तक चलेगा सप्ताह.
09:43 July 28
प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना संक्रमण दर एक प्रतिशत से नीचे
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर नियंत्रण में है. 26 जुलाई को प्रदेश के 26 जिलों में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे रही है. इन जिलों में संक्रमण की दर शून्य प्रतिशत से 0.81 प्रतिशत रही. बेमेतरा और कवर्धा जिले में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया. 26 जुलाई को प्रदेश की औसत संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत रही है. कुल 37 हजार 440 सैंपलों की जांच में 192 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. अभी राज्य के केवल दो जिलों बीजापुर और कांकेर में कोरोना संक्रमण की दर एक प्रतिशत से अधिक है. 26 जुलाई को बीजापुर में संक्रमण की दर 1.35 प्रतिशत और कांकेर में 1.6 प्रतिशत रही है.
09:37 July 28
कोरोना मरीजों के लिए खाली बेड की जानकारी
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल 30,290 बेड हैं.
- टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड- 30,290
- नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट :- 10,212
- खाली बेड विथ O2 सपोर्ट :- 8,327
- नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट:- 15487
- खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट :- 14,235
- टोटल एचडीयू बेड :- 1,518
- खाली एचडीयू बेड :- 1,125
- टोटल आईसीयू बेड :- 2,680
- खाली आईसीयू बेड :- 1,550
- टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर :- 998
- खाली वेंटिलेटर :- 572
- टोटल बेड अवेलेबल :- 25493
09:22 July 28
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का दो दिन काफी हंगामेदार रहा है. खासतौर पर सिंहदेव और बृहस्पति सिंह विवाद मामले को लेकर सदन में हंगामा बरपा है. तीसरे दिन यानी बुधवार को विधानसभा में हाथी के हमले से मौत, राशन कार्ड, संगठित-असंगठित क्षेत्र में मजदूर और अमृत मिशन से जुड़े मुद्दों की गूंज रहेगी. इसके अलावा कई विधायक अपनी याचिका भी प्रस्तुत करेंगे.
06:31 July 28
breaking
धमतरी: आज से 3 अगस्त तक नक्सलियों का शहीद सप्ताह शुरू. बोराई थाना क्षेत्र के कारीपानी में नक्सलियों ने लगाया बैनर. नक्सलियों की सीतानदी एरिया कमेटी ने बैनर लगाया है. सुरक्षाबलों का विरोध करने की बात बैनर में लिखी हुई है. नगरी एसडीपीओ मयंक रणसिंह ने पुष्टि की. धमतरी पुलिस हाई अलर्ट पर.
23:06 July 28
बुधवार को प्रदेश में 164 नए कोरोना मरीजों की पहचान, 1 की हुई मौत
छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के 164 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि एक मरीज की मौत हुई है. कुल 327 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. छत्तीसगढ़ का रिकवरी रेट 98 फीसदी से ज्यादा हो गया है.
23:01 July 28
बीजापुर में रोड ब्लॉक करने वाला नक्सली रमेश वाचम गिरफ्तार
बीजापुर में रोड ब्लॉक करने वाले नक्सली रमेश वाचम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शहीदी सप्ताह के दौरान यह नक्सली छोटेकरकेली और बंदेपारा के बीच रोड को 40 जगह पर काट कर ब्लॉक कर रहा था. नक्सली को कोर्ट में पेश किया गया
16:12 July 28
धमतरी के सिहावा में नक्सलियों की दस्तक, बैनर पोस्टर लगाकर फैलाई दहशत
धमतरी के सिहावा में नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी का संकेत दिया है. यहां के कारीपानी इलाके के मेनरोड में नक्सलियों ने पोस्टर लगाए थे. जिसमें नक्सलियों के शहीदी सप्ताह का जिक्र है. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने इस पोस्टर को हटा दिया है.
15:11 July 28
नक्सलियों ने बीजापुर और भोपालपट्टनम मार्ग पर लगाया बैनर पोस्टर
नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान कर दिया है. बीजापुर के ग्रामीण इलाकों में दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने बीजापुर और भोपालपट्टनम मार्ग पर बैनर पोस्टर लगाया है. नक्सलियों के बैनर पोस्टर से इलाके में दहशत का माहौल है.
13:06 July 28
कांकेर के बड़गांव में दिखा नक्सली बंद का असर
कांकेर के बड़गांव में दिखा नक्सली बंद का असर. बड़गांव में व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद. नहीं खुली है एक भी दुकानें. नक्सली शहीद सप्ताह का आज पहला दिन. 28 से 3 अगस्त तक नक्सली मनाएंगे शहीद सप्ताह.
12:45 July 28
रायपुर: टीएस सिंहदेव से मिलने भारी संख्या में पहुंच रहे समर्थक
रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने शासकीय आवास में मौजूद
समर्थकों के आवास पहुंचने का सिलसिला जारी
काफी संख्या में टीएस से मिलने पहुंच रहे समर्थक
12:13 July 28
इनामी नक्सली गिरफ्तार
दंतेवाड़ा में नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के पहले दिन 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार किया गया है. सर्चिंग के दौरान कुआंकोंडा क्षेत्र के जियकोड़ता के जंगलों से डीआरजी के जवानों ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किा. गिरफ्तार नक्सली हत्या, लूटपाट जैसे आधा दर्जन अपराधों में शामिल था.
11:44 July 28
जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली को किया गिरफ्तार
दंतेवाड़ा: नक्सली बंद के दौरान मुखबिर की सूचना पर डीआरजी के जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली को घेराबंदी कर पकड़ा. कुआंकोंडा थाना क्षेत्र का मामला.
11:28 July 28
निलंबित आईपीएस जीपी सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज
दुर्ग: निलंबित आईपीएस जीपी सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज. व्यापारी से झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख वसूलने और लगातार धमकी देने का मामला हुआ दर्ज. सुपेला थाना क्षेत्र के स्मृति नगर चौकी का मामला. पुलिस मामले की जांच में जुटी.
10:41 July 28
शहीदी सप्ताह मनाने का आह्वान
दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाकर 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का आह्वान किया. वहीं दूसरी ओर शहीद सप्ताह के पहले दिन सर्चिंग पर निकले डीआरजी के जवानों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र रैवाली ग्राम में नक्सलियों के द्वारा बनाए गए शहीद स्मारक को धवस्त किया. नक्सली शहीद सप्ताह को देखते हुए पुलिस-प्रशासन द्वारा जिले में सुरक्षा की दृष्टि से सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है.
09:51 July 28
कांकेर: नक्सलियों ने लगाए बैन
कांकेर: नक्सलियों ने लगाए बैनर, फेंके पर्चे, आंदोलन को तेज करने की अपील की. भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के भीरागांव इलाके में पर्चे मिले. रावघाट एरिया कमेटी ने पर्चे जारी किए. नक्सली शहीदी सप्ताह का पहला दिन आज. 28 जुलाई से 3 अगस्त तक चलेगा सप्ताह.
09:43 July 28
प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना संक्रमण दर एक प्रतिशत से नीचे
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर नियंत्रण में है. 26 जुलाई को प्रदेश के 26 जिलों में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे रही है. इन जिलों में संक्रमण की दर शून्य प्रतिशत से 0.81 प्रतिशत रही. बेमेतरा और कवर्धा जिले में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया. 26 जुलाई को प्रदेश की औसत संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत रही है. कुल 37 हजार 440 सैंपलों की जांच में 192 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. अभी राज्य के केवल दो जिलों बीजापुर और कांकेर में कोरोना संक्रमण की दर एक प्रतिशत से अधिक है. 26 जुलाई को बीजापुर में संक्रमण की दर 1.35 प्रतिशत और कांकेर में 1.6 प्रतिशत रही है.
09:37 July 28
कोरोना मरीजों के लिए खाली बेड की जानकारी
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल 30,290 बेड हैं.
- टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड- 30,290
- नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट :- 10,212
- खाली बेड विथ O2 सपोर्ट :- 8,327
- नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट:- 15487
- खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट :- 14,235
- टोटल एचडीयू बेड :- 1,518
- खाली एचडीयू बेड :- 1,125
- टोटल आईसीयू बेड :- 2,680
- खाली आईसीयू बेड :- 1,550
- टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर :- 998
- खाली वेंटिलेटर :- 572
- टोटल बेड अवेलेबल :- 25493
09:22 July 28
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का दो दिन काफी हंगामेदार रहा है. खासतौर पर सिंहदेव और बृहस्पति सिंह विवाद मामले को लेकर सदन में हंगामा बरपा है. तीसरे दिन यानी बुधवार को विधानसभा में हाथी के हमले से मौत, राशन कार्ड, संगठित-असंगठित क्षेत्र में मजदूर और अमृत मिशन से जुड़े मुद्दों की गूंज रहेगी. इसके अलावा कई विधायक अपनी याचिका भी प्रस्तुत करेंगे.
06:31 July 28
breaking
धमतरी: आज से 3 अगस्त तक नक्सलियों का शहीद सप्ताह शुरू. बोराई थाना क्षेत्र के कारीपानी में नक्सलियों ने लगाया बैनर. नक्सलियों की सीतानदी एरिया कमेटी ने बैनर लगाया है. सुरक्षाबलों का विरोध करने की बात बैनर में लिखी हुई है. नगरी एसडीपीओ मयंक रणसिंह ने पुष्टि की. धमतरी पुलिस हाई अलर्ट पर.