रायपुर: अमेरिका के न्यूयॉर्क में नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) के तीसरे स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर कई छत्तीसगढ़ एनआरआई के साथ बातचीत भी की. सीएम ने कहा कि NACHA ने सभी को जोड़ने का काम किया है. उन्होंने NACHA के सामुदायिक नेताओं की कड़ी मेहनत की सराहना की. साथ ही NACHA की संस्थापक दीपाली सरावगी और कार्यकारी अध्यक्ष गणेश कर की जमकर सराहना की.
सबके दिल में बसा है छत्तीसगढ़
उन्होंने कहा कि एक समय था जब अमेरिका में लोग शिक्षा के लिए आते थे, लेकिन जब IT सेक्टर में काम शुरू हुआ तो बहुत से लोग काम के लिए अमेरिका आए. उन्होंने कहा कि यहां बहुत से लोग हैं जो छत्तीसगढ़ के अलग-आलग जिले से हैं, लेकिन NACHA संगठन ने सबको एक साथ जोड़ा. अलग-अलग जगह में रहने के बाद भी सबके दिल में छत्तीसगढ़ बसा हुआ है. उन्होंने छत्तीसगढ़ को रिप्रेजेंट करने के लिए सबको बधाई दी.
सेल का होगा गठन
सीएम ने कहा कि दुनिया के दूसरे देशों में रह रहे छत्तीसगढ़ी लोगों की जानकारी इकट्ठी की जाएगी. इसके लिए एक सेल (CELL) का गठन किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार और NACHA के सदस्य मिलकर हम सबका सपना 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' को पूरा करेंगे. बता दें कि 300 से ज्यादा छत्तीसगढ़ी प्रवासी अमेरिका और कनाडा के विभिन्न शहरों से मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे.