ETV Bharat / state

पटना में भाजपा पर गरजे भूपेश, कहा- गरीबों की नहीं उद्योगपतियों की है मोदी सरकार - उद्योगपतियों की सरकार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पटना में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की नहीं, उद्योगपति घरानों की मदद करने में लगी है.

पटना में भाजपा पर गरजे भूपेश
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 8:18 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 9:41 PM IST

पटना : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में पटना पहुंचे. यहां केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की नहीं, उद्योगपति घरानों की मदद करने में लगी है इसलिए रिजर्व बैंक से लोन ली है.

पटना में भाजपा पर गरजे भूपेश

बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की सरकार ने रिजर्व बैंक से 1 लाख 76 हजार करोड़ निकालकर उद्योगपतियों के जिलों में डालने की बात कही, लेकिन यह पैसा किसी आम आदमी, मजदूर या किसानों के हित में नहीं बल्कि उद्योगपति घरानों को मदद करने के लिए निकाला गया है. इसका परिणाम देश में छाई आर्थिक मंदी है, लेकिन छत्तीसगढ़ में इसका कोई असर नहीं है.

भाजपा सांसदों की स्वागत तक नहीं किए लोग
इस दौरान बघेल ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि एक समय में 4 लाख 5 लाख वोटों से जीतने वाले पर देश में चर्चा हुआ करता था, लेकिन बीते लोकसभा चुनाव में 5 लाख वोटों से जीतने वालों की तो छोड़िए 7 लाख वोटों से जीतने वालों पर भी चर्चा नहीं हो रही है. छत्तीसगढ़ में भाजपा सांसद 5-5 लाख वोटों से जीते हैं, लेकिन हवाई अड्डे पर 50 लोग भी स्वागत के लिए मौजूद नहीं थे.

प्रदेश में 82% आरक्षण किया गया लागू
भूपेश ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आरक्षण में किए गए संशोधन की चर्चा की. उन्होंने बताया कि पहले अनुसूचित-जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग को उनकी जनसंख्या के अनुपात में कम आरक्षण दिया जाता था, लेकिन वर्तमान में अनुसूचित-जाति, जनजाति अत्यंत पिछड़ा पिछड़ा और सामान्य गरीब को मिलाकर कुल 82% आरक्षण लागू किया गया है.

बुराई के खिलाफ सड़कों पर उतरें: बघेल
इस दौरान बघेल ने बिहार की धरती को क्रांतिकारी भूमि बताया. उन्होंने कहा कि देश से बड़ा बदलाव का नेतृत्व हमेशा से बिहार करते आया है. इस बार भी देश की जनता से जो बड़ी चूक हुई है, उसको सुधारने में भी बिहार की बहुत बड़ी भूमिका होगी. राज्य के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आपको सरकार से सवाल पूछना चाहिए. बुराई के खिलाफ झंडा बुलंद कर सड़कों पर उतरना चाहिए.

पटना : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में पटना पहुंचे. यहां केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की नहीं, उद्योगपति घरानों की मदद करने में लगी है इसलिए रिजर्व बैंक से लोन ली है.

पटना में भाजपा पर गरजे भूपेश

बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की सरकार ने रिजर्व बैंक से 1 लाख 76 हजार करोड़ निकालकर उद्योगपतियों के जिलों में डालने की बात कही, लेकिन यह पैसा किसी आम आदमी, मजदूर या किसानों के हित में नहीं बल्कि उद्योगपति घरानों को मदद करने के लिए निकाला गया है. इसका परिणाम देश में छाई आर्थिक मंदी है, लेकिन छत्तीसगढ़ में इसका कोई असर नहीं है.

भाजपा सांसदों की स्वागत तक नहीं किए लोग
इस दौरान बघेल ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि एक समय में 4 लाख 5 लाख वोटों से जीतने वाले पर देश में चर्चा हुआ करता था, लेकिन बीते लोकसभा चुनाव में 5 लाख वोटों से जीतने वालों की तो छोड़िए 7 लाख वोटों से जीतने वालों पर भी चर्चा नहीं हो रही है. छत्तीसगढ़ में भाजपा सांसद 5-5 लाख वोटों से जीते हैं, लेकिन हवाई अड्डे पर 50 लोग भी स्वागत के लिए मौजूद नहीं थे.

प्रदेश में 82% आरक्षण किया गया लागू
भूपेश ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आरक्षण में किए गए संशोधन की चर्चा की. उन्होंने बताया कि पहले अनुसूचित-जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग को उनकी जनसंख्या के अनुपात में कम आरक्षण दिया जाता था, लेकिन वर्तमान में अनुसूचित-जाति, जनजाति अत्यंत पिछड़ा पिछड़ा और सामान्य गरीब को मिलाकर कुल 82% आरक्षण लागू किया गया है.

बुराई के खिलाफ सड़कों पर उतरें: बघेल
इस दौरान बघेल ने बिहार की धरती को क्रांतिकारी भूमि बताया. उन्होंने कहा कि देश से बड़ा बदलाव का नेतृत्व हमेशा से बिहार करते आया है. इस बार भी देश की जनता से जो बड़ी चूक हुई है, उसको सुधारने में भी बिहार की बहुत बड़ी भूमिका होगी. राज्य के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आपको सरकार से सवाल पूछना चाहिए. बुराई के खिलाफ झंडा बुलंद कर सड़कों पर उतरना चाहिए.

Intro:दूसरों के मुद्दों पर वोट करने के बाद देश की जनता छला हुआ महसूस कर रही है। आपको अपना मुद्दा खुद चुनना होगा। अपनी समस्याओं और परेशानियों की बात पर वोट करना चाहिए। पिछले चुनाव में देश की जनता दूसरों के गीत में राग अलाप। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन बयानों से केंद्र में बैठी भाजपा सरकार पर सीधा हमला किया।

उन्होंने कहा कि एक समय में 4 लाख या 5 लाख वोटों से जीतने पर देश में चर्चा हुआ करता था। यह रिकार्ड पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव या रामविलास पासवान के नाम है । लेकिन बीते लोकसभा चुनाव में 4 लाख और 5 लाख वोटों से जीतने वालों की तो छोड़िए 6 लाख और 7 लाख वोटों से जीतने वालों पर भी चर्चा नहीं हो रही है। बघेल ने कहां की इतनी बड़ी जीत होने के बावजूद देश में खामोशी क्यों है शायद जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। वे बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन के मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे थे।


Body:उन्होंने कहा हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में भी भाजपा के सांसद 5 - 5 लाख वोटों से जीते लेकिन हवाई अड्डे पर 50 लोग भी स्वागत के लिए मौजूद नहीं थे।
उन्होंने केंद्र की सरकार के द्वारा रिजर्व बैंक से 1 लाख 76 हजार करोड़ निकालकर उद्योगपतियों के जिलों में डालने की बात कही। कहां यह पैसा किसी आम आदमी, मजदूर या किसानो के हित में नहीं बल्कि उद्योगपतियों घरानों को मदद करने के लिए निकाला गया है। इसका परिणाम देश में छाई आर्थिक मंदी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में आर्थिक मंदी फैली हुई है लेकिन हमारे राज्य में इसका कोई असर नहीं है।


Conclusion:भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आरक्षण में किये गये संशोधन की चर्चा की। उन्होंने बताया कि पहले अनुसूचित - जाति , जनजाति और पिछड़ा वर्ग को उनकी जनसंख्या के अनुपात में कम आरक्षण दिया जाता था। लेकिन वर्तमान में अनुसूचित - जाति, जनजाति अत्यंत पिछड़ा पिछड़ा और सामान्य गरीब को मिलाकर कुल 82% आरक्षण लागू किया गया।
बघेल ने बिहार की धरती को क्रांतिकारी भूमि बताया। उन्होंने कहा कि देश से बड़ा बदलाव का नेतृत्व हमेशा से बिहार करता आया है। इस बार भी देश की जनता से जो बड़ी चूक हुई है उसको सुधारने में भी बिहार का बहुत बड़ी भूमिका होगी। राज्य के युवाओं से आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि आपको सरकार से सवाल पूछना चाहिए। बुराई के खिलाफ झंडा बुलंद कर सड़कों पर उतरना चाहिए।
Last Updated : Sep 26, 2019, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.