रायपुर: भूपेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर रखी गई है. कल मंगलवार होने वाली इस कैबिनेट की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.
इस बैठक के दौरान प्रदेश में सूखे के हालात, 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले कुपोषण मुक्त अभियान सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जा सकती है. साथ ही दंतेवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बैठक
बता दें कि यह कैबिनेट बैठक सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हो रही है, 2 अक्टूबर को बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर भी इस बैठक में सरकार कोई बड़ा एलान कर सकती है.