बीजापुर में हो रही मूसलाधार बारिश से दर्जनों गांव पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. चेरपाल नदी में बाढ़ से कई गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. जिले में अब तक कुल 78.6 फीसदी औसत वर्षा हुई है. लगातार हो रही बारिश से लोगों को जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई सड़कें डूब गई है. जिससे लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं. यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
LIVE BREAKING: बीजापुर में बाढ़ से दर्जनों गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा - Big breaking of Chhattisgarh
22:28 July 23
बीजापुर में बाढ़ से दर्जनों गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा
22:17 July 23
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मिले कोरोना के 118 मरीज, पॉजिटिविटी दर रही 0.3 फीसदी
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. दूसरी लहर के बाद आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर सबसे कम रही. कुल 30 हज़ार 450 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 118 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में छत्तीसगढ़ का रायपुर शहर देश की राजधानी दिल्ली सहित कई महानगरों से आगे है. रायपुर शहर में अब तक 66.40 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है. कोरोना टीकाकरण के मामले में रायपुर शहर दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, बैंगलूरू से आगे है.
17:58 July 23
छत्तीसगढ़ व्यापम ने जारी की प्रतियोगी परीक्षाओं की सूची
छत्तीसगढ़ व्यापम ने प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत पीईटी, पीपीएचटी, प्री पॉलिटेक्निक और प्रीएमसीए के एंट्रेंस एग्जाम होंगे. 26 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. जबकि 8 सितंबर से 15 सितंबर के बीच परीक्षाएं होगी
17:48 July 23
रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा में धर्मांतरण पर मचा बवाल
रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा में धर्मांतरण पर जमकर बवाल मचा है. यहां मदर टेरेसा आश्रम के पास प्रतिमा लगाने पर बीजेपी पार्षद ने जमीन के सीमांकन की मांग की है. बीजेपी पार्षद विश्वदिनी पांडे ने आसपास के इलाकों में धर्मांतरण का आरोप लगाया है. इस मुद्दे पर जमकर बहस हुई है. सामान्य सभा में 11 नामांकरण के प्रस्ताव पारित हुए हैं.
16:44 July 23
पेगासस जासूसी केस में जांच के बाद षडयंत्र का होगा खुलासा: जयसिंह अग्रवाल
पेगासस जासूसी केस में राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, सीएम बघेल ने इस केस में जांच कमेटी गठित की है. इस टीम की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस षडयंत्र में कौन शामिल है और छत्तीसगढ़ में किसकी जासूसी हुई है.
15:07 July 23
निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को हाईकोर्ट से झटका
आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईपीएस जीपी सिंह को हाईकोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने जीपी सिंह की याचिका खारिज कर दी है. जीपी सिंह ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका दायर की थी.
13:40 July 23
जिलाधीश ने शिक्षक बनकर बच्चों से किए सवाल-जवाब
गरियाबंद: जिलाधीश ने शिक्षक बनकर बच्चों से किए सवाल-जवाब. छुरा के आत्मानंद इंग्लिश एवं मोहल्ला क्लास स्कूल पहुंचे कलेक्टर. जिलाधीश ने गणित के प्रश्न पूछकर बच्चों से जवाब लिया.
ब्लैक बोर्ड पर बच्चों से जवाब लिखवाए.
13:38 July 23
नगर निगम की सामान्य सभा में फिर दिखी अनुशासनहीनता
रायपुर: नगर निगम की सामान्य सभा में फिर दिखी अनुशासनहीनता. सभा की बजाए मोबाइल में व्यस्त दिखे पार्षद. महापौर ने बैठक लेकर पार्षदों को समझाया था. महापौर और सभापति की समझाइश का नहीं हुआ असर. मोबाइल में व्यस्त दिखे कई Mic सदस्य और पार्षद.
13:37 July 23
बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल उसूर पहुंचे
बीजापुर: संवेदनशील सुदूर उसूर क्षेत्र के दौरे पर बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल. विकास और समस्याओं को लेकर सोढ़ीपारा उसूर में ग्रामीणों से कलेक्टर ने चर्चा की. देवगुड़ी (मातागुड़ी) दर्शन के बाद कलेक्टर ने ग्रामीणों से गांव के हालात की जानकारी ली. मातागुड़ी तक सड़क निर्माण की ग्रामीणों ने मांग की है. कलेक्टर ने किसानों से खेती और सिंचाई के साधनों पर भी चर्चा की. नीलम सर्री जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की ओर कदम. कलेक्टर को गांव में पाकर ग्रामीण खुश.
11:20 July 23
रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक शुरू
रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक शुरू. करीब 21 एजेंडों पर होगी चर्चा.
06:20 July 23
breaking
कांकेर: बारदेवरी में मॉर्निंग वॉक पर निकले 4 लोगों को ट्रक ने कुचला. वहीं दूसरी घटना में बस की चपेट में आकर कंडक्टर की भी मौत हो गई. ड्राइवर बस को पीछे ले रहा था, जब ये हादसा हुआ. बस के ठीक पीछे ही कंडक्टर खड़ा था. आज हादसे में कुल 5 लोगों की मौके पर ही हुई मौत. ग्रामीणों ने चक्काजाम किया. मौके पर मृतकों के शव ग्रामीण नहीं उठा रहे हैं. सड़क पर ही पड़े हैं मृतकों के शव. जब तक ट्रक चालक की गिरफ्तारी नहीं, तब तक शव नहीं उठाने की ग्रामीण कह रहे बात.
22:28 July 23
बीजापुर में बाढ़ से दर्जनों गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा
बीजापुर में हो रही मूसलाधार बारिश से दर्जनों गांव पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. चेरपाल नदी में बाढ़ से कई गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. जिले में अब तक कुल 78.6 फीसदी औसत वर्षा हुई है. लगातार हो रही बारिश से लोगों को जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई सड़कें डूब गई है. जिससे लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं. यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
22:17 July 23
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मिले कोरोना के 118 मरीज, पॉजिटिविटी दर रही 0.3 फीसदी
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. दूसरी लहर के बाद आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर सबसे कम रही. कुल 30 हज़ार 450 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 118 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में छत्तीसगढ़ का रायपुर शहर देश की राजधानी दिल्ली सहित कई महानगरों से आगे है. रायपुर शहर में अब तक 66.40 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है. कोरोना टीकाकरण के मामले में रायपुर शहर दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, बैंगलूरू से आगे है.
17:58 July 23
छत्तीसगढ़ व्यापम ने जारी की प्रतियोगी परीक्षाओं की सूची
छत्तीसगढ़ व्यापम ने प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत पीईटी, पीपीएचटी, प्री पॉलिटेक्निक और प्रीएमसीए के एंट्रेंस एग्जाम होंगे. 26 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. जबकि 8 सितंबर से 15 सितंबर के बीच परीक्षाएं होगी
17:48 July 23
रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा में धर्मांतरण पर मचा बवाल
रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा में धर्मांतरण पर जमकर बवाल मचा है. यहां मदर टेरेसा आश्रम के पास प्रतिमा लगाने पर बीजेपी पार्षद ने जमीन के सीमांकन की मांग की है. बीजेपी पार्षद विश्वदिनी पांडे ने आसपास के इलाकों में धर्मांतरण का आरोप लगाया है. इस मुद्दे पर जमकर बहस हुई है. सामान्य सभा में 11 नामांकरण के प्रस्ताव पारित हुए हैं.
16:44 July 23
पेगासस जासूसी केस में जांच के बाद षडयंत्र का होगा खुलासा: जयसिंह अग्रवाल
पेगासस जासूसी केस में राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, सीएम बघेल ने इस केस में जांच कमेटी गठित की है. इस टीम की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस षडयंत्र में कौन शामिल है और छत्तीसगढ़ में किसकी जासूसी हुई है.
15:07 July 23
निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को हाईकोर्ट से झटका
आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईपीएस जीपी सिंह को हाईकोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने जीपी सिंह की याचिका खारिज कर दी है. जीपी सिंह ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका दायर की थी.
13:40 July 23
जिलाधीश ने शिक्षक बनकर बच्चों से किए सवाल-जवाब
गरियाबंद: जिलाधीश ने शिक्षक बनकर बच्चों से किए सवाल-जवाब. छुरा के आत्मानंद इंग्लिश एवं मोहल्ला क्लास स्कूल पहुंचे कलेक्टर. जिलाधीश ने गणित के प्रश्न पूछकर बच्चों से जवाब लिया.
ब्लैक बोर्ड पर बच्चों से जवाब लिखवाए.
13:38 July 23
नगर निगम की सामान्य सभा में फिर दिखी अनुशासनहीनता
रायपुर: नगर निगम की सामान्य सभा में फिर दिखी अनुशासनहीनता. सभा की बजाए मोबाइल में व्यस्त दिखे पार्षद. महापौर ने बैठक लेकर पार्षदों को समझाया था. महापौर और सभापति की समझाइश का नहीं हुआ असर. मोबाइल में व्यस्त दिखे कई Mic सदस्य और पार्षद.
13:37 July 23
बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल उसूर पहुंचे
बीजापुर: संवेदनशील सुदूर उसूर क्षेत्र के दौरे पर बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल. विकास और समस्याओं को लेकर सोढ़ीपारा उसूर में ग्रामीणों से कलेक्टर ने चर्चा की. देवगुड़ी (मातागुड़ी) दर्शन के बाद कलेक्टर ने ग्रामीणों से गांव के हालात की जानकारी ली. मातागुड़ी तक सड़क निर्माण की ग्रामीणों ने मांग की है. कलेक्टर ने किसानों से खेती और सिंचाई के साधनों पर भी चर्चा की. नीलम सर्री जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की ओर कदम. कलेक्टर को गांव में पाकर ग्रामीण खुश.
11:20 July 23
रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक शुरू
रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक शुरू. करीब 21 एजेंडों पर होगी चर्चा.
06:20 July 23
breaking
कांकेर: बारदेवरी में मॉर्निंग वॉक पर निकले 4 लोगों को ट्रक ने कुचला. वहीं दूसरी घटना में बस की चपेट में आकर कंडक्टर की भी मौत हो गई. ड्राइवर बस को पीछे ले रहा था, जब ये हादसा हुआ. बस के ठीक पीछे ही कंडक्टर खड़ा था. आज हादसे में कुल 5 लोगों की मौके पर ही हुई मौत. ग्रामीणों ने चक्काजाम किया. मौके पर मृतकों के शव ग्रामीण नहीं उठा रहे हैं. सड़क पर ही पड़े हैं मृतकों के शव. जब तक ट्रक चालक की गिरफ्तारी नहीं, तब तक शव नहीं उठाने की ग्रामीण कह रहे बात.