बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल का मानना है कि गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में सतनामी समाज से योग्य व्यक्ति को कुलपति नियुक्त किया जाना चाहिए. नन्द कुमार बघेल ने मतदाता जागृति मंच के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पर शामिल होने सेंट्रल यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी का नाम भले ही बाबा गुरु घासीदास के नाम से किया गया है. समाज के लोगों को अब तक उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है. स्थापना काल से आज तक बाहरी व्यक्ति ही कुलपति से लेकर अन्य उच्च पदों पर विराजमान रहे हैं.
यह भी पढ़ें: डॉ रमन सिंह तीन दिवसीय बिलासपुर प्रवास पर, भूपेश सरकार पर बरसे पूर्व सीएम
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अच्छा काम कर रही है जो किसानों की सरकार है और प्रदेश में फिर एक बार कांग्रेस की सरकार बनेगी. गुजरात चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में हुई चूक के चलते पार्टी को हार झेलनी पड़ी है. आगामी योजना के बारे में उन्होंने बताया कि उन्हें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बुलावा आया है. जिनसे मिलकर यादव और कुर्मी मतदाताओं को एकजुट करने के विषय पर चर्चा की जानी है. इस पत्र वार्ता से पहले मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल ने सतनामी समाज से कुलपति होने जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लेकर टिप्पणी की. नंदकुमार बघेल ने कहा कि "मोहन भागवत को रूस चले जाना चाहिए, क्योंकि रूस में सेनापति की आवश्यकता है. साथ ही वहां से आए सभी ब्राह्मणों को रूठ जाना चाहिए वहां उनकी आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने संविधान में लिखी बातों को कहते हुए आरक्षण के मुद्दे पर भी चर्चा की.