रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के औद्योगिक संस्थानों द्वारा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सकीय सामग्री उपलब्ध कराने और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने में किए जा रहे सहयोग की सराहना की है.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए रायगढ़ के मेसर्स जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने 1हजार पीपीई किट, मेसर्स भारत एल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड बाल्को ने 1 हजार पीपीई किट और 500ml के 500 बोतल सैनिटाइजर, 5 हजार सर्जिकल मास्क दिए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने औद्योगिक संस्थानों को सहायता करने के लिए धन्यवाद दिया है. वहीं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने इस सामग्री में से 300 पीपीई किट जिला बस्तर और 200 पीपीई किट जिला प्रशासन सुकमा को सौंपा है.
नागरिकों को तैयार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है
कोविड-19 से लड़ने की दिशा में बालको द्वारा प्रतिदिन लगभग 1 हजार जरूरतमंद नागरिकों को तैयार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. जनप्रतिनिधियों की मदद से बालको क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों की पहचान की गई, 500 परिवारों तक 1 महीने का सूखा राशन उपलब्ध कराया गया. बालको टाउनशिप, संयंत्र परिसर, बालकोनगर के विभिन्न वार्डों, बालको अस्पताल, कोरबा और कटघोरा के शासकीय कार्यालयों में सैनिटाइजेशन किया गया है.
बांटे गए 10 हजार मास्क
कोरबा के ईएसआईसी अस्पताल परिसर में प्रशासन के मार्गदर्शन में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल स्थापित करने और विभिन्न उपकरणों की उपलब्धता में भी बाल्को ने योगदान दिया है. इसके अलावा समुदाय में 10 हजार मास्क बांटा गया है. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स), रायपुर को उद्योग विभाग के समन्वयन में 1 हजार पीपीई किट, 5000 मास्क और 500 सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं कोरबा में दो कोरेंटाइन सेंटर, जिसमें एक होटल रेलक्सिन व होटल ग्रीन पार्क शामिल है, इसमें कुल 62 रूम की व्यवस्था है. मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रदेश के औद्योगिक संस्थानों के पहल की सराहना की है.