ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में धान बोनस पर सीएम का बड़ा ऐलान, 3100 रुपए क्विंटल समर्थन मूल्य पर होगी धान खरीदी - paddy bonus

Paddy Bonus in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में धान किसानों के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ा ऐलान किया है. अब किसानों से 3100 रुपए क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी होगी.

paddy bonus for Chhattisgarh farmers
छत्तीसगढ़ धान बोनस पर सीएम का बड़ा ऐलान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 10, 2024, 4:09 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 6:34 PM IST

छत्तीसगढ़ में धान बोनस पर सीएम का बड़ा ऐलान

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद लगातार कांग्रेस बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रही है. खासकर धान खरीदी के समर्थन मूल्य को लेकर कांग्रेस बीजेपी को घेरते आ रही है. इस बीच बुधवार को छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने धान किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने कहा है कि, "मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ के धान किसानों का धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा."

मोदी की गारंटी के तहत सीएम का ऐलान: छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर 2023 से धान खरीदी जारी है. इस साल मोदी की गारंटी के मुताबिक किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की जा रही है. राज्य सरकार अब तक किसानों से 91.07 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी कर चुकी है. धान के एवज में किसानों को 20 हजार 208 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि का भुगतान किया गया है.

9 जनवरी 2024 की शाम तक राज्य में समर्थन मूल्य पर 18 लाख 3 हजार 762 किसानों से 91 लाख 7 हजार 487 मीट्रिक टन धान खरीदी की जा चुकी है. किसानों को 20 हजार 208 करोड़ रुपए से अधिक राशि का भुगतान बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत किया गया है. धान खरीदी के साथ साथ कस्टम मिलिंग के लिए लगातार धान का उठाव जारी है. इस साल राज्य में 130 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी अनुमानित है.-दिलीप जायसवाल, महाप्रबंधक, मार्कफेड

पहले धान बेच चुके किसानों को भी मिलेगा लाभ: सीएम विष्णु देव साय के निर्देश के मुताबिक प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान बेचने का लाभ, पहले धान बेच चुके किसानों को भी मिलेगा. यानी एक नवम्बर से अब तक पूर्व निर्धारित मात्रा के मुताबिक धान बेच चुके किसान, बाकी धान उपार्जन केन्द्र में 31 जनवरी तक बेच सकेंगे. खरीफ विपणन साल 2022-23 में राज्य के किसानों से इस साल 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होने से किसानों को प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान बेचने पर 65,100 रुपए मिलेगा. कुल मिलाकर इस साल धान बेचने पर किसानों को बीते साल की तुलना में 25 हजार 500 रुपए का अतिरिक्त लाभ होगा.

धान खरीदी की लिमिट से किसानों की बढ़ी परेशानी, टोकन के लिए लोग हो रहे परेशान
कोरबा के धान खरीदी केन्द्रों में नहीं हो रहा उठाव, कैसे पूरा होगा धान तिहार का लक्ष्य ?
कोरिया में धान खरीदी केंद्र पर किसानों से वसूली का आरोप

छत्तीसगढ़ में धान बोनस पर सीएम का बड़ा ऐलान

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद लगातार कांग्रेस बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रही है. खासकर धान खरीदी के समर्थन मूल्य को लेकर कांग्रेस बीजेपी को घेरते आ रही है. इस बीच बुधवार को छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने धान किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने कहा है कि, "मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ के धान किसानों का धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा."

मोदी की गारंटी के तहत सीएम का ऐलान: छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर 2023 से धान खरीदी जारी है. इस साल मोदी की गारंटी के मुताबिक किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की जा रही है. राज्य सरकार अब तक किसानों से 91.07 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी कर चुकी है. धान के एवज में किसानों को 20 हजार 208 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि का भुगतान किया गया है.

9 जनवरी 2024 की शाम तक राज्य में समर्थन मूल्य पर 18 लाख 3 हजार 762 किसानों से 91 लाख 7 हजार 487 मीट्रिक टन धान खरीदी की जा चुकी है. किसानों को 20 हजार 208 करोड़ रुपए से अधिक राशि का भुगतान बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत किया गया है. धान खरीदी के साथ साथ कस्टम मिलिंग के लिए लगातार धान का उठाव जारी है. इस साल राज्य में 130 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी अनुमानित है.-दिलीप जायसवाल, महाप्रबंधक, मार्कफेड

पहले धान बेच चुके किसानों को भी मिलेगा लाभ: सीएम विष्णु देव साय के निर्देश के मुताबिक प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान बेचने का लाभ, पहले धान बेच चुके किसानों को भी मिलेगा. यानी एक नवम्बर से अब तक पूर्व निर्धारित मात्रा के मुताबिक धान बेच चुके किसान, बाकी धान उपार्जन केन्द्र में 31 जनवरी तक बेच सकेंगे. खरीफ विपणन साल 2022-23 में राज्य के किसानों से इस साल 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होने से किसानों को प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान बेचने पर 65,100 रुपए मिलेगा. कुल मिलाकर इस साल धान बेचने पर किसानों को बीते साल की तुलना में 25 हजार 500 रुपए का अतिरिक्त लाभ होगा.

धान खरीदी की लिमिट से किसानों की बढ़ी परेशानी, टोकन के लिए लोग हो रहे परेशान
कोरबा के धान खरीदी केन्द्रों में नहीं हो रहा उठाव, कैसे पूरा होगा धान तिहार का लक्ष्य ?
कोरिया में धान खरीदी केंद्र पर किसानों से वसूली का आरोप
Last Updated : Jan 10, 2024, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.