रायपुर: मोदी सरनेम वाले केस में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई. हालांकि तुरंत ही राहुल को बेल भी मिल गई. राहुल को मानहानि मामले में सजा सुनाए जाने को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोल दिया है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि "सबको पता है राहुल गांधी जी तानाशाह के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. गलत को गलत कहने का साहस दिखा रहे हैं. इस साहस से तानाशाह घबराया हुआ है. कभी ED, कभी पुलिस, कभी केस, कभी सजा से डराने में जुटा है. राहुल गांधी जी इस मामले में न्यायसंगत अपील दायर करेंगे. हम लड़ेंगे और जीतेंगे. "
-
मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- महात्मा गांधी
">मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 23, 2023
- महात्मा गांधीमेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 23, 2023
- महात्मा गांधी
-
सबको पता है
— Congress (@INCIndia) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राहुल गांधी जी तानाशाह के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। गलत को गलत कहने का साहस दिखा रहे हैं।
इस साहस से तानाशाह घबराया हुआ है। कभी ED, कभी पुलिस, कभी केस, कभी सजा से डराने में जुटा है।
राहुल गांधी जी इस मामले में न्यायसंगत अपील दायर करेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। pic.twitter.com/wdhA7nKCR7
">सबको पता है
— Congress (@INCIndia) March 23, 2023
राहुल गांधी जी तानाशाह के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। गलत को गलत कहने का साहस दिखा रहे हैं।
इस साहस से तानाशाह घबराया हुआ है। कभी ED, कभी पुलिस, कभी केस, कभी सजा से डराने में जुटा है।
राहुल गांधी जी इस मामले में न्यायसंगत अपील दायर करेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। pic.twitter.com/wdhA7nKCR7सबको पता है
— Congress (@INCIndia) March 23, 2023
राहुल गांधी जी तानाशाह के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। गलत को गलत कहने का साहस दिखा रहे हैं।
इस साहस से तानाशाह घबराया हुआ है। कभी ED, कभी पुलिस, कभी केस, कभी सजा से डराने में जुटा है।
राहुल गांधी जी इस मामले में न्यायसंगत अपील दायर करेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। pic.twitter.com/wdhA7nKCR7
Rahul Gandhi defamation Case : मानहानि मामले में राहुल को दो साल की सजा, जमानत पर रिहा
सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र पर हमला बोला. उन्होंने कहा " सबको दबाने की कोशिश की जा रही है. बीबीसी पर सेंट्रल एजेंसी का छापा पड़ा. ये एक उदाहरण है कि आप यदि हमारे खिलाफ लिखेंगे तो आपके ऑफिस में, आपके लोगों के यहां सेंट्रल एजेंसी भेजा जाएगा. मीडिया को भी दबाने की कोशिश है. राजनीतिक दल के लोगों पर किसी भी स्तर तक जाकर कार्रवाई की जा रही है."
-
कहाँ आसान होता है ‘न्याय’ के लिए लड़ना..
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमारे पौराणिक ग्रंथ अन्याय पर न्याय की जीत का संदेश हैं, वही जीवनमार्ग है.
देश की आज़ादी का संघर्ष भी उसी जीवनमार्ग से गुजरा है.
आदरणीय @RahulGandhi जी का जीवनमार्ग भी वही है.
तानाशाह सामने हैं तो क्या?
जो वंचित हैं वे सब तो साथ हैं.. pic.twitter.com/F1B05s6iTz
">कहाँ आसान होता है ‘न्याय’ के लिए लड़ना..
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 23, 2023
हमारे पौराणिक ग्रंथ अन्याय पर न्याय की जीत का संदेश हैं, वही जीवनमार्ग है.
देश की आज़ादी का संघर्ष भी उसी जीवनमार्ग से गुजरा है.
आदरणीय @RahulGandhi जी का जीवनमार्ग भी वही है.
तानाशाह सामने हैं तो क्या?
जो वंचित हैं वे सब तो साथ हैं.. pic.twitter.com/F1B05s6iTzकहाँ आसान होता है ‘न्याय’ के लिए लड़ना..
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 23, 2023
हमारे पौराणिक ग्रंथ अन्याय पर न्याय की जीत का संदेश हैं, वही जीवनमार्ग है.
देश की आज़ादी का संघर्ष भी उसी जीवनमार्ग से गुजरा है.
आदरणीय @RahulGandhi जी का जीवनमार्ग भी वही है.
तानाशाह सामने हैं तो क्या?
जो वंचित हैं वे सब तो साथ हैं.. pic.twitter.com/F1B05s6iTz
Rahul Gandhi दोषी ठहराए जाने के बाद बोले- 'सत्य और अहिंसा मेरा धर्म'
क्या है मामला: साल 2019 में कर्नाटक के कोलार में चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी पर कथित तौर पर मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी करने का आरोप लगा था. जिसके बाद काफी विवाद भी हुआ. इस टिप्पणी को लेकर गुजरात के भाजपा विधायक ने राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी.
Rahul Gandhi Convict: राहुल गांधी के खिलाफ क्या है मामला, जानें