छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या घटती जा रही है. शुक्रवार को प्रदेश में कुल 26 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. पॉजिटिविटी दर भी 0.09% रही. प्रदेश में किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है.
BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को नहीं हुई कोरोना से किसी की भी मौत - स्काई हॉस्पिटल
23:05 September 24
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को नहीं हुई कोरोना से किसी की भी मौत
21:45 September 24
UPSC 2020 परीक्षा: कवर्धा के आकाश श्रीश्रीमाल को मिली 94वां स्थान
यूपीएससी 2020 परीक्षा परिणाम में कवर्धा के आकाश श्रीश्रीमाल ने सफलता हासिल की है. उन्हें देश में 94वां स्थान मिला है. उन्होंने एनआईटी रायपुर से पढ़ाई की है.
20:48 September 24
शैलेष पांडेय के निष्कासन पर बोले सिंहदेव, मामला पीसीसी के पास
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली दौरे से शुक्रवार को रायपुर लौटे. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर से कांग्रेस के विधायक शैलेष पांडेय के निष्कासन पर बयान दिया. सिंहदेव ने कहा कि हम सब कांग्रेस से जुड़े व्यक्ति हैं. इस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी हैं. हम सब आदर्शों पर चलने वाले व्यक्ति हैं. भावनाओं में आकर कुछ भी कह देते हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरा मैटर पार्टी के अंदर की बात है. जहां तक कार्रवाई की बात है तो पीसीसी के पास बात जाएगी. उन्होंने कहा कि बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय भावनात्म व्यक्ति हैं. मन की जो बातें रहती है वह कई बार सामने आ जाती है. फिर भी हमें सार्वजनिक जीवन में संयमित रहना चाहिए. हम जितना संयमित रहेंगे उतना अच्छा है
18:16 September 24
स्काई अस्पताल संचालक के अपहरण में 5 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर: स्काई अस्पताल संचालक के अपहरण केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बिलासपुर पुलिस ने यह बताया है कि इस किडनैपिंग कांड में 5 आरोपी शामिल थे. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुरादाबाद के कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर इन्हें बिलासपुर लाया जाएगा. पुलिस ने इस खुलासे को हाईटेक ढंग से प्रस्तुत किया. गूगल मीट के माध्यम से आरोपियों को प्रेस के सामने हाजिर किया गया. पैसे के लेनदेन को लेकर यह किडनैपिंग हुई थी. डारेक्टर स्काई हॉस्पिटल प्रदीप अग्रवाल से 1 करोड़ 64 लाख रुपए के चेक पर आरोपियों ने हस्ताक्षर करवाए थे. इसके बाद कुछ कोरे स्टांप पेपर पर भी सिग्नेचर करवाए गए थे. सभी कागजात को पुलिस ने बरामद किया है.
17:39 September 24
ढाई-ढाई साल के तमाशे का अंत नजर नहीं आ रहा- रमन सिंह
पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह धमतरी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में ढाई-ढाई साल के तमाशे का अंत नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस में आंतरिक उथल-पुथल की पराकाष्ठा दिखाई दे रही है. ढाई साल में नक्सलियों का मनोबल बढ़ा है. रमन सिंह ने यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ली है. उसके बाद वह जगतगुरु शंकराचार्य के कार्यक्रम में शामिल होंगे
16:10 September 24
बिलासपुर जिला अध्यक्ष प्रमोद नायक दिल्ली रवाना
कांग्रेस पार्टी में विधायक शैलेष पांडेय को लेकर मचे घमासान के बीच कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिल्ली रवाना हो गए हैं. वह पार्टी की स्थिति को लेकर आला नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. एआईसीसी को पार्टी के हालात की जानकारी देंगे. बुधवार को शहर कांग्रेस ने शहर विधायक शैलेश पांडेय के निष्कासन का प्रस्ताव पारित किया है. जिसके बाद पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है.
16:06 September 24
गरियाबंद में बिजली विभाग का इंजीनियर गिरफ्तार
फर्जी तरीके से बिजली कनेक्शन देने के आरोप में विद्युत विभाग के इंजीनियर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गोहरापदर पेट्रोल पंप में इसने बिजली का फर्जी कनेक्शन दिया था. देवभोग पुलिस ने आरोपी जूनियर इंजीनियर सुनील नामदेव को बेमेतरा से गिरफ्तार किया है.
15:13 September 24
IPL मैच में सट्टेबाजी का आरोपी राहुल चौधरी गिरफ्तार
रायपुर से पुलिस ने एक बड़े सट्टेबाज राहुल चौधरी को गिरफ्तार किया है. यह IPL मैच पर सट्टा खिलवाने की काम करता था. यह गाड़ी में घूम-घूम कर आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाता था. पुलिस ने इसके पास से 9 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं. साथ ही लाखों की सट्टा पट्टी का हिसाब की बरामद किया है. पुलिस ने बैंक खाते में जमा रकम को सीज किया है. इसके साथ ही जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
15:08 September 24
कवर्धा में एटीएम मशीन से छेड़खानी में दो आरोपी गिरफ्तार
कवर्धा में एटीएम मशीन से छेड़खानी केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने कवर्धा एसबीआई के विभिन्न एटीएम मशीनों से छेड़खानी कर 3.09 लाख रुपये की ठगी की थी. आरोपियों के पास से 3.90 लाख रुपये जब्त किए गए हैं साथ ही कई एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं.
15:04 September 24
रायपुर में पानी का पाइप लाइट फूटा, मंत्रियों के घरों में घुसा पानी
रायपुर के शंकर नगर के पास नगर निगम की मेन राइजिंग लाइन टूट गई है. पाइप लाइन फटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हुआ है. मंत्रियों के निवास के अंदर तक पानी घुस गया है. पाइप लाइन फटने से शनिवार को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. करीब 12 से ज्यादा वार्ड के लोगों को कल पीने का पानी नहीं मिल सकेगा. खमतराई, भनपुरी और शंकर नगर की टंकियों से जुड़े इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी
14:27 September 24
सूरजपुर के तमोर पिंगला अभ्यारण के रेस्क्यू सेंटर में एक और शावक की मौत
दूसरे शावक रेवा की भी मौत
तमोर पिंगला अभ्यारण के हाथी ररेस्क्यू सेंटर में 24 घंटे के अंदर दो शावकों की मौत
वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुटी
सी एफ रिजर्व फॉरेस्ट के. मैथ्यू ने की पुष्टि
13:26 September 24
रायपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का बयान
बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय को पार्टी से निष्काषन वाले प्रस्ताव पर दिया बयान
'मुझे मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली'
'कोई शिकायत आती है तो गुणदोष का परीक्षण करेंगे'
'जरूरत पड़ी तो नोटिस भेजेंगे'
'जांच के लिए कमेटी भी गठित करेंगे'
12:49 September 24
दुनिया का हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन कहां जाएगा. जब संकट आएगा तो उन्हें भारत की तरफ ही देखना होगा. भारत उन्हें आज दोनों हाथ फैलाकर अपना रहा है.: योगी आदित्यनाथ
12:12 September 24
बिलासपुर: 19 सितंबर को हुए स्काई हॉस्पिटल के संचालक के अपहरण के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए है. मुरादाबाद से पांचों आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है. आरोपियों में दो डॉक्टर, एक टेक्नीशियन और दो ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी इस गिरफ्तारी की पुष्टि तो नहीं कर रही है लेकिन जानकारी है कि पुलिस जल्द ही इस मामले में खुलासा कर सकती है.
10:53 September 24
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच अब CBI करेगी. जांच टीम गठित की गई.
10:29 September 24
बीजापुर: एक्सीडेंटल फायर में जवान की मौत
उसूर से बस में बीजापुर आ रहे थे जवान
जवानों ने साथ रखे थे राइफल
दौरे के दौरान आवापल्ली बस्ती में बस के अंदर एक्सीडेंटल फायरिंग में चली गोली
मौके पर हुई CRPF जवान त्रिलोक सिंह की मौत
CRPF 229 बटालियन का था जवान
अवापल्ली थानक्षेत्र का मामला
ASP पंकज शुक्ला ने दी जानकारी
एक जवान भी घायल
हेड कांस्टेबल राजेन्द्र को मामूली चोटें आई
छुट्टी पर जा रहे थे जवान
06:18 September 24
breaking news
उत्तर प्रदेश: भारी बारिश के बाद कानपुर शहर में कई जगहों पर जलभराव.
23:05 September 24
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को नहीं हुई कोरोना से किसी की भी मौत
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या घटती जा रही है. शुक्रवार को प्रदेश में कुल 26 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. पॉजिटिविटी दर भी 0.09% रही. प्रदेश में किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है.
21:45 September 24
UPSC 2020 परीक्षा: कवर्धा के आकाश श्रीश्रीमाल को मिली 94वां स्थान
यूपीएससी 2020 परीक्षा परिणाम में कवर्धा के आकाश श्रीश्रीमाल ने सफलता हासिल की है. उन्हें देश में 94वां स्थान मिला है. उन्होंने एनआईटी रायपुर से पढ़ाई की है.
20:48 September 24
शैलेष पांडेय के निष्कासन पर बोले सिंहदेव, मामला पीसीसी के पास
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली दौरे से शुक्रवार को रायपुर लौटे. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर से कांग्रेस के विधायक शैलेष पांडेय के निष्कासन पर बयान दिया. सिंहदेव ने कहा कि हम सब कांग्रेस से जुड़े व्यक्ति हैं. इस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी हैं. हम सब आदर्शों पर चलने वाले व्यक्ति हैं. भावनाओं में आकर कुछ भी कह देते हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरा मैटर पार्टी के अंदर की बात है. जहां तक कार्रवाई की बात है तो पीसीसी के पास बात जाएगी. उन्होंने कहा कि बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय भावनात्म व्यक्ति हैं. मन की जो बातें रहती है वह कई बार सामने आ जाती है. फिर भी हमें सार्वजनिक जीवन में संयमित रहना चाहिए. हम जितना संयमित रहेंगे उतना अच्छा है
18:16 September 24
स्काई अस्पताल संचालक के अपहरण में 5 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर: स्काई अस्पताल संचालक के अपहरण केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बिलासपुर पुलिस ने यह बताया है कि इस किडनैपिंग कांड में 5 आरोपी शामिल थे. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुरादाबाद के कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर इन्हें बिलासपुर लाया जाएगा. पुलिस ने इस खुलासे को हाईटेक ढंग से प्रस्तुत किया. गूगल मीट के माध्यम से आरोपियों को प्रेस के सामने हाजिर किया गया. पैसे के लेनदेन को लेकर यह किडनैपिंग हुई थी. डारेक्टर स्काई हॉस्पिटल प्रदीप अग्रवाल से 1 करोड़ 64 लाख रुपए के चेक पर आरोपियों ने हस्ताक्षर करवाए थे. इसके बाद कुछ कोरे स्टांप पेपर पर भी सिग्नेचर करवाए गए थे. सभी कागजात को पुलिस ने बरामद किया है.
17:39 September 24
ढाई-ढाई साल के तमाशे का अंत नजर नहीं आ रहा- रमन सिंह
पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह धमतरी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में ढाई-ढाई साल के तमाशे का अंत नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस में आंतरिक उथल-पुथल की पराकाष्ठा दिखाई दे रही है. ढाई साल में नक्सलियों का मनोबल बढ़ा है. रमन सिंह ने यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ली है. उसके बाद वह जगतगुरु शंकराचार्य के कार्यक्रम में शामिल होंगे
16:10 September 24
बिलासपुर जिला अध्यक्ष प्रमोद नायक दिल्ली रवाना
कांग्रेस पार्टी में विधायक शैलेष पांडेय को लेकर मचे घमासान के बीच कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिल्ली रवाना हो गए हैं. वह पार्टी की स्थिति को लेकर आला नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. एआईसीसी को पार्टी के हालात की जानकारी देंगे. बुधवार को शहर कांग्रेस ने शहर विधायक शैलेश पांडेय के निष्कासन का प्रस्ताव पारित किया है. जिसके बाद पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है.
16:06 September 24
गरियाबंद में बिजली विभाग का इंजीनियर गिरफ्तार
फर्जी तरीके से बिजली कनेक्शन देने के आरोप में विद्युत विभाग के इंजीनियर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गोहरापदर पेट्रोल पंप में इसने बिजली का फर्जी कनेक्शन दिया था. देवभोग पुलिस ने आरोपी जूनियर इंजीनियर सुनील नामदेव को बेमेतरा से गिरफ्तार किया है.
15:13 September 24
IPL मैच में सट्टेबाजी का आरोपी राहुल चौधरी गिरफ्तार
रायपुर से पुलिस ने एक बड़े सट्टेबाज राहुल चौधरी को गिरफ्तार किया है. यह IPL मैच पर सट्टा खिलवाने की काम करता था. यह गाड़ी में घूम-घूम कर आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाता था. पुलिस ने इसके पास से 9 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं. साथ ही लाखों की सट्टा पट्टी का हिसाब की बरामद किया है. पुलिस ने बैंक खाते में जमा रकम को सीज किया है. इसके साथ ही जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
15:08 September 24
कवर्धा में एटीएम मशीन से छेड़खानी में दो आरोपी गिरफ्तार
कवर्धा में एटीएम मशीन से छेड़खानी केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने कवर्धा एसबीआई के विभिन्न एटीएम मशीनों से छेड़खानी कर 3.09 लाख रुपये की ठगी की थी. आरोपियों के पास से 3.90 लाख रुपये जब्त किए गए हैं साथ ही कई एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं.
15:04 September 24
रायपुर में पानी का पाइप लाइट फूटा, मंत्रियों के घरों में घुसा पानी
रायपुर के शंकर नगर के पास नगर निगम की मेन राइजिंग लाइन टूट गई है. पाइप लाइन फटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हुआ है. मंत्रियों के निवास के अंदर तक पानी घुस गया है. पाइप लाइन फटने से शनिवार को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. करीब 12 से ज्यादा वार्ड के लोगों को कल पीने का पानी नहीं मिल सकेगा. खमतराई, भनपुरी और शंकर नगर की टंकियों से जुड़े इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी
14:27 September 24
सूरजपुर के तमोर पिंगला अभ्यारण के रेस्क्यू सेंटर में एक और शावक की मौत
दूसरे शावक रेवा की भी मौत
तमोर पिंगला अभ्यारण के हाथी ररेस्क्यू सेंटर में 24 घंटे के अंदर दो शावकों की मौत
वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुटी
सी एफ रिजर्व फॉरेस्ट के. मैथ्यू ने की पुष्टि
13:26 September 24
रायपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का बयान
बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय को पार्टी से निष्काषन वाले प्रस्ताव पर दिया बयान
'मुझे मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली'
'कोई शिकायत आती है तो गुणदोष का परीक्षण करेंगे'
'जरूरत पड़ी तो नोटिस भेजेंगे'
'जांच के लिए कमेटी भी गठित करेंगे'
12:49 September 24
दुनिया का हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन कहां जाएगा. जब संकट आएगा तो उन्हें भारत की तरफ ही देखना होगा. भारत उन्हें आज दोनों हाथ फैलाकर अपना रहा है.: योगी आदित्यनाथ
12:12 September 24
बिलासपुर: 19 सितंबर को हुए स्काई हॉस्पिटल के संचालक के अपहरण के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए है. मुरादाबाद से पांचों आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है. आरोपियों में दो डॉक्टर, एक टेक्नीशियन और दो ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी इस गिरफ्तारी की पुष्टि तो नहीं कर रही है लेकिन जानकारी है कि पुलिस जल्द ही इस मामले में खुलासा कर सकती है.
10:53 September 24
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच अब CBI करेगी. जांच टीम गठित की गई.
10:29 September 24
बीजापुर: एक्सीडेंटल फायर में जवान की मौत
उसूर से बस में बीजापुर आ रहे थे जवान
जवानों ने साथ रखे थे राइफल
दौरे के दौरान आवापल्ली बस्ती में बस के अंदर एक्सीडेंटल फायरिंग में चली गोली
मौके पर हुई CRPF जवान त्रिलोक सिंह की मौत
CRPF 229 बटालियन का था जवान
अवापल्ली थानक्षेत्र का मामला
ASP पंकज शुक्ला ने दी जानकारी
एक जवान भी घायल
हेड कांस्टेबल राजेन्द्र को मामूली चोटें आई
छुट्टी पर जा रहे थे जवान
06:18 September 24
breaking news
उत्तर प्रदेश: भारी बारिश के बाद कानपुर शहर में कई जगहों पर जलभराव.