पंडित दीनदयाल ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि प्रजातंत्र में अपना पन होना जरूरी है. लोगों को लगना चाहिए अपनी सरकार है जो अब लोगों को लग भी रहा है.
इस कार्यक्रम में उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता कनक तिवारी और रेरा संचालक विवेक ढांड के साथ है कई अन्य पदाअधिकारी मौजूद रहे. सीएम ने सरकार की तारीफ की करते हुए कहा कि हमारे सरकार में किसी को डरने की जरूरत नहीं है. अब अधिकारी बेफिक्र होकर फोन में बातें करते हैं पहले उन्हें टैपिंग का डर सताता था.