रायपुर: छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद लगातार कांग्रेस बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रही है. खासकर धान खरीदी के समर्थन मूल्य को लेकर कांग्रेस बीजेपी को घेरते आ रही है. इस बीच बुधवार को छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने धान किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने कहा है कि, "मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ के धान किसानों का धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा."
मोदी की गारंटी के तहत सीएम का ऐलान: छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर 2023 से धान खरीदी जारी है. इस साल मोदी की गारंटी के मुताबिक किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की जा रही है. राज्य सरकार अब तक किसानों से 91.07 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी कर चुकी है. धान के एवज में किसानों को 20 हजार 208 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि का भुगतान किया गया है.
9 जनवरी 2024 की शाम तक राज्य में समर्थन मूल्य पर 18 लाख 3 हजार 762 किसानों से 91 लाख 7 हजार 487 मीट्रिक टन धान खरीदी की जा चुकी है. किसानों को 20 हजार 208 करोड़ रुपए से अधिक राशि का भुगतान बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत किया गया है. धान खरीदी के साथ साथ कस्टम मिलिंग के लिए लगातार धान का उठाव जारी है. इस साल राज्य में 130 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी अनुमानित है.-दिलीप जायसवाल, महाप्रबंधक, मार्कफेड
पहले धान बेच चुके किसानों को भी मिलेगा लाभ: सीएम विष्णु देव साय के निर्देश के मुताबिक प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान बेचने का लाभ, पहले धान बेच चुके किसानों को भी मिलेगा. यानी एक नवम्बर से अब तक पूर्व निर्धारित मात्रा के मुताबिक धान बेच चुके किसान, बाकी धान उपार्जन केन्द्र में 31 जनवरी तक बेच सकेंगे. खरीफ विपणन साल 2022-23 में राज्य के किसानों से इस साल 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होने से किसानों को प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान बेचने पर 65,100 रुपए मिलेगा. कुल मिलाकर इस साल धान बेचने पर किसानों को बीते साल की तुलना में 25 हजार 500 रुपए का अतिरिक्त लाभ होगा.