रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक देखने पहुंचे. छपाक देखने के बाद उनके खिलाफ की गई सोशल मीडिया पर टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि, 'यह भक्त लोग हैं किराए के लोग हैं इस प्रकार के कमेंट लिखने के लिए उन्हें पैसा मिलता है'.
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा है कि, 'व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी चल रही है उसकी ही परिणीति है और समाज को इसको समझना चाहिए'. बता दें कि सीएम ने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए छपाक फिल्म देखने की जानकारी दी. इसके बाद कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री के इस पहल का स्वागत करते हुए सराहना की.
वहीं एक तबका ऐसा भी था जिन्होंने मुख्यमंत्री के फिल्म देखने पर आपत्ति करते हुए विरोध जताया. यहां तक कि उन लोगों ने मुख्यमंत्री को फिल्म न देखने की भी नसीहत दी थी इसके बावजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फिल्म छपाक देखने पहुंचे थे.
पढ़ें : 'छपाक' देखने के बाद बोले सीएम, 'एसिड अटैक पीड़िता का संघर्ष बताती है फिल्म'
गौरतलब है कि दिल्ली में एसिड अटैक का शिकार हुई लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर फिल्म छपाक बनी है जिसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने लीड रोल किया है. JNU में छात्रों पर हुए हमले के बाद उन्होंने JNU पहुंचकर छात्रों का समर्थन किया था. इसी के बाद से यह फिल्म विवादित हो गई और भाजपा ने इस फिल्म के बायकाट करने की बात कही थी.