रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मासिक रेडियो लोकवाणी का प्रसारण आज हुआ. इसका प्रसारण राज्य के सभी केंद्रों में सुबह 10 से हुआ. प्रसारण को रेडियो के एफएम चैनलों और टीवी के क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल पर सुना-देखा देखा गया.
इस बार लोकवाणी का विषय - नगरीय विकास का नया दौर था.