ETV Bharat / state

Eid Mubarak सीएम भूपेश बघेल ने दी ईद की बधाई, छत्तीसगढ़ में ईद पर देर रात तक बाजारों में दिखी रौनक - Eid 2023

देशभर में ईद का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के मुस्मिल समाज के लोगों को ईद की बधाई दी. सीएम बघेल आज ईदगाह भाठा मैदान पहुंचेंगे और ईद उल फितर कार्यक्रम में शामिल होंगे. रायपुर में ईद को लेकर बाजारों में काफी रौनक देखने को मिली. देर रात तक लोग खरीदारी करते नजर आए. अच्छा व्यापार होने से व्यवसायी भी खुश नजर आए. Eid greetings

Eid greetings
भूपेश बघेल ने दी ईद की बधाई
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 7:31 AM IST

रायपुर: देशभर में ईद उल फितर का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. ईद के पहले चांद रात को रायपुर के बाजार में लोगों की भारी भीड़ नजर आई. ईद की खरीदारी करने के लिए लोग बड़ी संख्या में बाजार पहुंचे. एक तरह सेवाईयां और फेनी की दुकानों में भीड़ नजर आई तो कपड़े और दूसरे सामान लेने की भी होड़ मची रही.

80 से 530 रुपये किलो सेवई: ईद के मौके पर बाजारों में सेवाई की दुकानों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. बाजार में 80 रुपए प्रति किलो से लेकर 530 रुपए प्रति किलो तक सेवाईयों की बिक्री हुई. सेवाई विक्रेता शेख नईम ने बताया कि 150 रुपए से लेकर 400 रुपए किलो तक कि वैराइटी की सेवाई मौजूद है. इस बार बाजार बहुत अच्छा है. सेवाई विक्रेता युनूस ने बताया कि इस बार ईद को लेकर बाजार बहुत अच्छा है, सेवई 80 रुपए से लेकर 550 रुपए प्रति किलो कि रेंज में मौजदू है. सेवई की क्वॉलिटी के हिसाब से उसके अलग अलग दाम है. टाटा, राउलकेला, इलाहाबाद, और बनारस से सेवाईया और फेनी मंगाई गई है. चांद रात के दिन देर रात तक अच्छा व्यापार हुआ.

Eid Significance : आपसी भाईचारे का त्योहार है ईद, जानिए इसका महत्व और इतिहास

डॉयफ्रूटस की दुकानों में सामान्य व्यापार: ड्रायफ्रूटस विक्रेता दीपक राठौड़ ने बताया कि "इस बार बाजार में लोग सेवाईया तो खरीद रहे है.लेकिन महंगाई की वजह से ड्रायफ्रूट कम खरीद रहे है. पहले लोग आधा किलो और 1 किलो डॉयफ्रूट खरीदते थे, लेकिन इस बार लोग सौ -सौ ग्राम डॉयफ्रूट खरीद रहे है."

ड्राई फ्रूट्स और मावा के विक्रेता शुभम ने बताया" मार्केट में ग्राहकी अच्छी है. मेवा और डॉयफ्रूट की अच्छी बिक्री हो रही है. 300 रुपए किलो से शुरू होकर 1200 रुपए किलो चिरौंजी दाना बिक रहा है. इसके अलावा किशमिश 320 रुपए प्रति किलो, नारियल गोला 240 रुपए प्रति किलो, छुहारा 400 रुपए प्रति किलो, काजू 640 रुपए प्रतिकिलो, बादाम 640 रुपए प्रति किलो, हरा पिस्ता 2000 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.

Eid ul fitr 2023: ईद की खुशियों में मिठास घोलती है सेवई, फेनी की होती है खासी डिमांड

कपड़ा मार्केट फीका: रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी नईम खान ने बताया कि हर साल के मुकाबले इस बार रेडीमेड कपड़ों का बाजार ठंडा है. ऑनलाइन सेल का बाजार पर असर पड़ा है. दुकानें खाली है. लगभग पिछले 15 दिनों से ऐसा ही चल रहा है.

जूते चप्पल की दुकानों में व्यापार अच्छा: जूते चप्पल के विक्रेता मोहम्मद मुकद्दस ने बताया "पिछले 2 सालों की बात की जाए तो इस बार बाजार अच्छा है. कोरोना के कारण पिछले साल कुछ खास मार्केटिंग नहीं हुई. लेकिन इस बार व्यापार में तेजी है.

रायपुर: देशभर में ईद उल फितर का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. ईद के पहले चांद रात को रायपुर के बाजार में लोगों की भारी भीड़ नजर आई. ईद की खरीदारी करने के लिए लोग बड़ी संख्या में बाजार पहुंचे. एक तरह सेवाईयां और फेनी की दुकानों में भीड़ नजर आई तो कपड़े और दूसरे सामान लेने की भी होड़ मची रही.

80 से 530 रुपये किलो सेवई: ईद के मौके पर बाजारों में सेवाई की दुकानों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. बाजार में 80 रुपए प्रति किलो से लेकर 530 रुपए प्रति किलो तक सेवाईयों की बिक्री हुई. सेवाई विक्रेता शेख नईम ने बताया कि 150 रुपए से लेकर 400 रुपए किलो तक कि वैराइटी की सेवाई मौजूद है. इस बार बाजार बहुत अच्छा है. सेवाई विक्रेता युनूस ने बताया कि इस बार ईद को लेकर बाजार बहुत अच्छा है, सेवई 80 रुपए से लेकर 550 रुपए प्रति किलो कि रेंज में मौजदू है. सेवई की क्वॉलिटी के हिसाब से उसके अलग अलग दाम है. टाटा, राउलकेला, इलाहाबाद, और बनारस से सेवाईया और फेनी मंगाई गई है. चांद रात के दिन देर रात तक अच्छा व्यापार हुआ.

Eid Significance : आपसी भाईचारे का त्योहार है ईद, जानिए इसका महत्व और इतिहास

डॉयफ्रूटस की दुकानों में सामान्य व्यापार: ड्रायफ्रूटस विक्रेता दीपक राठौड़ ने बताया कि "इस बार बाजार में लोग सेवाईया तो खरीद रहे है.लेकिन महंगाई की वजह से ड्रायफ्रूट कम खरीद रहे है. पहले लोग आधा किलो और 1 किलो डॉयफ्रूट खरीदते थे, लेकिन इस बार लोग सौ -सौ ग्राम डॉयफ्रूट खरीद रहे है."

ड्राई फ्रूट्स और मावा के विक्रेता शुभम ने बताया" मार्केट में ग्राहकी अच्छी है. मेवा और डॉयफ्रूट की अच्छी बिक्री हो रही है. 300 रुपए किलो से शुरू होकर 1200 रुपए किलो चिरौंजी दाना बिक रहा है. इसके अलावा किशमिश 320 रुपए प्रति किलो, नारियल गोला 240 रुपए प्रति किलो, छुहारा 400 रुपए प्रति किलो, काजू 640 रुपए प्रतिकिलो, बादाम 640 रुपए प्रति किलो, हरा पिस्ता 2000 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.

Eid ul fitr 2023: ईद की खुशियों में मिठास घोलती है सेवई, फेनी की होती है खासी डिमांड

कपड़ा मार्केट फीका: रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी नईम खान ने बताया कि हर साल के मुकाबले इस बार रेडीमेड कपड़ों का बाजार ठंडा है. ऑनलाइन सेल का बाजार पर असर पड़ा है. दुकानें खाली है. लगभग पिछले 15 दिनों से ऐसा ही चल रहा है.

जूते चप्पल की दुकानों में व्यापार अच्छा: जूते चप्पल के विक्रेता मोहम्मद मुकद्दस ने बताया "पिछले 2 सालों की बात की जाए तो इस बार बाजार अच्छा है. कोरोना के कारण पिछले साल कुछ खास मार्केटिंग नहीं हुई. लेकिन इस बार व्यापार में तेजी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.