दरभंगा: बिहार में 7 नवंबर को होने वाले तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. सभी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता लगातार जनसभा कर रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने आज दरभंगा में महागठबंधन के लिए चुनाव प्रचार किया.
कांग्रेस के पक्ष में मांगे वोट
चुनाव प्रचार के लिए दरभंगा पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने जाले विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित किया और कांग्रेस उम्मीदवार मशकूर उस्मानी के पक्ष में वोट की अपील की.
सभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बिहार में यदि हमारी सरकार बनी तो 2500 रुपए प्रति क्विंंटल की दर से धान की खरीद की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसलिए डबलइंजन की सरकार को बदलकर युवाओं के हाथ में बागडोर सौंपे
10 नवंबर को वोटों की गिनती
बता दें कि जिले की जाले विधानसभा सीट सहित कुल 78 सीटों पर तीसरे चरण यानी 7 नवंबर को मतदान होना हैं. पहले और दूसरे चरण का चुनाव हो चुका है. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.