ETV Bharat / state

'जो मंदिर जाता है वो भी हिंदू, जो नहीं जाता वो भी हिंदू' - hinduism

रायपुर में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के राम वाले बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे राम तो शबरी के राम हैं, कौसल्या के राम हैं और गांधी के राम हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 5:42 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 6:03 PM IST

रायपुरः कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के राम के नाम पर दिए गए बयान के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी राम के नाम पर राजनीति का दौर सा चल पड़ा है. आज एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे राम तो शबरी के राम हैं, कौसल्या के राम हैं और गांधी के राम हैं.

बघेल ने कहा है जो मंदिर जाता है वो भी हिंदू, जो नहीं जाता वो भी हिंदू'

आगे उन्होंने कहा कि जहां राम निवास करते हैं, वह अवध है, जहां वध नहीं होता. छत्तीसगढ़ के राम तो जन-जन के राम हैं. मन को शांति देने वाले राम हैं. साथ ही सीएम ने कहा कि हम कृष्ण को पूजे या राम को पूजे, मंदिर जाए या न जाए, हम हिंदू हैं. जो नास्तिक हैं वो भी हिन्दू, जो आस्तिक हैं वो भी हिन्दू हैं.

चौबे ने दिया था ये विवादित बयान

बता दें कि कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा था कि कांग्रेस के राम का मतलब शबरी के राम हैं, निषाद के राम हैं, वनवासियों के राम हैं, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम हैं, लेकिन भाजपा के लिए राम का मॉब लिंचिंग के राम हैं. उन्होंने बीजेपी पर राम के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

रायपुरः कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के राम के नाम पर दिए गए बयान के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी राम के नाम पर राजनीति का दौर सा चल पड़ा है. आज एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे राम तो शबरी के राम हैं, कौसल्या के राम हैं और गांधी के राम हैं.

बघेल ने कहा है जो मंदिर जाता है वो भी हिंदू, जो नहीं जाता वो भी हिंदू'

आगे उन्होंने कहा कि जहां राम निवास करते हैं, वह अवध है, जहां वध नहीं होता. छत्तीसगढ़ के राम तो जन-जन के राम हैं. मन को शांति देने वाले राम हैं. साथ ही सीएम ने कहा कि हम कृष्ण को पूजे या राम को पूजे, मंदिर जाए या न जाए, हम हिंदू हैं. जो नास्तिक हैं वो भी हिन्दू, जो आस्तिक हैं वो भी हिन्दू हैं.

चौबे ने दिया था ये विवादित बयान

बता दें कि कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा था कि कांग्रेस के राम का मतलब शबरी के राम हैं, निषाद के राम हैं, वनवासियों के राम हैं, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम हैं, लेकिन भाजपा के लिए राम का मॉब लिंचिंग के राम हैं. उन्होंने बीजेपी पर राम के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

Intro:*राम नाम पर सीएम ने दिया बयान*

अंग्रेज को भागना पड़ा... भारत के जनतंत्र में धर्म का आवरण भी है... हमारे नेताओं ने राम को जन जन का राम बना दिया वे जन के राम है कबीर ने राम को मंदिर से मुक्त किया... राम निवास करते है वो अवध है और अवध का मतलब जहां वध ना हो... हमारे छत्तीसगढ़ के हर गलियों में राम है गांधी के राम सबरी के प्रार्थना में है राम...

हम कृष्ण को पूजे राम को पूजे घर जाए या कुछ भी ना करे तब भी हम हिन्दू हो सकते है हम जिस किसी को भी माने तब भी हम हिन्दू... जो नास्तिक वो भी हिन्दू, जो आस्तिक वो भी हिन्दू...

आज पूंजीवाद साम्राज्य वादी ताकते है जिन्हें समझने की आवश्यकता है... उनके चेहरे चौकीदार ओर तानाशाह के रूप में सामने आ रहे...

नोट सीएम का भाषण लाइव इन जस्ट हुआ हैBody:NoConclusion:cg_rpr_04_cm bayan raam naam_avb_7204363

राम नाम पर सीएम ने दिया बयान
Last Updated : Oct 10, 2019, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.