ETV Bharat / state

भूपेश बघेल ने सौंपा इस्तीफा, बीजेपी में सरकार बनाने की हलचल तेज

Bhupesh Baghel submits resignation: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. बीजेपी ने 54 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस को 35 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. जबकि एक सीट गोंगपा के खाते में गई है. इस बीच भूपेश बघेल ने अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है. अब भाजपा में सरकार बनाने की हलचल तेज हो गई है.

Bhupesh Baghel submits resignation
भूपेश बघेल ने सौंपा इस्तीफा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 3, 2023, 10:49 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 6:17 AM IST

भूपेश बघेल का बयान

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 54 सीटों से जीत हासिल की है. पूरा छत्तीसगढ़ भगवा के रंग में रंग चुका है. इस बीच रविवार रात भूपेश बघेल ने अपना इस्तीफा दे दिया है. वहीं, बघेल के इस्तीफे के बाद भाजपा में हलचल पैदा हो गई है. अब बीजेपी में भी सीएम पद के चेहरे को लेकर चर्चा तेज है. छत्तीसगढ़ के भावी मुख्यमंत्री के लिए डॉ. रमन सिंह का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. हालांकि इस बार बीजेपी के चेहरा बदलने की आशंका जताई जा रही है. भूपेश बघेल ने जनादेश का सम्मान करने की बात कही है.

भूपेश बघेल का बयान: भूपेश बघेल ने कहा, "मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल महोदय को सौंपा है. 5 साल पहले जनादेश हमें मिला था. बहुत ईमानदारी से हमने सेवा की. अभी जो जनादेश मिला है. उसका हम सम्मान करते हैं. हम लोग अब विपक्ष में है, तो सकारात्मक विपक्ष की भूमिका हम निभाएंगे.जिस छत्तीसगढ़ियावाद को लेकर आप लोग आगे बढ़े थे और सारी चीजों पर लेकिन उस पर भी सफलता नहीं मिल पाई है.अभी जनादेश भाजपा को मिला है और मैं उनको बधाई देता हूं."

जनता ने बीजेपी को दिया आशीर्वाद: छत्तीसगढ़ में पहले से किसी को भी ये अंदाजा नहीं था कि इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी. हालांकि मतगणना के शुरुआती रुझान से भी बीजेपी बढ़त बनाए हुए थी. मोदी के गारंटी छत्तीसगढ़ की जनता को भा गई है. यही कारण है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी को अपना आशीर्वाद दिया है. हालांकि भूपेश बघेल को पाटन विधानसभा सीट से भारी मतों से जीत मिली है.

बीजेपी ने कई दिग्गजों को दी मात: बीजेपी ने इस बार कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को मात दी है. इसमें छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का नाम भी शामिल है. टीएस सिंहदेव के अलावा दीपक बैज, मोहम्मद अकबर, मोहन मरकाम सहित कई नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इतने बुरे ढ़ंग से हारेगी इसका किसी को अंदाजा भी नहीं था. हालांकि जनता तो जनार्दन है. उन्होंने बीजेपी को अपना आशीर्वाद दिया है. पूरे छत्तीसगढ़ में बीजेपी जश्न मना रही है. वहीं, कांग्रेस कार्यालय के सामने सन्नाटा पसरा हुआ है.

अंबिकापुर सीट पर कांग्रेस के लिए बुरी खबर, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव चुनाव हारे, बीजेपी के राजेश अग्रवाल की हुई जीत
BJP Victory in chhattisgarh छत्तीसगढ़ में बीजेपी की दमदार वापसी, कांग्रेस के सपनों को किया चकनाचूर, एक क्लिक में जानिए 90 सीटों के फाइनल नतीजे
Chhattisgarh Full list of winners छत्तीसगढ़ के सियासी जंग में बीजेपी के दिग्गजों की जीत, कांग्रेस के शेर हुए ढेर

भूपेश बघेल का बयान

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 54 सीटों से जीत हासिल की है. पूरा छत्तीसगढ़ भगवा के रंग में रंग चुका है. इस बीच रविवार रात भूपेश बघेल ने अपना इस्तीफा दे दिया है. वहीं, बघेल के इस्तीफे के बाद भाजपा में हलचल पैदा हो गई है. अब बीजेपी में भी सीएम पद के चेहरे को लेकर चर्चा तेज है. छत्तीसगढ़ के भावी मुख्यमंत्री के लिए डॉ. रमन सिंह का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. हालांकि इस बार बीजेपी के चेहरा बदलने की आशंका जताई जा रही है. भूपेश बघेल ने जनादेश का सम्मान करने की बात कही है.

भूपेश बघेल का बयान: भूपेश बघेल ने कहा, "मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल महोदय को सौंपा है. 5 साल पहले जनादेश हमें मिला था. बहुत ईमानदारी से हमने सेवा की. अभी जो जनादेश मिला है. उसका हम सम्मान करते हैं. हम लोग अब विपक्ष में है, तो सकारात्मक विपक्ष की भूमिका हम निभाएंगे.जिस छत्तीसगढ़ियावाद को लेकर आप लोग आगे बढ़े थे और सारी चीजों पर लेकिन उस पर भी सफलता नहीं मिल पाई है.अभी जनादेश भाजपा को मिला है और मैं उनको बधाई देता हूं."

जनता ने बीजेपी को दिया आशीर्वाद: छत्तीसगढ़ में पहले से किसी को भी ये अंदाजा नहीं था कि इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी. हालांकि मतगणना के शुरुआती रुझान से भी बीजेपी बढ़त बनाए हुए थी. मोदी के गारंटी छत्तीसगढ़ की जनता को भा गई है. यही कारण है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी को अपना आशीर्वाद दिया है. हालांकि भूपेश बघेल को पाटन विधानसभा सीट से भारी मतों से जीत मिली है.

बीजेपी ने कई दिग्गजों को दी मात: बीजेपी ने इस बार कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को मात दी है. इसमें छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का नाम भी शामिल है. टीएस सिंहदेव के अलावा दीपक बैज, मोहम्मद अकबर, मोहन मरकाम सहित कई नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इतने बुरे ढ़ंग से हारेगी इसका किसी को अंदाजा भी नहीं था. हालांकि जनता तो जनार्दन है. उन्होंने बीजेपी को अपना आशीर्वाद दिया है. पूरे छत्तीसगढ़ में बीजेपी जश्न मना रही है. वहीं, कांग्रेस कार्यालय के सामने सन्नाटा पसरा हुआ है.

अंबिकापुर सीट पर कांग्रेस के लिए बुरी खबर, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव चुनाव हारे, बीजेपी के राजेश अग्रवाल की हुई जीत
BJP Victory in chhattisgarh छत्तीसगढ़ में बीजेपी की दमदार वापसी, कांग्रेस के सपनों को किया चकनाचूर, एक क्लिक में जानिए 90 सीटों के फाइनल नतीजे
Chhattisgarh Full list of winners छत्तीसगढ़ के सियासी जंग में बीजेपी के दिग्गजों की जीत, कांग्रेस के शेर हुए ढेर
Last Updated : Dec 4, 2023, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.