रायपुर : मंत्रालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट ने फूड फॉर ऑल स्कीम को मंजूरी दे दी है. अटल नगर के आगे नवा रायपुर जोड़ने का प्रस्ताव पास किया गया है. सभी परिवारों का राशन कार्ड बनाने का फैसला, करीब 7 लाख नए राशन कार्ड बनाए जाएंगे.
बघेल कैबिनेट के फैसलों पर नजर-
- अटल नगर के आगे नवा रायपुर जोड़ने का प्रस्ताव पास.
- अटल नगर, नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के नाम से जाना जाएगा.
- सरगुजा और बस्तर अनुसूचित जनजाति विकास प्राधिकरण की तर्ज पर मध्य क्षेत्र अनुसूचित जनजाति विकास प्राधिकरण का गठन होगा.
- सभी परिवारों का राशन कार्ड बनाने का फैसला, करीब 7 लाख नए राशन कार्ड बनाए जाएंगे.
- गरीबी रेखा से नीचे गुजर करने वालों को एक रुपए प्रति किलो चावल और सामान्य लोगों को 10 रुपए किलो चावल मिलेगा.
- कैबिनेट ने फूड फॉर ऑल स्कीम को मंजूरी दे दी है.