रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सूबे के मुखिया ने कहा कि 'महाराष्ट्र में हुई कल की घटना बेहद शर्मनाक है अभूतपूर्व है.'
भूपेश बघेल ने कहा कि 'सुबह 5:00 बजे राष्ट्रपति शासन हटा दिया जाता है, कब मंत्रिमंडल की बैठक होती है और कब राष्ट्रपति का हस्ताक्षर होता है. कब राज्यपाल बहुमत पता कर लेते हैं और उसके बाद निमंत्रण छप कर शपथ ले लिया जाता है'.
सीएम ने कहा कि 'चोरी-छिपे बंद कमरे में शपथ ले ली जाती है'. उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री पद की शपथ की क्या हड़बड़ी थी, सभी को निमंत्रण देते और सार्वजनिक रूप से अनाउंस करते चोरी छिपे कर रहे हैं, यह प्रजातंत्र का मजाक है'.
पढ़ें- CM भूपेश बघेल ने लॉन्च की छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की नई वेबसाइट
बता दें कि 'शनिवार सुबह देवेंद्र फणनवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है और महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है.