रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लिए रवाना हुए. इससे पहले सीएम ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते CDS बिपिन रावत के निधन पर शोक जताया. भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा पूरे देश के लिए बड़ी क्षति है. जो घायल हैं, उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं.
मुख्यमंत्री ने बीजेपी को लेकर तंजा. भूपेश बघेल ने कहा कि उन्होंने जिस तरह से निकाय चुनाव की कमान संभाली है. इससे साफ है कि उन्हें स्थानीय नेतृत्व पर भरोसा नहीं है. सीएम ने बारदाने की कमी को जबाव देते हुए कहा हमने दो अधिकारियों को दिल्ली भेजा है. हमारी कोशिश है हमें भारत सरकार बारदाना उपलब्ध करवाए. ताकि कमी जैसी स्थिति नहीं हो. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोई भी वर्ग सरकार से नाराज नहीं है. लेकिन अगर कोई दुःखी है तो बीजेपी है. भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के अब धर्मांतरण और साम्प्रदायिकता ही उसके पास रह गए हैं.
17 दिसंबर को सीएम बघेल का पूरा होगा तीन साल का कार्यकाल, जानिए उपलब्धियां और चुनौतियां
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) तय कार्यक्रम के अनुसार स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से बालाघाट जिले के किरनापुर के लिए रवाना हो चुके हैं. सीएम उसके बाद बालाघाट से 3.30 बजे रायपुर वापस आएंगे. वहीं आज शाम 4 बजे नवा रायपुर अटल नगर के तेंदुआ गांव में बने इंइंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च (Institute of Driving And Traffic Research) का करेंगे लोकार्पण