रायपुर: कांग्रेस आलाकमान ने 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) को एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है. क्योंकि इससे पहले भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को असम फिर यूपी. बड़ा राज्य है. क्या आकलन है, आप लगातार दौरा कर रहे हैं. क्योंकि यूपी में कांग्रेस 32 साल से सत्ता से दूर है?
17 दिसंबर को सीएम बघेल का पूरा होगा तीन साल का कार्यकाल, जानिए उपलब्धियां और चुनौतियां
भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लगातार यूपी के संगठन का काम किया जा रहा है. प्रदेश, जिला, ब्लॉक, न्याय पंचायत और बूथ लेवल तक की कमेटियां बनाने का काम तेजी से चल रहा है. ट्रेनिंग चल रही है. कांग्रेस काफी मजबूती से उभरकर सामने आई है. इसी का नतीजा रहा कि बनारस की रैली, गोरखपुर की रैली, मनेर-महोबा की रैली में लोगों का जबरदस्त आकर्षण रहा. लोगों ने जो प्रतिक्रिया दी हैं, उसी के अनुसार उन्हें कनेक्ट किया जा रहा है. लोगों का जुड़ाव कांग्रेस की ओर हो रहा है. दिन-प्रतिदिन कांग्रेस का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है.
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चौंकाने वाले रिजल्ट सामने आएंगे (Chhattisgarh Model Will Run in UP). सब लोगों ने तय किया कि सब छोटी पार्टियों से ही गठबंधन करें. सभी कर रहे हैं. भाजपा कर रही है, सपा कर रही है, हमलोग भी कर रहे हैं. सभी इंडिविजुअल लड़ेंगे. यूपी बहुत बड़ा राज्य है. बहुत सारे छोटे-छोटे संगठन भी हैं. उनसे सब गठबंधन करते जा रहे हैं.
जब छत्तीसगढ़ में किया जा सकता है तो यूपी में क्यों नहीं किया जा सकता. अभी छत्तीसगढ़ में किसानों को धान की कीमत 2500 रुपये से ऊपर मिल रही है. जैसे गौठान हमने किया है. उत्तर प्रदेश में जानवर खुले में घूम रहे हैं, उस कारण लोग परेशान हैं. जानवरों से अपनी फसल नहीं बचा पा रहे हैं. इससे लगातार किसानों के बीच झगड़े हो रहे हैं. इस समस्या के निदान के लिए हमने छत्तीसगढ़ में गौठान कार्यक्रम शुरू करके रखा है, उस कार्यक्रम से इसका निदान मिलेगा. बहुत सारी योजनाएं हमने छत्तीसगढ़ में लागू की हैं, उसी तर्ज पर हमलोग उत्तर प्रदेश में भी लागू करेंगे.