ETV Bharat / state

स्वस्थ होंगे बच्चे तो मजबूत बनेगा छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री - कुपोषण से स्वस्थ हुए बच्चे

आज से छत्तीसगढ़ में वजन त्योहार मनाया जा रहा है. वजन त्योहार में 1 लाख 61 हजार 20 बच्चों के वजन और ऊंचाई का माप लिया जाएगा. कार्यक्रम 7 से 16 जुलाई तक आंगनबाड़ियों में मनाया जा रहा है. मौके पर सीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं लाभार्थियों से बात की.

ceremony of vajan tauhaar
वजन त्योहार
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 5:12 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से प्रदेशव्यापी वजन त्योहार का वर्चुअल शुभांरभ किया. वजन त्योहार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 7 से 16 जुलाई तक आंगनबाड़ियों में मनाया जा रहा है. मौके पर मुख्यमंत्री के सामने बच्चों का वजन भी लिया गया.

बघेल ने कहा कि अगर प्रदेश के बच्चे मजबूत होंगे, ताकतवर बनेंगे, हमारी बेटियों में खून की कमी दूर होगी तो निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ मजबूत बनेगा. मुख्यमंत्री ने 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का अनिवार्य रूप से वजन कराकर उनके सुपोषण स्तर का मूल्यांकन कराने और किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन जांच की अपील की है.

मुख्यमंत्री बघेल रायपुर जिले के धरसींवा विकासखंड स्थित बिरगांव और दुर्ग जिले के पाटन स्थित गांव अटारी में आयोजित वजन त्योहार कार्यक्रम में बच्चों की माताओं से आंगनबाड़ी में मिलने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी ली. इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव रीना बाबा साहब कंगाले, संचालक समाज कल्याण पी. दयानंद, संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग दिव्या मिश्रा उपस्थित रहीं.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सीएम ने की बात

मुख्यमंत्री बघेल ने धरसीवां विकासखंड की बिरगांव में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलू परगनिहा से भी चर्चा की. मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से उनका अनुभव और कुपोषण की स्थिति के बारे में जानकारी लिए जाने पर उन्होंने बताया कि पहले उनके आंगनबाड़ी केंद्र में 7 मध्यम कुपोषित बच्चे थे, जिनमें से 5 बच्चे अब सामान्य हो चुके हैं. 2 बच्चे अभी भी मध्यम कुपोषित हैं. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना का लाभ देने के साथ रेडी टू ईट की सामग्री और गरम भोजन दिया जाता है.

लॉकडाउन में मिड-डे मील और सूखे राशन पर लगा ग्रहण, कुपोषण की तरफ बढ़ रहे नौनिहाल!

बच्चों की मां से सीएम ने की बात

कुपोषित बच्चों के घरों में जाकर उनके पालकों को बच्चों के खानपान से संबंधित समझाइश भी दी जाती है. चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री बघेल कुपोषण से स्वस्थ हुए बच्चे की मां संगीता साहू से भी रूबरू हुए. मुख्यमंत्री द्वारा योजना से मिले लाभ की जानकारी लेने पर साहू ने बताया कि कुपोषण के कारण उनके बच्चे का वजन काफी कम था, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा रेडी टू ईट की सामग्री और उसके उपयोग के बारे में जानकारी मिलने से वह सामान्य हो चुका है. मुख्यमंत्री बघेल ने योजना से लाभान्वित सभी माताओं और बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने महिलाओं से उनसे इस योजना का अपने स्तर पर अधिक से अधिक प्रचार करने की बात कही.

SPECIAL: आंगनबाड़ी केंद्रों में दूध की सप्लाई बंद, कैसे होगा कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ ?

1 लाख बच्चों का होगा वजन

बिरगांव में उपस्थित विधायक सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं बेहतर काम कर रही हैं. वजन त्योहार में 1 लाख 61 हजार 20 बच्चों के वजन और ऊंचाई का माप लिया जाएगा. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि महिला बाल विकास विभाग के साथ सभी जनप्रतिनिधि वजन त्योहार एवं कुपोषण मुक्ति के अभियान को सफल बनाने जुटे हुए हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से प्रदेशव्यापी वजन त्योहार का वर्चुअल शुभांरभ किया. वजन त्योहार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 7 से 16 जुलाई तक आंगनबाड़ियों में मनाया जा रहा है. मौके पर मुख्यमंत्री के सामने बच्चों का वजन भी लिया गया.

बघेल ने कहा कि अगर प्रदेश के बच्चे मजबूत होंगे, ताकतवर बनेंगे, हमारी बेटियों में खून की कमी दूर होगी तो निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ मजबूत बनेगा. मुख्यमंत्री ने 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का अनिवार्य रूप से वजन कराकर उनके सुपोषण स्तर का मूल्यांकन कराने और किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन जांच की अपील की है.

मुख्यमंत्री बघेल रायपुर जिले के धरसींवा विकासखंड स्थित बिरगांव और दुर्ग जिले के पाटन स्थित गांव अटारी में आयोजित वजन त्योहार कार्यक्रम में बच्चों की माताओं से आंगनबाड़ी में मिलने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी ली. इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव रीना बाबा साहब कंगाले, संचालक समाज कल्याण पी. दयानंद, संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग दिव्या मिश्रा उपस्थित रहीं.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सीएम ने की बात

मुख्यमंत्री बघेल ने धरसीवां विकासखंड की बिरगांव में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलू परगनिहा से भी चर्चा की. मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से उनका अनुभव और कुपोषण की स्थिति के बारे में जानकारी लिए जाने पर उन्होंने बताया कि पहले उनके आंगनबाड़ी केंद्र में 7 मध्यम कुपोषित बच्चे थे, जिनमें से 5 बच्चे अब सामान्य हो चुके हैं. 2 बच्चे अभी भी मध्यम कुपोषित हैं. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना का लाभ देने के साथ रेडी टू ईट की सामग्री और गरम भोजन दिया जाता है.

लॉकडाउन में मिड-डे मील और सूखे राशन पर लगा ग्रहण, कुपोषण की तरफ बढ़ रहे नौनिहाल!

बच्चों की मां से सीएम ने की बात

कुपोषित बच्चों के घरों में जाकर उनके पालकों को बच्चों के खानपान से संबंधित समझाइश भी दी जाती है. चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री बघेल कुपोषण से स्वस्थ हुए बच्चे की मां संगीता साहू से भी रूबरू हुए. मुख्यमंत्री द्वारा योजना से मिले लाभ की जानकारी लेने पर साहू ने बताया कि कुपोषण के कारण उनके बच्चे का वजन काफी कम था, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा रेडी टू ईट की सामग्री और उसके उपयोग के बारे में जानकारी मिलने से वह सामान्य हो चुका है. मुख्यमंत्री बघेल ने योजना से लाभान्वित सभी माताओं और बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने महिलाओं से उनसे इस योजना का अपने स्तर पर अधिक से अधिक प्रचार करने की बात कही.

SPECIAL: आंगनबाड़ी केंद्रों में दूध की सप्लाई बंद, कैसे होगा कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ ?

1 लाख बच्चों का होगा वजन

बिरगांव में उपस्थित विधायक सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं बेहतर काम कर रही हैं. वजन त्योहार में 1 लाख 61 हजार 20 बच्चों के वजन और ऊंचाई का माप लिया जाएगा. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि महिला बाल विकास विभाग के साथ सभी जनप्रतिनिधि वजन त्योहार एवं कुपोषण मुक्ति के अभियान को सफल बनाने जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.