रायपुर: देश में एक साथ हो रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में से चार राज्यों में वोटिंग पूरी हो गई है. अब केवल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होना बचा है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार के आखिरी दो दिनों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तेलंगाना के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे.
अदिलाबाद और निजामाबाद में करेंगे चुनावी सभा: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तेलंगाना के एक दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल आज दोपहर 01 बजे तेलंगाना के अदिलाबाद में आयोजित कांग्रेस के रोड शो में शामिल होंगे. जिसके बाद दोपहर 3 बजे वे निजामाबाद पहुंचेंगे. यहां कांग्रेस पार्टी की चुनावी रैली आयोजित है, जिसे सीएम भूपेश बघेल संबोधित करेंगे. इन चुनावी सभाओं में शामिल होकर सीएम भूपेश बघेल जनता से कांग्रेस पार्टी के लिए वोट करने की अपील करते नजर आयेंगे.
प्रचार के लिए बचा है आखिरी दो दिन: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 30 नवंबर को सभी 119 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं. निर्वाचन आयोग के नियामानुसार मतदान के 2 दिन पहले जनसभाओं और चुनावी रैलियों पर रोक लगती है. ऐसे में अब सभी राजनीतिक दलों के पास आज और कल 28 नवंबर की शाम 5 बजे तक का ही समय बचा रह गया है. जिसे ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार के आखिरी दो दिनों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.