रायपुर : प्रदेश के साथ ही नक्सल समस्या देश के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है. इस समस्या से निजात पाने के लिए बड़े स्तर पर रणनीति तैयार की जा रही है. इसके लिए सभी नक्सल प्रभावित राज्यों को एक मंच पर लाया जा रहा है, जिससे सभी राज्य एक साथ बैठकर नक्सल समस्या से निपटने रणनीति तैयारी कर सकें. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में 5 नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक नक्सल समस्या से निपटने के लिए इस बार रणनीति प्रदेश में बैठकर तैयार की जाएगी. 28 जनवरी को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसमें नक्सल प्रभावित 5 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को चेन्नई दौरे पर रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर दी.
पढ़ें: रेल मंडल प्रबंधक ने किया ETP और इंसीनरेटर प्लांट की शुरुआत
बैठक के दौरान नक्सल प्रभावित राज्य अपने-अपने राज्यों की नक्सल समस्या और उससे निपटने कि तैयारियों पर विचार-विमर्श कर सुझाव देंगे. साथ ही एक बड़ी और कारगर रणनीति तैयार कर इस समस्या को समाप्त करने की ओर पहल करेंगे.