रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम सीएम पर हमला बोला है. इस बार बघेल ने हिमंता बिस्वा सरमा की पत्नी को लेकर उनसे सवाल पूछा है. सीएम ने कहा कि उनकी पत्नी को जमीन खरीदने के लिए करोड़ों रुपये क्या सरकार से मिले हैं ?
छत्तीसगढ़ सीएम का असम सीएम पर हमला: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा को बताना चाहिए कि उनकी पत्नी को जमीन खरीदने के लिए 10 करोड़ रुपये कैसे मिले, क्या उन्हें सरकार से सब्सिडी मिली या किसान संपदा योजना के लिए आवेदन किया.
छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार में हिमंता: असम सीएम छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार में पहुंचे हुए हैं. महासमुंद और बिलासपुर में उन्होंने चुनावी सभा की और भाजपा प्रत्याशी को जिता कर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने की अपील यहां की जनता से की. इस दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने छत्तीसगढ़ में किसानों की कर्जमाफी के वादे को लेकर भूपेश बघेल पर निशाना साधा.
भूपेश बघेल पर सरमा का आरोप: सरमा ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में भी किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की थी. लेकिन पांच साल सरकार में रहने के बाद भी उसे पूरा नहीं किया. अब 2023 के विधानसभा चुनाव में भी सीएम भूपेश बघेल एक बार फिर किसानों के साथ झूठा वादा कर उन्हें धोखे में रख रहे हैं. सरमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ना ही विश्वविद्यालय है ना ही रोजगार के अवसर हैं. प्रदेश के युवाओं के पास कोई काम नहीं हैं इस वजह से छत्तीसगढ़ में किसानों को कर्ज लेना पड़ रहा है.